You are on page 1of 19

*111*#0000*907*421#

धुप धरती को जलना सिखाती है

शाम सूरज को ढालना सिखाती है

मुसाफिर को धोक्रो से होती तो है तकलीफ

पर धोकरे ही मुसाफिर को चलना सिखाती है

ज़िन्दगी खेलती भी उसीके साथ है जो खिलाडी टक्कर का हो

तो थकना नहीं है खेलो यार ज़िन्दगी को भी दिखादो की आप पुराने खिलाडी हो

दुनिया बुरे सपनो से दर जाती है

मई बुरे वक्त को अपना गुरु मानता

कल क्या होगा ये में जानता

लेकिन कल कु छ करना है यह जरूर जानता हु

जो हो गया हुसे सोचा नहीं करते और जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

सफलता उन हासिल होती है जो वक्त और हालत पर रोया नहीं करते

मुकाम जिनके बड़े होते है उनको दिन के साथ साथ रात भी जगनि पड़ती है

किनारे पर बैठने से खजाने नहीं मिलते गहराई में जाकर डु बकी लगानी पड़ती है

तूने जो दी वोह तो एक खरोच थी

अब जो मै दूंगा वो गाओ देखना

तेरा बदलना तो मालूम था लेकिन

अब मै बदलूंगा और बदलाव देखना

धन्यवाद हमें तोड़ने के लिए

हमे जितनातोड़ो तोड़ोगे उतना हम निखार सक्ते है

दोस्ती की थी तुमसे बढ़िया वाली

तो फिर नफरत घटिया वाली कै से कर सक्ते है

हमेशा आज़ाद रहता है


ये चेहरा कभी नकाब नहीं ओढ़ता

और में हाथ सिर्फ उस महादेव के सामने ही जोड़ता हु

जो किसीके सामने हाथ नहीं जोड़ता

looser वो नहीं जिसने खुदकी मर्जी से उम्मीद छोड़दी

looser वो है जिसने दुनिया की सुनके कोशिश करनी छोड़ दी

गभराओ मत जला जला कर राख कर देंगे उनको जो हमसे जलते है

तुम रंग बदलते हो हम इतिहास बदलते है

इज्जत से पेशाओं आपका हर फै सला मान लेंगे

बस ये आँखे मत दिखाओ वारना हमेशा के लिए बंद कर देंगे

तुमने सिर्फ किस्से ही तो सुने है हमारे

तुमने हमारा असली चेहरा नहीं देखा

अभी से खेल छोड़के निकल लिए

अभी तो हमने पहला पत्ता भी नहीं फे का

जो गलती एक बार हुई उसे फिर नहीं दोहराएंगे

हम मरना पसंद करेंगे

मगर दिल नहीं दुखाएंगे

जिसने एक वक्त पे मजाक उड़ाया था

अब वो हर वक्त रोने वाला है

जलने वालो बधाई हो

अब आपका काम दुगना होने वाला है

तूने जितना निचे गिराने की कोशिश की

उतनी उची बुलंदिया चुम रहा हु


धोका देकर क्या उखड लिया मेरा

पहला सिर्फ एक काँटा था आज जान लेवा हथियार बांके घूम रहा हु

जो गाँव का गवर कहकर हस्ते थे

आज वो अपनी सोच को छोटा मानते है

अब तुम्ही देखलो बाप का होगया दादा

तेरे शहर में तो मुझे तबाही के नाम से जान

अरे यार मौत

वो तो एक दिन आनी ही है

मेरे खिलाफ कोई तगड़ी सी साशिस कर

और बाकि सब कु छ छोड़ दे

कु ल मिलकर बात इतनी है की मेरा वक्त वापिस कर

दुसरो में कमी निकाल निकाल कर

शहर के गंदे नाले हो गए हो

जलने वालो थोड़ा तो कम जलो

तूम जल जल के काले हो गए हो

तैयार हु मै निभाने के लिए

मुझे भाई बंधू दोस्त दुश्मन जो चाहे वो मानले

मै नहीं कहता की मै अच्छा हु

