You are on page 1of 2

स्वस्थ भोजन के साथ तनाव से लड़ें

जब भी हम बहुत अधिक व्यस्त या तनावग्रस्त होते हैं,

तो हम अपने खाने पर ध्यान नहीं दे ते है जिसकी वजह से तनाव बढ़ जाता है और दस


ू री शारीरिक समस्याएं हो
जाती है । जैसे नींद का न आना चिड़चिड़ापन थकान आदि। अपने स्वस्थ भोजन के कारण तनाव से बच सकते
है ।

इन सरल सुझावों का पालन करें ।

हमेशा नाश्ता करें

भले ही आपको लगे कि आप भूखे नहीं हैं,फिर भी

आपको कुछ खाने की जरूरत है । नाश्ता छोड़ना

मतलब रक्त में शग


ु र लेवल को शरीर मेन्टे न नहीं कर पाता है इसलिए आपको हमेशा चाहिए

समय पर कुछ खाओ।

स्नैक लेकर चले

अपनी कार, कार्यालय, या पॉकेट बुक में कुछ प्रोटीन युक्त स्नैक्स रखें,

ये आपको रक्त में शुगर लेवल कम होने नहीं दे गा जिससे चिड़चिड़ापन थकान नहीं होगी।

यदि आपको तनाव होने पर चबाना पसंद है ,

आप चिप्स या अन्य खाद्य पदार्थों की जगह ले सकते हैं

जिसमे गाजर , खीरा या नट्स ले सकते है ।


अपना दोपहर का भोजन ले आओ

हालांकि बहुत सारे लोग दोपहर के भोजन के लिए फास्ट फूड या जंक फ़ूड खाना पसंद करते हैं

यदि आप घर पर दोपहर का भोजन पैक करते हैं तो आप स्वस्थ खाना खाकर पैसा बचा सकते हैं

जब भी आप बाहर जाए तो सोडा या कोल्ड ड्रिंक से बचे।

क्योकि ये शरीर के लिए नुकसान दायक है उसकी जगह फलो के ताजे जूस का प्रयोग करे । आप जूस या छाछ ले
सकते है ।

खाने के तुरंत बाद पानी न पिए कम से कम ४० मिनट का अंतर रखे।

रात के खाने के बाद दध


ू ले सकते है खाने में आप सलाद का प्रयोग स्टाटर के रूप में कर सकते है । चिकने या
ऑयली फ़ूड का उपयोग से बचे।

हमेशा याद रखें कि स्वस्थ भोजन सिर्फ भोजन नहीं है

ये स्वस्थ का खजाना है तनाव भरी जिंदगी में संतुलित आहार और सही पोषक तत्व और विटामिन ले करके तनाव
मक्
ु त रहा जा सकता है ।

You might also like