You are on page 1of 13

11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players,

9 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

होम वीडियो सर्च वेब ई-


स्टोरीज पेप

Hindi News / Sports / Cricket / Tried 29 Players, Changed 4


टॉप Captains; Still, Team India Choked In The Big Tournament
न्यूज़
राज्य- एक साल में कु छ नहीं बदला: 29

फीडबैक दें
शहर
प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर
DB
ओरिजिनल भी बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई टीम
टी-20 इंडिया
वर्ल्ड कप स्पोर्ट्स डेस्क
वीडियो
3 घंटे पहले
बॉलीवुड

वुमन

देश

विदेश

बिजनेस

राशिफल

स्पोर्ट्स

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 1/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

करिअर होम वीडियो सर्च वेब ई-


वीडियो
स्टोरीजऔर देखें पेप
टेक -
ऑटो
जीवन
मंत्र

यूटिलिटी सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद


लाइफ - भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गया। 169
साइंस रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना
फे क न्यूज विके ट खोए 170 रन बना लिए। टीम इंडिया एक बार
एक्सपोज़ फिर बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई। उन्हें बिना ट्रॉफी
जीते ही लौटना पड़ा।
ओपिनियन
ICC के इस बड़े टूर्नामेंट में हार के क्या कारण रहे?
मधुरिमा 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान

फीडबैक दें
से 10 विके ट की हार से लेकर इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड
मैगजीन से भी 10 विके ट की हार तक, टीम इंडिया ने कितने
राज- एक्सपेरिमेंट किए और बड़े टूर्नामेंट में पिछली ट्रॉफी
नीति जीतने के बाद किन-किन टूर्नामेंट ने टीम इंडिया ने
हिमाचल
अब तक चोक किया। इन सभी पहलुओं के बारे में
विधानसभा
हम इस खबर में जानेंगे...
चुनाव
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में क्या थे हालात?
आज का राशिफल सिंह
Download App from 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक UAE में
सिंह|Leo
पिछले साल का टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया। इस
टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को पॉजिटिव- घर में
हराया। भारत से मिले 152 रन के टारगेट को नजदीकी संबंधों का
आगमन होगा तथा
पाकिस्तान ने बिना विके ट गंवाए हासिल कर लिया
Follow us on आपसी वार्तालाप से कई
था। दूसरे मैच में हम न्यूजीलैंड से हार गए। इसके मुद्दों का हल भी मिलेगा।
बाद 3 लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में नहीं पहुंच प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी
सके थे। कु छ योजनाएं बनेंगी।
आपकी कोई विशेष
और पढ़ें

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 2/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

Urgent Hiring
Work From H होम वीडियो सर्च वेब ई-
(Customer Ser स्टोरीज पेप
Experience: 0-2 Y
Pune
Apply Now
AVP - Senior Data
Divisional Ris
Control Mana Hyderabad / Secunderabad, T
VP
Experience: 0-50 Urgent Hiring For Wo
Apply Now

LTI Opportun Advertise with Us |


PL/SQL Develo
Immediate Joi Terms & Conditions and Grievance
2021 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10
C… Redressal Policy
विके ट से हराया था। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रन
Apply Now |
की पार्टनरशिप की थी।
Contact Us | RSS |
Cookie Policy | Privacy Policy
Data Engine 29 प्लेयर्स आजमाए

Experience: 2-8 Y
Bengaluru / Bangalor 2021 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली की जगह Our Divisions
DainikBhaskar.com
Apply Now रोहित शर्मा टी-20 समेत तीनों फॉर्मेट में कप्तान
DivyaBhaskar.com
AVP - Senior बनाए गए। रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ हेड

फीडबैक दें
Engineer DivyaMarathi.com
Experience: 0-50 कोच हो गए। 15 नवंबर 2021 से 15 अक्टूबर
Pune
MoneyBhaskar.com

