You are on page 1of 2

क्रय आदेश

खादी ग्रामोद्योग भवन


खादी ग्रामोद्योग आयोग
सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय (भारत सरकार)
खादी लाउन्ज जयपुर एवं खादी प्लाजा जोधपुर (राजस्थान)
Email:- rbdokvicbarmer@gmail.com

सेवा में..........................................................................................................

महोदय,
किप्या निम्नलिखित माल सड़क यातयात/रेल/इंश्योरड पोस्ट पार्सल द्वारा दिनांक-
से पूर्व पीछे लिखी शर्तो के अनुसार बीजक सहित पेड बिल्टी के साथ खादी लाउन्ज जयपुर या खादी प्लाजा जोधपुर, जिनका
पता उक्त दिय गे है, उक्त पते पर निर्धारित अवधि में मॉल आपूर्ति करेंगे |
क्रम सं० विवरण साइज मात्रा दर जी.एस.टी कु ल राशि

नोट:-माल आपूर्ति हेतु पता- खादी लाउन्ज जयपुर या खादी प्लाजा जोधपुर

प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग भवन


नियम एवं शर्ते
1. बिक्री किये जाने वाले माल की आपूर्ति हेतु वैद्य खादी/पोली वस्त्र प्रमाण पत्र, बजट बजट आवंटन पत्र, खड़ी टेस्ट रिपोर्ट , जी. एस. टी. ,
रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, खड़ी मार्का एवं रेट लिस्ट विक्रे ता द्वारा प्रस्तुत की जानी आवश्यक हैं।
2. ग्रामोद्योगी वस्तु आपूर्ति करने हेतु संस्था पंजीयन (पी. एम. इ. जी. पी. / आर. इ. जी. पी.), जी. एस. टी. रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, एवं
टेस्ट रिपोर्ट, रेट लिस्ट के साथ प्रस्तुत की जानी आवश्यक हैं।
3. प्रत्येक बिल पर संस्था का बैंक एकाउंट नं. , आई. एफ. एस. सी. कोड जी. एस. टी. से छू ट प्राप्त / लागू नहीं, आयकर मुक्त /लागू नहीं
की मुहर लगना आवश्यक हैं।
4. खादी की संस्थाओं को आयोग के नियमानुसार थोक कमीशन एवं एम. एम. डी. ए. एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं द्वारा देय छू ट अपने बिल पर
दर्ज कर भुगतान हेतु प्रेषित किया जाना चाहिए।
5. खादी संस्थाओं द्वारा खादी कास्ट चार्ट के अनुसार रेट, किस्म, कोस्ट चार्ट के क्रमांक का उल्लेख संबंधित आपूर्ति बिल में किया जाना
चाहिए।
6. क्रे ता द्वारा खराब , बिना ऑर्डर , माल की वापसी किए जाने पर व्यय विक्रे ता से वसूल किया जाएगा।
7. क्रे ता को पूर्ण अधिकार होगा की वह विक्रे ता के माल को समय पर आपूर्ति न करने पर, बिक्री न होने वाले माल को वापस कर सके गा।
8. विक्रे ता को आयोग के निर्धारित मापदंड अनुसार 25 सेमी. अतिरिक्त लंबाई सहित माल आपूर्ति करनी होगी।
9. क्रे ता को खादी भवन भोपाल के हित में किसी भी क्रय आदेश को पूर्ण /आंशिक रद्द करने का अधिकार होगा।
10. बिक्रे ता को प्रत्येक बिल के साथ E-Way बिल (लागू होने पर) अपने हस्ताक्षर एवं संस्था को मोहर लगाकर भुगतान हेतु प्रस्तुत करना
होगा।
11. प्रत्येक बिल पर ट्रांसपोर्ट का पूर्ण विवरण, नाम , GR/RR/कोरियर,दिनांक, क्रय आदेश संख्या दर्ज करना आवश्यक हैं।
12. विक्रे ता को वित्तीय वर्ष में बिक्री किए माल के सापेक्ष खादी भवन भोपाल के पास धन की उपलब्धता के आधार पर भुगतान किया जाएगा,
किसी भी विलम्ब के लिए अदेय राशि पर कोई व्याज देय नहीं होगा।
13. खादी भवन को आपूर्ति किये माल पर विक्रे ता को ट्रांसपोर्ट चार्जेज का बहन प्रत्येक दशा में विक्रे ता को बहन करना होगा यदि भवन द्वारा
भुगतान किया जाता हैं तो उसे उसके बिल भुगतान में समायोजित कर काट दिया जाएगा।
14. प्रत्येक माल निर्धारित मापदण्ड अनुसार होना चाहिए जिसकी टेस्ट रिपोर्ट माल आपूर्ति के समय सलग्र करना आवश्यक हैं खड़ी भवन
भोपाल द्वारा टेस्ट कराये जाने पर सैंपल फे ल होने पर, समस्त माल जब्त कर लिया जाएगा और आयोग के नियमानुसार कार्यवाही की
जाएगी।
15. खादी भवन भोपाल (क्रे ता) को पूर्ण अधिकार होगा की वह आपूर्ति कीये जाने वाले माल का निरीक्षण, चेकिं ग एवं टेस्टिंग प्रमाणित एजेंसी
से करये एवं जिसकी टेस्टिंग चार्जेज संबंधित संस्था से वशूल करे।
16. विक्रे ता द्वारा प्रत्येक बिल 3 प्रतियों में चालान सहित प्रस्तुत किया जाना आवश्यक हैं।
17. किसी भी प्रकार के विवाद को दशा में निदेशक-प्रभारी/प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग भवन का निर्णय बाध्यकारी होगा जिसकी अपील मुख्य
कार्यकारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग मुंबई से की जा सकती हैं।

You might also like