You are on page 1of 2

Kokilaben Dhirubhai Ambani

Reliance Foundation School


Session 2021-2022

Hindi Practice Worksheet (October)


Topic: पाठ – 9 कदंब का पेड़ एवं क्रिया
Name: ____________ Date: _____

Class: 4 Sec: _________ Roll No.: ___________

1. निम्नलिखित अपठित गदयांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।


यदि हम एक वृक्ष काटते हैं तो उसकी जगह चार वृक्ष और लगाने चाहिए । वृक्ष ही इस धरती की हरियाली और सुंदरता को बढ़ाते हैं । इनकी ठंडी
– ठंडी छाया में शांति और ठंडक मिलती है । पक्षियों का तो ये घर ही हैं । पेड़ की जड़ें अपने आस – पास की मिट्टी को जकड़े रखती हैं जिससे
तेज वर्षा में मिट्टी नहीं बहती ।

(क) ‘वृक्ष ’ शब्द का अर्थ क्या है?


-------------------------

(ख) ‘धरती ’ का विलोम शब्द लिखिए ।

-------------------------

(ग) उपर्युक्त गदयांश में से तीन क्रिया शब्द चुनकर लिखिए ।

------------------------- ------------------------- -------------------------

(घ) वृक्षों को पक्षियों का घर क्यों कहा गया है ?

-----------------------------------------------------------------------------------------।

(ङ) हमें पेड़ क्यों लगाने चाहिए ?


उत्तर -------------------------------------------------------------------------------------------।

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए ।


(क) बालक कौन – सा यंत्र बजाना चाहता है ?

उत्तर --------------------- -------

(ख) बालक कदंब का पेड़ किस नदी के किनारे होने की बात कह रहा है ?

उत्तर --------------------- --------

Page 1 of 2
(ग) आँखें बंद करके माँ किससे विनती करतीं हैं ?

उत्तर --------------------- --------

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए ।

(क) बच्चा किस पर बैठकर कन्हैया बनने की बात कर रहा है ?

उत्तर --------------------------------------------------------------------------------------------।

(ख) ‘कदंब का पेड़ ‘ कविता का मुख्य भाव क्या है ?

उत्तर --------------------- ---------------------------------------------------------------------।

4. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दो से तीन वाक्यों में लिखिए ।

प्रश्न बच्चे ने कदंब के पेड़ पर ही बैठने की बात क्यों की है ?

उत्तर ---------------------------------------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------------------------------------ ।

5. (क) निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया शब्दों को रेखांकित करके लिखिए |


(i) मोहन तेज़ दौड़ता है | --------------------- --------
(ii) मैं प्रतिदिन खेलने जाता हूँ । --------------------- --------

(iii) वह बहुत अच्छा गाता है । --------------------- --------


(iv) वे रोज पढ़ते हैं । --------------------- --------

(ख) उचित क्रिया शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए ।

( लिखना , पीना , बोलना , सुनना )

(i) सबकी बातें हमें ध्यान से  ----------- चाहिए ।

(ii) हमें स्वच्छ जल  ---------- चाहिए ।

(iii) उसे  ----------  बहुत पसंद है।

(iv) हमें मधुर स्वर में  ---------- चाहिए ।

Page 2 of 2

You might also like