Apply Now
2022 तक 11 महीन में टीम इंडिया ने 35 टी-20 HomeOnline.com
मैच खेले। इनमें 29 खिलाड़ियों को आजमाया। 7 ने BhaskarAd.com
डेब्यू किया। बाकी सब तो छोड़िए हमने इस दौरान 4 Copyright © 2022-23 DB Corp
ltd., All Rights Reserved
कप्तान भी बदल दिए।
This website follows the DNPA
Code of Ethics.
इतने एक्सपेरिमेंट के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए
15 खिलाड़ियों की टीम तय हुई। लेकिन, ये टॉप-15
खिलाड़ी मिलकर भी भारत को ICC ट्रॉफी नहीं जिता
सके ।

फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और लोके श राहुल की


ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही। कितनी हैरानी की बात है
कि 6 मैच में एक भी बार यह पेयर 50 रन की
पार्टनरशिप नहीं कर सकी। पिछले वर्ल्ड कप के बाद
भारत ने ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, संजू
सैमसन और दीपक हुड्डा तक से ओपनिंग कराई।

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 3/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

लेकिन, आखिर में रोहित और राहुल की जोड़ी पर ही वेब ई-


होम वीडियो सर्च
भरोसा किया। ये भी कु छ नहीं कर सके । स्टोरीज पेप

फीडबैक दें
प्लेइंग-11 में लेग स्पिनर क्यों नहीं?

टी-20 फॉर्मेट में रिस्ट स्पिनर विके ट टेकिंग ऑप्शन


माने जाते हैं। भारत ने इस वर्ल्ड कप से पहले 35 मैच
में कु लदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की
रिस्ट स्पिन को ट्राय किया। वर्ल्ड कप स्क्वाड में अक्षर
पटेल की लेफ्ट आर्म स्पिन, रविचंद्रन अश्विन की
ऑफ स्पिन के अलावा चहल की लेग स्पिन गेंदबाजी
को चुना भी गया।

लेकिन, टूर्नामेंट के 6 मैच जब हुए तो प्लेइंग-11 में


चहल को मौका ही नहीं मिला। अश्विन और अक्षर को
सभी मैच खिलाए गए। अश्विन ने 6 मैच में 6 विके ट
तो अक्षर ने 5 मैच में 3 ही विके ट लिए। इसका असर
ये हुआ कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में तेज
गेंदबाजों पर विके ट लेने का दबाव आया। तेज
गेंदबाजों ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विके ट भी
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 4/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

लिए। लेकिन, 7 से 15 ओवर के बीच टीम को विके ट वेब ई-


होम वीडियो सर्च
नहीं मिल सके । स्टोरीज पेप

खिलाड़ी कम कप्तान ज्यादा

टीम इंडिया ने एक ही साल के अंदर टी-20 में 4 और


सभी फॉर्मेट में 8 खिलाड़ियों से कप्तानी कराई।
टी-20 में रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, के एल

फीडबैक दें
राहुल और हार्दिक पंड्या को भी कप्तानी दी गई।
फ्यूचर कै प्टन डेवलप करने के हिसाब से टीम
मैनेजमेंट का यह फै सला ठीक था। लेकिन, इस
फै सले के चलते वर्ल्ड कप की टीम में पंत, राहुल,
पंड्या, रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत 5
इंटरनेशनल कप्तान खेल रहे थे।

खराब स्क्वॉड सलेक्शन

वर्ल्ड कप से पहले के 35 मैचों में भारत ने ईशान


किशन, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और
लोके श राहुल से विके ट कीपिंग कराई। आखिर में
टीम ने कार्तिक की फिनिशिंग स्किल्स पर भरोसा
जताया। स्क्वाड में पंत को बैकअप कीपर के रूप में
रखा गया। राहुल से के वल ओपनिंग कराई गई।

कार्तिक ने शुरू के 4 मैच खेले और 14 रन बनाए।


पंत ने आखिर के 2 मैच खेले। वह भी इनमें 9 रन ही
बना सके । भारत आखिर तक तय नहीं कर पाया कि
कीपर के रूप में पंत को खिलाए या कार्तिक को।
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 5/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

होम वीडियो सर्च वेब ई-


स्टोरीज पेप

इतने एक्सपेरिमेंट क्यों?

