You are on page 1of 1

LALIT NARAYAN MITHILA UNIVERSITY

Kameshwaranagar, Darbhanga
ADMIT CARD

Bachelor of Science (Honours) Part-I Examination - 2023


Roll No. 232104020136 Answer IDR No. 232104020136
Registration No. 22210000106 Registration Year 2022
Name of the Candidate NITA KUMARI
Father's Name SHASHI RANJAN SINGH
College Code and
210 - M. L. S. M. College, Darbhanga
Name
Centre Code and Name 204 - C. M. Science College, Darbhanga
Subject Details Regular
Paper Paper Code Paper Name Sitting Exam Date
1304 Chemistry (Paper-I) 2nd-Sitting 05-08-2023
Honours
1305 Chemistry (Paper-II) 2nd-Sitting 09-08-2023 Commencement of
Subsidiary 1312 Botany 1st-Sitting 19-08-2023 Examination: 04-08-
1316 Zoology 1st-Sitting 21-08-2023 2023
Composition 4402 RB-Hindi 2nd-Sitting 23-08-2023

The University has permitted this candidate to appear at the above said examination
Please bring black ball pen for filling OMR answer sheet

 
Signature of Principal with seal Dealing Assistant Controller of Examination
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

1. वेबसाईट (Website) द्वारा प्राप्त प्रवेश-प्रत्र (Admit Card) पर प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर एवं मुहर होना आवश्यक है।
2. परीक्षायें पूर्व निश्चित तिथियों को निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार होंगी।
3. परीक्षा का समय समाप्त हो जाते ही अथवा लिखना समाप्त करने पर परीक्षार्थी को अपनी उत्तर-पुस्तिका कक्ष के निरीक्षक को दे देनी होगी। किसी भी दशा में उत्तर-पुस्तिका डेस्क पर न छोड़ी जायें और न परीक्षा-
भवन से बाहर ले जाये।
4. जो उत्तर-पुस्तिका वीक्षक को एक बार सौंपी जा चुकी है, वह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटायी नहीं जाएगी।
5. प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक निर्दिष्ट सीट का प्रबन्ध रहेगा, जिसके पर उसके प्रवेश-पत्र में अंकित संख्या लिखी रहेगी। परीक्षार्थी अपने निर्दिष्ट स्थान पर बैठे गें। के न्द्र-व्यवस्थापक की अनुमति के बिना सीट बदलना
अनियमित होगा।
6. जो परीक्षार्थी परीक्षा में दूसरी की सहायता करता या किसी प्रकार की अवैध सहायता लेने की चेष्टा करता हुआ अथवा परीक्षा में अनुचित लाभ के लिए कोई दूसरी अवैध उपाय करता हुआ पाया जायेगा, उन्हें
कदाचार नियम के अन्तर्गत न्यूनतम दण्ड, परीक्षा-कक्ष से निष्कासन और अधिकतम 3 वर्षों लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा।
7. प्रश्न-पत्र पर क्रमांक के अलावे कोई अन्य बात लिखना वर्जित है।
8. परीक्षार्थियों को चेतावनी दी जाती है कि यदि उत्तर-पुस्तिका पर के न्द्र क्रमांक और पंजीयन संख्या स्पष्ट रूप में लिखी नहीं होगी, तो उसे जाँचा नहीं जायेगा।
9. जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका की पहचान को असम्भव दूःसाध्य बनाने की चेष्टा करेगा उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा।
10. यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका में कोई आपत्तिजनक अनुचित या अनियमित बात लिखने का अपराधी पाया जायेगा तो, उसको विश्वविद्यालय में उचित कार्यवाही के लिए भेज दिया जायेगा।
11. परीक्षा-कक्ष के वीक्षक के आदेश पर परीक्षार्थी के लिए आपेक्षित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।
12. प्रश्न-पत्र बाँटने के बाद एक घण्टे तक किसी परीक्षार्थी को अपनी उत्तर-पुस्तिका वापस नहीं करने दी जायेगी और न बाहर जाने दिया जायेगा।
13. परीक्षा-कक्ष से उत्तर-पुस्तिका जमा कर एक बार बाहर हो जाने के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति तक कक्ष में पुनः प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
14. नियत समय से आधा घण्टा से अधिक विलम्ब से आने पर परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
15. किसी भी कारण से परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा का बहिष्कार वाक-आउट या परीक्षा में अवैध साधन अपनाने या के न्द्र पर उपद्रव होने के कारण (जिसके लिए परीक्षार्थी उत्तरदायी हो) परीक्षा रद्द होने पर पुनः परीक्षा नहीं
आयोजित होगी।
16. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लाना वर्जित है, पकड़े जाने पर मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण वापस नहीं किया जायेगा।
17. इन नियमों में जो बातें न आ सकी हो उसके सम्बन्ध में के न्द्र-व्यवस्थापक आवश्यकतानुसार, परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यथोचित आदेश देंगे और उसकी सूचना विश्वविद्यालय को भेज देंगे।

Signature of
Sr.No. Paper Code Paper Name Date of Exam Copy No.
Invigilator
1.
2.
3.
4.
5.
6.

You might also like