You are on page 1of 25

मापने में त्रुटि

मापने में त्रुटि (Measurement Error) कै से होती है?

• इसे अवलोकन की त्रुटि (Observational Error) भी कहते हैं


• किसी भी लम्बाई, चौड़ाई या ऊं चाई की मापी हुई मात्रा और सही मात्रा में जो अंतर होता है
उसे मापने में त्रुटि कहते हैं
• त्रुटि कोई गलती (Mistake) नहीं होती है, बल्कि यह सही तरीके का पालन न करने से
होती है
• मापने के काम में फर्क आना उसका एक अभिन्न अंग है
मापने में त्रुटि दो प्रकार से होती है?

• अनियमित त्रुटि (Random Error)


• व्यवस्थित त्रुटि (Systematic Error)
अनियमित त्रुटि (Random Error)
• एक ही पीस के एक ही साईज को कई बार मापने से सभी रीडिंगों में फर्क आता है
• सभी मापी हुई रीडिंगें परस्पर विरोधी (Inconsistent) होती हैं
• यह उन कारणों से होता है जो कं ट्रोल से बाहर हैं
• यह मापने के यन्त्र में हमेश रहती है
• रीडिंगों में उतार चढ़ाव रहता है
• कई रीडिंगों के बीच तुलना करके इसका अंदाजा लगाया जा सकता है
• कई रीडिंगों का औसत (Average) निकाल कर इसे कम किया जा सकता है
अनियमित त्रुटि के कारण
पार्ट में: आकृ ति, मापने की जगह, लाइनें, टेपर, एक जैसा सैंपल न होना
अनियमित त्रुटि के कारण
मापने के यंत्र में : रिपेयर करवाने की जरूरत है; घिसा हुआ है, यंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है
या अगर कोई फिक्सचर है तो वह खराब है, क्वालिटी ठीक नहीं है या कोई पुर्जा खराब है
अनियमित त्रुटि के कारण
सेटिंग करने वाले मास्टर की क्वालिटी खराब है, सेटिंग मास्टर घिसा हुआ है या गलत ग्रेड का है
अनियमित त्रुटि के कारण
तरीके के कारण : सेटिंग ठीक से नहीं हुई है, मापने की तकनीक सही नहीं है, जीरो ठेक से नहीं
हुआ है, पकड़ने का तरीका गलत है, क्लैं प करने का तरीका गलत है
अनियमित त्रुटि के कारण
मापने वाले व्यक्ति के कारण : तकनीक सही नही है, सही जगह पर नही लगा रहा है, ट्रेनिंग नही
मिली है, रीडिंग जान कर गलत कर रहा है, थकावट, महसूस सही न करना
अनियमित त्रुटि के कारण
वातावरण सही न होना : तापमान, नमी, वाइब्रेशन, रौशनी, सफाई
आटोमेटिक सिस्टम में मौसम बदलने से
अनियमित त्रुटि के कारण
इंस्ट्रू मेंट का डिजाईन मजबूत नही है

गेज या इंस्ट्रू मेंट पर जोर डाल कर उसे लच्काया जा सकता है


अनियमित त्रुटि के कारण
किसी जगह पर गलत गेज का इस्तेमाल करना
अनियमित त्रुटि के कारण
पार्ट का साइज़ बहुत छोटा या बहुत बड़ा है, अलग अलग जगह से देखने पर अलग अलग रीडिंग
दिखती है
व्यवस्थित त्रुटि (Systematic Error)
• मापी गयी रीडिंग, सही रीडिंग से अलग होती है और
• दोनों के बीच का फर्क एक जितना ही होता है
• व्यवस्थित त्रुटि का अंदाजा लगाया जा सकता है
• अगर व्यवस्थित त्रुटि का कारण पता लग जाये, तो इसे दूर किया जा सकता है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● इन्स्ट्रू मेंट या गेज को कै लिब्रेशन करने की जरूरत है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● कै लिब्रेशन सही नही है या सेटिंग सही नही की गयी है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● इंस्ट्रू मेंट गेज या उससे सम्बन्धित कोई फिक्सचर घिसा हुआ है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● मास्टर घिसा हुआ या खराब है या मास्टर में त्रुटि है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
मापने के यंत्र का डिजाईन ठीक नही है
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● गलत चीज माप रहें हैं
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● गेज या पार्ट टेढ़ा मेढ़ा है
अनियमित त्रुटि के कारण
वातावरण सही न होना : तापमान, नमी, वाइब्रेशन, रौशनी, सफाई (एक जैसा)
व्यवस्थित त्रुटि के कारण
● चेक करने वाले का तरीका गलत है
Question & Answer

27
28

You might also like