You are on page 1of 2

कृष्ण कभी योग प्राणायाम करते है क्या

बताये?

*श्रील विश्वनाथ चक्रवर्ती ठाकुर जी वर्णन करते है*

एक बार श्री कृष्ण अपने सखाओ के साथ पावन सरोवर पर स्नान के लिए गए
कृष्ण के मन मे आया श्री राधा रानी से कैसे मिला जाये
क्या उपाय किया जाये

घाट के दूसरी तरफ श्रीमती राधिका सखीयों सहित स्नान के लिए गयी

वो अपने सखयो से बोले आज तुम सबको मैं एक विशेष योग प्राणायाम सिखाता हूँ

सभी सखा बड़े ही भोले थे


बोले सिखाओ

आज हम अपनी नाक पकड़ कर कुंड के पानी के नीचे रहने का योग कला सीखते है
कि कौन कितनी देर तक पानी मे रह सकता है

भगवान कृष्ण को एक युक्ति सूझी

जो जितनी देर तक पानी मे रहेगा वही विजेता होगा और सभी लोग उसे अपना स्वामी मानेगे

सभी सखा बोले मंजूर है

सभी सखायों ने नाक पकड़ कर कृष्ण के साथ पानी मे डु बकी लगाई

कृष्ण थोड़ी देर में पानी से निकल कर देखा कि सभी सखायो ने डु बकी लगा ली है
ं पानी मे तैरकर राधा रानी से मिलने दूसरी घाट पर चले गये और राधा रानी से मिल कर बापिस वही आ गये
वो तुरत

जब उसी स्थान पर कृष्ण ने देखा सभी सखाये अभी तक पानी मे डु बकी लगाये हऐु है जैसे ही कृष्ण ने सभी बाहर आ रहे है तो
कृष्ण पानी मे डु बकी लगा लिए
ओर सबसे देर में पानी से निकले

सभी सखा बोले कृष्ण तुम ही विजेता हो क्योंकि हम सब में देर से निकले हो तुम ही सबसे बड़े योगी हो

🙏🏻🙏🏻
*परम लीला कौतुकी श्री वृजेन्द्र नंद श्याम सुंदर की जय हो*
🔶🔶🔶🔶
♦ ♦ ♦ ♦ ♦
*पदकमल नूपुर राजति*

हे वृषभानुनन्दिनी! हे कीर्तिदा ! आपके सुकोमल पादपदमों में सुशोभित नूपुर की मैं वन्दना करती हूँ । हे निकुंजेश्वरी !इस दासी
की कोई योग्यता नहीं कि आपके चरण कमलों का भी गुणानुवाद कर सकूँ, परन्तु स्वामिनी आपके चरणों की सुशीतल छाया
को छोड़ इस दासी की कोई और ठौर भी तो नहीं है। आपके चरण कमलों की कोर ही इस दासी के हृदय का वास्तविक धन
है। जिस प्रकार एक धनिक को अपने धन का अभिमान रहता है , हे किशोरी जु !आपकी इस दासी के हृदय में भी अपनी
स्वामिनी के चरणों के गुणगान का लोभ उदय हआ ु है। हे कोमालंगी!कब अपने कोमल चरण कमलों की सेवा इस दासी को
प्रदान करोगी।कब आपके कोमल जावक सुसज्जित चरण कमलों की शोभा नेत्र भर निहार पाऊँगी , जिसकी सेवा को
त्रिभुवन नायक श्रीकृष्ण भी सदा लालायित रहते हैं।

हे स्वामिनी!आपके जावक रचे चरणों का लालित्य जो श्रीप्रियतम के अनुराग से नित्य नित्य रंजित, नित्य वर्धित है , कब
उसके सौरभ में डू ब यह दासी स्वयम को भाग्यशाली अनुभव करेगी।