लेकिन मुझे बुरा कहने से पहले मेरे बारे में अच्छे से जान लेन

कोशिश करना बेकार है अब बहना

आप जाल बिछाने में late हो गए

ये drama का version कही और दिखाना


अब में और मेरे दोस्त update हो चुके है

मेरी आँखों में जो तुम देख रहे हो

वो कोई मामूली चिंगारी नहीं है

मेरे मोहल्ले में आकर मुझे ललकार रहे हो

लगता है जान प्यारी नहीं है

मै बदला नहीं लूंगा

बस अपनी म्हणत पर जोर दूंगा

ने तोड़ दिया था कांच की तरह

मै उसको पसीने की तरह निचोड़ दूंगा

तुमने बिलकु ल सही पहचाना

मै एक वक्त पर कई चेहरों मे दीखता हु

ये दुनिया मेरा क्या उखाड़ लेगी

मै अपनी किस्मत खुद लिखता हु

तू बाहर निकल अपनी योजना लेकर

जिस से ईमान पर ऊँ गली उठे वैसे काम नहीं करता

अपनी जानकारी कही और जाकर दीजिये

हमारा नाम वहाँ काम करता है जहा आपका मौजूद होना भी काम नहीं करता

पहले खुद में जांखे

फिर हमपर ऊँ गली उठाये

हम नौकर है अपनी मंजिल के

आप जैसा कोई ऐरा गेरा हुकु म न चलाये

अपने आप को बासुरी

तो हमको बजा समझने लगे

हमने अपना ताज मरम्मत के लिए क्या भेज दिया

कु छ जूठे अपने आप को राजा समझने लगे


आधी दुनिया यादो में

तो आधी दुनिया वफादारी में जीती है

आप अके ले नहीं है हो सताए गए है

इस दुनिया में हर वफादार के साथ यही बीती है

हजारो बार बिखर कर सिमट ने वाला हु

मै और भी तेज हवाओ से निपटने वाला हु

मुझे कमजोर ना समझना दुनियावालो

एक दिन इन हवाओ का रूप मै बदलने वाला हु

हम वही है हम बदले नहीं है

दुश्मनो थोड़ा औकात मे रहो हम अभी सुधरे नहीं है

उसे क्या तरक्की मिलेगी

जो दुसरो की तरक्की से जल जाता है

हमसे जलने वालो क्यों क्यों वक्त ख़राब कर रहे हो

हमारे दोस्तों का नाम भी डेंजर लिस्ट में आता है है

अभी मेरा मुकाम और मेहनत मांग रहा है

अभी चल रहा है तेरी किस्मत का घोडा

मेरी सिर्फ एक बात याद रखना

हमने सिर्फ बाज़ी हारी है मैदान नहीं छोड़ा

माना कभी कभी मैदान में उतरते है

अपने level से निचे का खेल नहीं खेल सकते हम

हम अच्छे नहीं लगे तो कोई और देख लीजिये

रोज रोज किसीके drama नहीं देख सकते हम


तुम्हे हमारी भी सुन नी होगी

यहाँ सिर्फ तुम्हारी नहीं चलेगी

मुझे दुश्मनी मंजूर है

लेकिन गद्दारी नहीं चलेगी

सचाई के शौखिन है

तेरी तरह वादे नहीं करते नकली

एक फोन पे पूरी फौज आ जाएगी

bcoz

हम यारो के यार है पगली

हम किसीके भरोसे नहीं चलते

अपने दम पर आग लगाएगे

कोई मुझे जुक जाने की बात करता है

हम मंजिल को उठा कर ले आएंगे

हम अपनी मेहनत के मालिक है

यहाँ हम चलते है चलती नहीं बकवास

अपनी अकड़ लेकर आ जाना

इलाज है सबका हमारे पास

folder फु ल है experience से

हमें ज्ञान देने की मत सोचना

वो महादेव जो करेंगे ख़ुशी ख़ुशी अपना लेंगे

बस तुम panga लेने की मत सोचना

कबूतर के बस की बात नहीं


आसमान नापने के लिए एक दुमदार परिंदा रखा गया है

