You are on page 1of 3

-45-

उप निदेशक/ संयुक्त निदेशक


कृ पया गत नोट पृष्ठ संख्या-44 पर अंकित प्रभारी अधिकारी, नजारत की टीप दिनांक 20-06-2023
तथा आहरण वितरण अधिकारी ( मु0) की टीप दिनांक 26-06-2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा
श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी की अदेयता के सम्बन्ध में आख्या प्रेषित की गयी है।

उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, मुख्यालय दिनांक 30-
06-2023 को सेवानिवृत्त हो रहें है, जिसके क्रम में उन्होने अपने प्रार्थना पत्र दिनांक 09-06-2023 द्वारा 300
दिन के उपार्जित अवकाश के नकदीकरण हेतु अनुरोध किया है। जिसके क्रम में श्री तिवारी की अदेयता के सम्बन्ध में
नोटपृष्ठ-44 पर प्रभारी अधिकारी, नजारत तथा आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यालय की टीप के अनुसार इनके उपर
विभाग की कोई अदेयता लम्बित नहीं है तथा इनके विरूद्ध कोई भी अनुशासनिक कार्यवाही भी लम्बित नहीं है।

कृ पया उपरोक्त से अवगत होते हुए श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, मुख्यालय के अवकाश लेखे में
जमा 300 दिनों के अवकाश नकदीकरण स्वीकृ ति सम्बन्धी आलेख प्रस्तुत है, कृ पया सहमति की दशा में प्रस्तुत आलेख
पर निदेशक महोदय का हस्ताक्षर कराना चाहें।
आदेश
श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, मुख्यालय जो दिनांक 30-06-2023 को अपनी 60 वर्ष
की अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहें हैं। इनके अर्जित अवकाश लेखे में जमा कु ल 300 (तीन सौ) दिन के
अर्जित अवकाश को शासनादेश संख्या-04-438/दस-2000-203/86 दिनांक 03-07-2000 में निहित
प्राविधानों के अन्तर्गत अर्जित अवकाश नकदीकरण में अभ्यर्पित कर नकदीकरण की स्वीकृ ति एतद्द्वारा प्रदान की जाती है।

2- उक्त स्वीकृ त अवकाश नकदीकरण की धनराशि का आहरण शासनादेश संख्या- 03-759/ दस-2003-
503/2003, दिनांक 19-06-2003 में की गई व्यवस्था के अनुसार अनुदान संख्या-62 के निम्न लेखा शीर्षक के
अन्तर्गत किया जायेगाः-
: पेंशन तथा अन्य सेवानिवृत्ति हित लाभ (आयोजनेत्तर)
2071
01 : सिविल

115 : छु ट्टी नकदीकरण हित लाभ


03 : सेवानिवृत्ति के समय अवकाश का नकदीकरण
02 : दिनांक 08-11-2000 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अवकाश का नकदीकरण।
33 : पेंशन/आनुतोषिक/अन्य सेवानिवृत्ति हित लाभ

3- उक्त स्वीकृ त अवकाश नकदीकरण की धनराशि आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यालय द्वारा मुख्य कोषागार जवाहर
भवन, लखनऊ से आहरित कर श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी, मुख्यालय को इनके सेवानिवृत होने के
उपरान्त नियमानुसार आहरित कर भुगतान की जायेगी ।

( पवन कु मार )
निदेशक ।
निदेशालय, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश ।
संख्या- /स०क०/स्था0-3/वै०पत्रा०-08/2023-24
लखनऊ : दिनांक: जून, 2023
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
(1) महाले खाकार (ले खा एवं हकदारी), प्रयागराज, उत्तर प्रदे श ।
(2) वित्त नियंत्रक, मुख्यालय ।
(3) मु ख्य/ वरिष्ठ कोषाधिकारी, जवाहर भवन, लखनऊ ।
(4) आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यालय ।
(5) सम्बन्धित कर्मचारी ।

( आर 0 के 0 सिंह )
संयुक्त निदेशक,
कृ ते निदेशक ।
-43-
उपनिदेशक/ संयुक्त निदेशक/ डी0 डी0 ओ 0
कृ पया सम्मुख ओर क्रमांक- 40 पर रक्षित श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी (वृ0 पें0),
मुख्यालय के पत्र दिनांक 09-06-2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उन्होने 300 दिन के उपार्जित
अवकाश के नकदीकरण की स्वीकृ ति हेतु अनुरोध किया है।

उक्त के सम्बन्ध में उल्लेख करना है कि श्री अवधेश कु मार तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी (वृ0 पें0), मुख्यालय
अपनी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30-06-2023 को सेवानिवृत्त हो रहें है। इनके अर्जित अवकाश
लेखे में 300 दिन का उपार्जित अवकाश जमा है तथा इनके विरूद्ध वर्तमान में कोई अनुशासनिक कार्यवाही लम्बित नहीं है।
शासनादेश संख्या- 04-438/ दस-2000-203/86, दिनांक 03-07-2000 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत
श्री संतोष को अर्जित अवकाश का भुगतान किये जाने से पूर्व श्री अवधेश कु मार तिवारी की अदेयता की पुष्टी नजारत अनुभाग
व आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यालय से कराया जाना आवश्यक है। कृ पया सहमति की दशा में श्री तिवारी की अदेयता के
सम्बन्ध में नजारत अनुभाग/ कै श अनुभाग/आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यालय से परीक्षण कराये जाने हेतु पत्रावली
अग्रसारित करना चाहें।

You might also like