टीम मैनेजमेंट ने कप्तानों और खिलाड़ियों के ये


एक्सपेरिमेंट वर्क लोड को देखते हुए किए। मैनेजमेंट
का मानना था कि टीम बहुत ज्यादा मैच खेलती है।
ऐसे में किसी एक खिलाड़ी पर ज्यादा दबाव न आए,
इसलिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौके दिए

फीडबैक दें
गए।

इस मैनेजमेंट के बावजूद वर्ल्ड कप से ठीक पहले तेज


गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर रवींद्र
जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट नहीं खेल सके । वहीं,
डेथ और मिडिल ओवर्स में विके ट लेने के स्पेशलिस्ट
माने जाने वाले हर्षल पटेल को टीम ने टूर्नामेंट में एक
भी मैच नहीं खिलाया। फिर पता नहीं क्यों टीम ने
इतने एक्सपेरिमेंट कर लिए?

रोहित भी एक्सपेरिमेंट के फे वर में

कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि वे वर्ल्ड कप से


पहले अपनी बेस्ट टीम खोज रहे हैं। इसलिए उन्होंने
कई सारे प्लेयर्स को ट्राय किया। हालांकि, टीम इंडिया
आखिर तक एक्सपेरिमेंट ही करते रह गई। टूर्नामेंट
निकल गया और हम एक तरह से बिना लड़े हारकर
घर वापसी कर रहे हैं।

2014 से लगातार नॉकआउट मैच हारे

टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप 2007,


https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 6/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आखिरी वेब ई-


होम वीडियो सर्च
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती। 2013 के बाद भारत स्टोरीज पेप
ने ICC के 8 मेगा टूर्नामेंट में 10 नॉक आउट मुकाबले
खेले। इनमें 7 हारे और 3 जीते। इनमें भी 2 बार टीम
ने बांग्लादेश को हराया।

वहीं, एक बार 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के


सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। लेकिन,
फाइनल में श्रीलंका से हार गए। इससे पहले भारत ने
2015 के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया।
लेकिन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए। फिर
2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी
बांग्लादेश को ही हराया। लेकिन फाइनल में
पाकिस्तान से हार गए।

इस तरह 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से

फीडबैक दें
भारत ICC के किसी भी बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं
उठा सका। टीम को 7 बार जिन टीमों ने हराया। उनमें
श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान,
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने तो इस
दौरान 2 बार हमें नॉक आउट मुकाबले हराया। पहले
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और फिर
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी मात
दी।

2013 के बाद ICC नॉकआउट मुकाबलों में भारत

2014 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ


अफ्रीका को हराया।

2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने


हराया।

2015 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में


बांग्लादेश को हराया।

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 7/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेब ई-


होम वीडियो सर्च
ऑस्ट्रेलिया ने हराया। स्टोरीज पेप

2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में


वेस्टइंडीज ने हराया।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में


बांग्लादेश को हराया।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने


हराया।

2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में


न्यूजीलैंड ने हराया।

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में


न्यूजीलैंड ने हराया।

फीडबैक दें
2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड
ने हराया।

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 8/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

होम वीडियो सर्च वेब ई-


स्टोरीज पेप

खबरें और भी हैं...

भारत-इंग्लैंड मैच के मोमेंट्स:


रोहित के निकले आंसू, घुटनों
पर आए किंग कोहली, हार्दिक
ने 39 साल पुराना शॉट याद
दिलाया

फीडबैक दें
स्पोर्ट्स शेयर

टीम इंडिया के शेर,


सेमीफाइनल में ढेर: पावर-प्ले
में बेहद धीमी बैटिंग, रोहित 9
ओवर खेलकर भी फे ल;
बेजान और बेरंग बॉलिंग

टी-20 वर्ल्ड कप शेयर

भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की


सबसे शर्मनाक हार: अब तक
हुए 16 सेमीफाइनल में पहली
बार कोई टीम 10 विके ट से
हारी, नाम है टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप शेयर

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 9/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

विराट की नई कामयाबी:वीडियो
होम सर्च वेब ई-
टी-20 फॉर्मेट में 4 हजार रन स्टोरीज पेप
बनाने वाले दुनिया के पहले
बैटर बने, एलेक्स हेल्स के बने
2 हजार रन