ये दुनियादारी तो कबकी मार चुकी हमको

जरूर कोई मकसत अधूरा है जो हमको अब तक ज़िंदा रखा गया है

बहना अब तुम्हारी नहीं चलेगी

अब दौर हमारे है

किसीबी दिशा में जाकर सुन लेना

शोर हमारा है

गलत है सोच तुम्हारी

कु छ करने वाले तो आर या पार कर देते है

बहना तू तो कायर है

कु छ करने वाले तो किस्मत को बेरोजगार कर देते है

नदी में गोते तू लगा

हम समंदर के तैराक

जितना तूने सुना है ना

हम उससे कई ज्यादा ख़राब है

जो हमारे साथ चालाकी करे

उसकी ड्यूटी हमारे गेट पर दी जाती है

और कभी हमसे दोस्ती करनी हो तो बतादेने

हमारे यहाँ दोस्ती बाजार से उचित रेट पर की जाती है

कई बार खरीदना चाहा सौदाग़रों ने हमको

लेकिन हर बार हमारे ज़मीर कर फं दा अड़ जाता है

हमे काबू में करना तेरे बस की बात नहीं

हमे देखकर तो सूरज ठंडा पड़ जाता है

सशिशे खूब करो

हम कहकर हारने वालो में से है


याद रखना

तुम उड़ने वालो में से हो

हम उड़ाने वालो में से है

हमे तो आईना नहीं पहचान पाया

तुम हमें क्या पहचानोगे

और अकड़ दिखने की आदत गई नहीं तुम्हारी

लगता है तुम मरम्मत करवा के ही मानोगे

मुझे जो मिला वो बेहतर है

मैं दुसरो की ज़िन्दगी का एहसास नहीं लेता

इन त्विशा जैसे लोगो समझाओ की मुझसे न उलझे

मैं घमंडी हु ऐसे लोगो को खत्म किये बिना साँस नहीं लेता

जहा दुनिया हाथ जोड़ेगी

तुम्हारी सोच वाहा जाएगी

अगर तुम भी थक गए

तो तुम्हारी इतनी अच्छी पहचान कहा जाएगी

विश्व की पुकार है

ये भगवत का सार है

की युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है

कौरवो की भीड़ हो

या पांडवो का नीड हो

जो लड़ सका है वो ही तो महान है

जीत की हवस नहीं

किसिपे कोई वश नहीं


क्या ज़िन्दगी है ठोकरों पे मार दो

मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यों डरे

ये जेक आसमान में दहाड़ दो

बिल में घुसकर नहीं

सबके सामने दहाड़ते है

और यह अपना काम नहीं स्टाइल है

हम सामने वाले की कहकर फाड़ते है

हम पर क्या बीत रही है

हसकर सब छु पा देते है

हम लड़के है मिस्सी

हाल कोई भी पूछे हम अच्छा बता देते है

जिसकी है दिल से है

झूठी चिंता नहीं दिखाते हम

जिनसे हमारे विचार नहीं मिलते

उनसे हाथ भी नहीं मिलाते हम

लापता है मंजिल में चैन हमारा

सुकू न तो सुकू न मई है ही नहीं

मौके तो बहुत मिले दोस्त मशहूर होने के

पर क्या करू गुलामी तो खून में है ही नहीं

गलती कर दी अपने

कभी हाथ नहीं छोड़ते हाथ थमने वाले का

दिल तो गिरे हुए लोग तोड़ते है

हम तो गुरुर तोड़ते है सामने वाले का


ये सिफारिश वाले ज्यादा दिन नहीं पकड़ते

यहाँ वही टिकते है जो अपने दम पर चलते है

जिनसे हाथ मिलकर तुम हमसे भीड़ना चाहते हो

वो रोज हमारे पैर छू कर निकलते है

ये मत सोचो की ऐसे ही जाने देंगे

हमारा बदला पुरे सम्मान और आदर का होगा

जख्म गहरे दिए है तूने मुझे

कु छ दिन बाद हिसाब बराबर का होगा