आपके चरणों मे सुशोभित नूपुर जिसके एक एक रव से कोटिन कोटि वेद मन्त्र निकलते हैं , कब उसका दर्शह्न कर अपने
व्याकुल हृदय को शांत करूँगी। हे किशोरी जु! आपके यह नूपुर की ध्वनि कोटिन कोटि ब्रह्मांड नायक के हृदय को, प्राणों
को भी आंदोलित करती है। विरहातुर श्रीप्रियतम जब इन नूपुरों की झन्कार सुनते हैं तो आपके शीघ्र मिलन की आशा
उनके हृदय में बलवती हो उठती है । उनके प्राण जैसे उनके श्रवण पुटों पर टिककर अपनी स्वामिनी के लौटने के मार्ग पर
नेत्र बिछा देते हैं। इन नूपुरों का झंकृत होना उनमे प्राणों का संचार करने लगता है। श्रीनिकुंज में जब प्रियतम विरह
वेदना से व्याकुल हो उठते हैं तब इन्हीं नूपुरों का एक एक रव उनके प्राणों की जीवनोषधि हो जाता है।

जब आप प्रसन्न चित हो नृत्य करती हो तो उनकी वंशी का नाद इन नूपुरों के रव रव से मिलकर आपको तथा आपके
प्रियतम को नित्य मिलन की स्मृति देता है। जिस जिस स्वर से आपके श्रीनूपुर झंकृत होते हैं, उसी नाद से श्रीवेणु निकुंज
को प्रेम सौरभ प्रदान करती है। कभी कभी श्रीप्रियतम नृत्य में स्थिर हो जाते हैं, वह आपके नूपुरों की ध्वनि तथा आपके
नेत्रों की भाव भंगिमा देख देख आनन्दित होते हैं। कभी उनके प्राण आपके नेत्रों की भंगिमा पर न्यौछावर होने लगते हैं तो
कभी वह नूपुरों की झंकार से अपना हृदय शीतल करने लगते हैं। हे प्राणेश्वरी!यह दासी कब आपके नूपुरों के रव रव को
अपने हृदय में अनुभव कर सकेगी। कब इन नूपुरों का झँकृत होना इस दासी के प्राणों की संजीवनी होगा।

हे निकुञ्ज विलासिनी!जब आप अपने प्रियतम के साथ नित्य विहार में हल ु सित होवोगी , तब आपके नूपुरों का रव आपके
प्रियतम के चित्त को आकर्षित करेगा। यह दासी अपने युगल की सुख निधि इन नूपुर रवों को कब सुन सकेगी। इन नूपुरों
का झन्कार वेद मंत्रों का मूल है, *अनेकमन्त्रनादमंजु नूपुरारवस्खलत्* बड़े बड़े योगी तपस्वी इन कोटिन कोटि वेद मंत्रों का
उच्चारण करते हैं तब भी वह आपके नूपुरों की ध्वनि नहीं सुन पाते। इस दासी का तो कोई बल ही नहीं है, ऐसी कोई विधि भी
ज्ञात नहीं जिससे स्वामिनी जु को रिझा सकूँ। परन्तु प्राणों को यही आशा बचाए रखती है कि *मेरी स्वामिनी उदार* हे
किशोरी जु !आप तो दयालुता की राशि हो, अपने चरणों के आश्रित जीव की आप स्वयम आश्रय प्रदाता हो। हे भोरी
स्वामिनी!आप मुझ दासी के कुटिल हृदय के कपट को भी भुलाने वाली हो, झूठ से भी यदि कोई जिव्हा आपको पुकार लेती है तो
करुणासिन्धु के हृदय का सिन्धु उमड़ने लगता है। हे स्वामिनी !मेरे पास तो शब्द ही नहीं हैं जिससे मैं कोई स्तुति कर पाऊँ, पर
करुणेश्वरी के हृदय की करुणा की आशा में यह दासी नित्य पुकार लगाती रहेगी।
🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏🌿🙏
🌿🙏🌿🙏

You might also like