You are on page 1of 9

कं प्यूटर का परिचय

(Introduction to Computers)
कं प्यूटर क्या है- What is Computer?
कं प्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार

Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use के वल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट

बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा

है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है--Computer के वल वह काम करता है जो

हम उसे करने का कहते हैं यानी के वल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता

नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।

कं प्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कं प्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कै से कार्य करना है उसकी

जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कं प्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कं प्यूटर को ठीक प्रकार से

चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
कम्प्यूटर का जनक कौन है –
कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है,  चार्ल्स बैबेज जन्म लंदन में हुआ था वहां की आधिकारिक भाषा

अंग्रेजी है तो अंग्रेजी से ही कोई शब्द क्यों नहीं लिया गया इसकी वजह यह है कि जो अंग्रेजी भाषा है उसके   तकनीकी शब्द खासतौर पर प्राचीन ग्रीक भाषा

और लैटिन भाषा पर आधारित है इसलिए कं प्यूटर शब्द के लिए यानी एक ऐसी मशीन के लिए जो गणना करती है उसके लिए लैटिन भाषा के शब्द कं प्यूट

(Comput)  को लिया गया 

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
कं प्यूटर का फु ल फॉर्म (Full form of Computer) –
सी - आम तौर पर ओ – संचालित एम – मशीन पी- विशेष रूप से यू- प्रयुक्त टी – तकनीकी ई – शैक्षणिक आर – अनुसंधान

कं प्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

C – Commonly, O – Operated, M – Machine, P- Particularly, U- Used, T – Technical, E –


Educational, R – Research

Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research.

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
कं प्यूटर के भागों का नाम – Computer parts Name –
 प्रोसेसर – Micro Processor.
 मदर बोर्ड – Mother Board.
 मेमोरी – Memory.
 हार्ड डिस्क – Hard Disk Drive.
 मॉडेम – Modem.

 साउंड कार्ड – Sound Card.


 मॉनिटर – Monitor.
 की-बोर्ड माउस – Keyboard/Mouse.

 Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है-


• सॉफ्टवेयर
• हार्डवेयर

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
सॉफ्टवेयर Software –
सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम के वल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण

Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम

वैसा Software । Software को बडी बडी कं पनियों में यूजर की जरूरत को ध्‍यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं,

इसमें से कु छ free में उपलब्‍ध होते है तथा कु छ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्‍बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या

कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्‍लेयर का यूज करते है।

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
हार्डवेयर Hardware–
हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छू कर देखा जा

सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है तथा Computer इन्‍ही हार्डवेयर भागों से Computer

की क्षमता का निर्धारण किया जाता है आजकल कु छ Software को Computer में चलाने के लिये निर्धारित Hardware की आवश्‍यकता होती है।

यदि Software के अनुसार Computer में हार्डवेयर नहीं है तो Software को Computer में चलाया नहीं जा सकता है -

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
आउटपुट डिवाइस (Output Device)–
आपके द्वारा दी गयी कं माड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कं प्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस
या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कं प्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o
devices कहलाती है –
 मोनीटर
 स्पीकर
 प्रिन्टर
 प्रोजेक्टर
 हेडफोन
 प्रिंटर -
 प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)
इनपुट डिवाइस (Input Device)–
इनपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस इस होती हैं जिनसे कं प्यूटर में डेटा और कमांड स्‍टोर या एंटर कराया जा सकता है इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को
बायनरी में कन्वर्ट कर देती है आईये जानते है इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में –
आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है जिसकी मदद से आप कं प्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें
डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कु छ डिवाइसेस आपका माउस है लाइट पेन है ग्राफिक टैबलेट है जॉय स्टिक है ट्रैकबॉल है और टच स्क्रीन है यह सभी डिवाइस इस
यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है आजकल
तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है के वल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप
कर सकते हैं यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कमाण्‍ड इनपुट करा सकते हैं।
 माऊस
 की-बोर्ड
 स्के नर
 डी.वी.डी.ड्रार्इव
 पेनड्रार्इव
 कार्डरीडर
 माइक्रोफोन

www.diginto.org +91-97-8366-5598
कं प्यूटर का परिचय
(Introduction to Computers)

Thank You!
www.diginto.org +91-97-8366-5598

You might also like