स्पोर्ट्स शेयर

पंड्या ने आखिरी 12 गेंद पर


बनाए 39 रन: हिट विके ट नहीं
होते तो 4 रन और मिलते,
वाइफ नताशा हर शॉट पर
झूमीं

क्रिके ट शेयर

फीडबैक दें
भारत सबसे ज्यादा
सेमीफाइनल जीता: 39 साल
में 20 खेले, 13 जीते; जानें
इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

क्रिके ट शेयर

कोहली का एडिलेड प्रेम:


जानिए, विराट के लिए क्यों
खास है एडिलेड ओवल; यहां
उनके आंकड़े भी कमाल

क्रिके ट शेयर

स्टेडियम में रहेंगी रोहित, सूर्या


और चहल की पत्नी: जानिए

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 10/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

टीम को होम
फै मिली कै से करेगी
वीडियो सर्च वेब ई-
सपोर्ट स्टोरीज पेप

क्रिके ट शेयर

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के पांच
यादगार मोमेंट्स: बाबर आजम
का जीरो रन पर कै च छू टा,
एक ओवर में दो रिव्यू और
शादाब का शानदार थ्रो

क्रिके ट शेयर

बाबर-रिजवान ने 105 रन
जोड़ दिए: शाहीन का पहले

फीडबैक दें
ओवर से ही जलवा, जानिए
पाकिस्तान की जीत के 5
फै क्टर

क्रिके ट शेयर

सेमीफाइनल में इंग्लैंड को कै से


हराएगी इंडिया: चहल की
वापसी संभव, टीम की
मजबूती और रणनीति जानिए

क्रिके ट शेयर

13 साल बाद वर्ल्ड कप


फाइनल में पाकिस्तान:
न्यूजीलैंड को 7 विके ट से
हराया, बाबर-रिजवान ने 105
रन की ओपनिंग साझेदारी की
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 11/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

होम वीडियो सर्च वेब ई-


क्रिके ट शेयर स्टोरीज पेप

23 दिसंबर को IPL मिनी


ऑक्शन: कोच्चि में 10 टीमें
लगाएंगी बोली; पंजाब के पर्स
में सबसे ज्यादा 8.45 करोड़
रुपए

क्रिके ट शेयर

सूर्या के रिश्तेदार देते थे ताने:


मां का आशीर्वाद लेकर खेलते
हैं मैच...बांह पर उनका टैटू

फीडबैक दें
क्रिके ट शेयर

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में


टॉप-10 से बाहर हुए विराट
कोहली: सूर्या नंबर 1 पर,
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा
नंबर 1 गेंदबाज

क्रिके ट शेयर

शाहीन ने भारतीय फै न को
तिरंगे पर ऑटोग्राफ दिया:
सेमीफाइनल से पहले सेल्फी
भी खिंचवाई

क्रिके ट शेयर

प्रैक्टिस में चोटिल हो गए थे


https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 12/13
11/11/22, 8:02 AM 29 प्लेयर्स आजमाए, 4 कप्तान बदले; फिर भी बड़े टू र्नामेंट में चोक कर गई टीम इंडिया | Tried 29 players, changed 4 captains; Still, Team Indi…

विराट: चंद मिनट के लिए वेब ई-


होम वीडियो सर्च
नेट्स से बाहर भी गए, लौटे तो स्टोरीज पेप
पूरे रंग में नजर आए

क्रिके ट शेयर

सेमी से पहले बोले बटलर-


भारत-पाकिस्तान फाइनल
नहीं देखना चाहता: सूर्यकु मार
को बताया बैटर ऑफ द
टूर्नामेंट

क्रिके ट शेयर

रोहित ने सेमीफाइनल की

फीडबैक दें
स्ट्रैटजी सीक्रे ट रखी: सवालों
पर घुमा दिया, बोले- पंत-
कार्तिक दोनों अच्छे, जोखिम
नहीं उठा सकते...

क्रिके ट शेयर

टीम मैनेजमेंट की मुश्किल:


सेमी में कार्तिक-पंत में से किसे
खिलाएं; दिनेश के 4 मैच में
14 रन, ऋषभ भी 4 इनिंग्स में
फ्लॉप रहे

क्रिके ट शेयर

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/tried-29-players-changed-4-captains-still-team-india-choked-in-the-big-tournament-130547452.html 13/13

You might also like