सीधे सीधे बोलो

बाटे मत बनाओ बातो की

तेरे आगे पीछे गूँमेंगे

कठपुतली थोड़ी है तेरे हाथो की

नाम उछलने लगा है

शराफत चली गयी है लोगो की

तुम कातिल हो मेरी उमीदो की

अब मै वजह बनूँगा तुम्हारी तकलीफो की

कु छ लोगो के विचार कोई मुफ्त में भी न सुने

उनके विचार इतने सस्ते है

कल जो आंख दिखाकर निकलते थे

आज वो सब हाथ मिलाने को तरसते है

वक्त तो बदलता रहता है

हम तो ज़माने के लिए एक दौर बनकर रह गए है


दिल दुखाया गया हद से ज्यादा

इसीलिए हद से ज्यादा कठोर बन गए है

चलो फिर थोड़े से मुस्कु राते है

और

बिना माचिस के ही लोगो को जलाते है

इतनी आसानी से नहीं टू टने वाला

तजुर्बे का है गोसला मेरा

मुझे अपने दम पर चलने की आदत है

अब इसे मेरी अकड़ समझो या हौसला मेरा

जिनके दम पर तू उछल रहा है

तेरी घुटनो पर चलती एक gang कर देंगे

कौन दुश्मन है उस से फर्क नहीं पड़ता

जो गद्दार है उसकी system hang कर देंगे

इस दुनिया के लिए नहीं

अपने लिए कु छ बन ने का इरादा है मेरा

एक दिन तड़पोगे

ये बद्दुआ नहीं वादा है मेरा

जो चला गया उसे जाने दो

धोका खा कर निखरे है

दो चार और आने दो

दुःख के विचारो के साथ बैठना छोड़ दीजिये

सुख के विचार अपने आप मिल जाएंगे

आप कोशिश का पेड़ लगाते रहिये

कामयाबी के फू ल अपने आप मिल जाएंगे


हम तो सचाई के शौखिन है

तुझे हर तरफ हमारा ही जलवा मिलेगा

नए साल पे बिन बुलाइये आ जाना

मेरी माँ के हाथ का गाजर का हलवा मिलेगा

खुस रहने के यही नियम है दोस्त

उम्मीद रखो लेकिन बहोत कम लोगो से

ज़िन्दगी की लड़ाई से मुँह मत मोड़ना

और situation किसी भी हो मुस्कु राना मत छोड़ना

All the best

ना पहले भागा था

ना आज पीछे भागूंगा कायरो के

लेकिन जिसने मजाक उड़ाया था

तरक्की इतनी करूँ गा की तोते उड़ादूंगा सालो के

नकली पिटाई नहीं की

हड़िया तोड़के remand ली है

बीटा उतने तूने cake नहीं काटे

जितने हमने कांड किये है

जो तुम्हे भाव नहीं देता

तुम क्यों उनकी tention करते हो

Chill यार

फोड़ दो ये tention का गुब्बारा

bcoz

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

Love u zindagi

उसकी भी नींदे उडी हुई है


जबसे मेहनत दिन रात कर रहा हु

खुद से ज्यादा ख्याल रखती है मेरा

जबसे म्हणत दिन रात कर रहा हु

आप गलत ले रहे है जनाब

मै अपनी माँ बेहेन की बात कर रहा हु

तू राजी है इसीलिए चुप हु

जमाना बिच में आएगा तो दोस्ती खुनी हो जाएगी

तेरी गली के कु त्ते भट भोकते है मुझपर

किसिदिन मै दहाड़ गया तो गली सुनी हो जाएगी

जाने वाला जाता है

आने वाले को हाथ करेंगे

तुम एक बार हमसे बिगड़ कर तो देखो

तुमसे तुम्हारी भाषा में बात करेंगे

जलने वालो को जलाते आये है

और आगे भी जलाते रहेंगे

वो पीठ पीछे भोकें गे

हम सामने बजाते रहेंगे

खुद से हार गया तो बात अलग है

मै तक़दीर के आगे झुकने वाला नहीं हु

