You are on page 1of 13

मोबाइल हमारा साथी

"मोबाइल न के वल नया डिजिटल हब बन रहा


है,बल्कि भौतिक दुनिया के लिए पुल भी बन रहा है।
- थॉमस ह्युसन , फॉरेस्टर रिसर्च उपाध्यक्ष
महामारी में मोबाइल बना साथी
• महामारी के वक्त लॉकडाउन के कारन
सभी को अपने काम के लिये मोबाइल
पर निर्धारित रहना पडा था |

• उस वक्त मोबाइल एक तरह से


बच्चों के लिये शिक्षक के रुप हो गया
था | पुरे दो साल सभी छात्र मोबाइल
के माध्यम से सीखे ।

• व्यावसायिक लोग भी घर बैठे काम कर


के लिये मोबाइल, संगणक जैसे उपकरणो
का इस्तेमाल करते थे।
संक्षिप्त परिचय
• पहले तार- रहित फोन का आविष्कर

• ' मार्टिन कू पर ' नाम के अमेरिकी इन्जीनियर से 3 अप्रैल 1973 में किया गया
था |

• उस फोन का नाम ' मोटोरोला

• दृद्यन्येट 800× ' ऐसा था ।

• जो फोन हम आज इस्तेमाल करते है ( स्मार्ट फ़ोन ) उसका आविष्कार


आय.बी. एम. के रॉब स्मिथ नाम के वैज्ञानिक ने 1992 में किया था ।

3
क्या है मोबाइल?
• मोबाइल यह एक ऐसी तकनीक है
जो उपयोगकर्ता के साथ रहती है
। इसमे पोर्टेबल दो तरफी संचार
यंत्र , कं प्यूटिंग यंत्र और उन्हे
जोडने वाली नेट्वर्कींग तकनीक
होती है ।

• उनके भितर मिनी रेडीयो है ,


रेडीयो सिग्नल की लेन-देन होती
है । नेटवर्क को कई क्षेत्रों में
विभाजित किया गया है ( सेल ) ।
हर सेल में मौजूद एंटिना रेडियो
स्टेशन की तरह ही सिग्नल
प्रसरित करता है ।
मोबाइल के दैनिक
उपयोग
• दैनिक जीवन में हम सभी का मोबाइल एक
समान्य साथी है ।
• दिन में से कई कामों के लिये मोबाइल की मदद
लेते है ।
• 1) अलार्म
• 2) इ-पेमेंट
• 3) संवाद ( कॉल )
• 4) इ-मेल आदि.
मोबाइल ने बदली हमारी जीवन शैली
खाली समय का सदुपयोग
• दिन में मिले कु छ खाली पलों का भी हम योग्य जगह उपयोग
किया जा सकता है ।
• मोबाइल के माध्यम से हम घर बैठे कई कलाओं के बारे में
जानकारी पाने के लिये समर्थ है ।
• 1) पाककला
• 2) चित्रकला
• 3) हस्तकला
• आदि कोर्स
मनोरंजन
• पुराने जमाने में टी.वी. के अलावा और कोई
माध्यम ना होने की वजह से उसी से मनोरंजन
किया जाता था । पर आज वह जमाना नहीं रहा ।
आज टी.वी. कार्यक्रमों के माध्यम से भी कई
अधिप्रचार ( propaganda )
फै लाए जाते है जो लोगों को कभी-कभी गलत
सुचित करते है।
• मोबाइल के इ-एप्स की वजह से अब मोबाइल पे
भी मनोरंजन संभव है। इसी वजह से लोगों के
लिये मोबाइल मनोरंजन का दुसरा माध्यम बन
चुका है।
इ-पेमेंट
• मोबाइल से हमे इ-पेमेंट की सुविधा प्राप्त
होती है ।
• आज के जमाने में बड़ी रकम जेब में
रखकर
• घूमना असुरक्षित हो गया है। इस मुसीबत
पर उपाय इ-पेमेंट है ।
• मोबाइल हमेशा जेब में होने के कारन
•इस किसी आपातकालीन परिस्थिति में
काम आता है।
मोबाइल : छात्रों का साथी
• (1) ऑनलाइन जानकारी,
• (2) मल्टीमीडिया तकनीकी शिक्षा,
• (3) ई-लाइब्रेरी,
• (4) ई-शिक्षण,
• (5) ई-अनुवर्ग(E- tutorial)
• (6) ई-पत्रिक,
• (7) MOOC व MOODLE

अतः स्मार्ट मोबाइल ऐसा माध्यम जिसे प्रयोग कर अपने


शिक्षण कार्य को जारी रख सकते हैं।
मोबाइल फोन से संभवित हानियॉ
मोबाइल फोन के नुकसान
• 1) समय बर्बाद करना
• 2) हमें गैर-संचारी बनाना
• 3) गोपनीयता की हानि
• 4) धन का अपव्यय
• 5) दुर्घटना की संभावना
• 6) साइबर-क्राइम का खतरा
• 7) नोमोफोबिया
निष्कर्ष

मोबाइल फोन के अनेकों लाभ है। आधुनिकता के सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।एक मोबाइल
फोन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकता है। उपयोगकर्ता इसका उपयोग किस
आधार पर करता है, इस बात पर निर्भर करता है। चूँकि मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न
हिस्सा बन गए हैं। अपने बेहतर जीवन के लिए अनुचित तरीके से उपयोग करने के बजाय इसे
सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए और इसे जीवन उपयोगी बनाना चाहिए।
धन्यवाद
“किसी कार्य को सफल बनाने के
लिये इच्छा जरुरी
है,कौशल्य नहीं ।”

You might also like