मुसीबतो से के हदो की अपनी स्पीड बढाले

अगर मै निकल पड़ा तो रुकने वाला नहीं हु


पांडवो को तुम रखो मै कौरवो की भीड़ से

तिलक शिकस्त के बिच में जो टू टे न वो रीड से

सूरज का अंश हु फिरभी हु अछू त मै

आर्यावर्त को जित ले ऐसा हु सूतपुत मै

कुं ती पुत्र हु मगर ना हु उसीको प्रिय मै

इंद्र मांगे भीख जिससे ऐसा हु क्षत्रिय मै

आओ मै बताऊ महाभारत के पात्र ये

भोले की सारी लीला के किशन हाथो सूत्र थे

यही था गुनाह मेरा की मै सारथि का अंश था

क्यों छिपे मेरे पीछे मै भी उसीका वंश था

साम दाम दंड भेद सूत्र मेरे नाम है

गंगा माँ का लाडला मै खामखा बदनाम है

कौरवो से होक भी कोई कर्ण को न भूलेगा

जाना जिसने दुःख मेरा वो कर्ण कर्ण बोलेगा

भास्कर पिता मेरे हर किरण मेरा सुवर्ण है

वर्ण में अशोक मै तू तो खली पर्ण है


कु रूक्षेत्र की उस मिट्टी में मेरा भी लहू जीर्ण है

देख छान के उस मिट्टी को कण कण में कर्ण है

सामने से वार होगा

पीठ नहीं दिखाएंगे तुमको

कु छ दिन और फु दक ले

तेरे सामने आकर उड़ाएंगे तुमको

gZqe1bzL3jqc0T8kWrQwhA==

जिसकी तेरे शहर में दबदबा है

वो चर्चे मेरे यारो का है

एक तो सच्चा हु

ऊपर से शौक हथियारों का है

हु राम सी मर्यादा में

कृ ष्णा सा ज्ञान हु

शिव सा हु क्रोध में

युगो युगो में मै महान हु

ब्राह्मण का वर्ण मै कर्म से क्षत्रिय हु


काल से ना भयग्रस्त अधीन जिसको मृत्यु हु

मै परशु नहीं मै राम हु

ना मै क्रोध से था भरा

जो परशु हाथ में ले लिए बस यही थी मेरी वेदना

हु ब्राह्मणो का तेज मै शस्त्र शास्त्र में मै महान हु

भूतकाल से भविष्य के पहिये पर मै विराजमान हु

ब्राह्मणो का घमंड में

है मै परशुराम हु

आ हर हर शिव शंकर
नीलकंठ गंगाधर
आये शरणम तिहारे ..

ज्ञान ऐसा विशाल


बैठे हो मग
ृ नैन
छाये माथे चंद्र विराजे..

आ हर हर शिव शंकर
कालकंठ डमरूधारी
काशी कैलाशवासी..

मत्ृ यंज
ु य भत
ू नाथ
दानी अवधर हो
दर्शन कल्याणकारी
आ हर हर शिव शंकर
तीव्रकण्ठ प्रलयंकर
विश्वनाथ स्वामी अवतारी..

भर दे ते हैं भण्डार
प्रभु खुशियों से
आशुतोष शंभु अविकारी..

आ हर हर शिव शंकर
कलकंठ तण
ू ीधर
परमेश्वर तारणहारी..

शरणगत के पापो
का नश करते हो
नटराजा पालनहारी..

आ हर हर शिव शंकर
मधक
ु ं ठ महिमाधर
तीनो लोकों के स्वामी..

मन की हर दशा को
आप जानते हो शिव
शिव दाता सर्वज्ञानी..
कलियुग में कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे

भारत के जैसे धर्म के आयाम नहीं थे

रावण के खानदान के होंगे वो दोष जो लोग कह रहे है राम नहीं थे


जब पुण्य है तो कै से कहे पाप नहीं थे

वरदान है तो कै से कहे श्राप नहीं थे

जब ये कहा की राम नहीं थे तो ये लगा

जैसे वो कह रहे हो उनको बाप नहीं थे

નવું વર્ષ તમને અને તમારા પરિવાર માટે સુખ સમૃદ્ધિ આનંદમય અને શાંતિપૂર્વક જાય એવી નૂતન વર્ષ ની
શુભેચ્છાઓ

નૂતન વર્ષાભિનંદન

You might also like