You are on page 1of 2

10/3/23, 8:02 AM about:blank

ADMIT CARD

EXAM : B.TECH SECOND SEMESTER EXAM -2023


INSTITUTE : R.T.C INSTITUTE OF TECHNOLOGY , RANCHI
BRANCH : COMPUTER SCIENCE & ENGINEERING
REGISTRATION NO : 22052440043
STUDENT NAME : SOHAN KUMAR SAHU
FATHER'S NAME : MAHESH SAHU
EXAMINATION CENTER : XIPT, RANCHI

SI. No. NAME OF SUBJECT & CODE DATE TIME


1 PHYSICS II [BSC105] 03-10-2023 09:30 AM TO 12:30 PM

2 CHEMISTRY I [BSC102] 05-10-2023 09:30 AM TO 12:30 PM

3 MATHEMATICS II [BSC104] 07-10-2023 09:30 AM TO 12:30 PM

4 PROGRAMMING FOR PROBLEM SOLVING [ESC103] 09-10-2023 09:30 AM TO 12:30 PM

5 ENGLISH [HSMC101] 11-10-2023 09:30 AM TO 12:30 PM

CONTROLLER OF EXAMINATION

JUT, JHARKHAND

परीक्षार्थी के लिए अनुदेश

1. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व, परीक्षार्थी परीक्षा के न्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करे ।

2. प्रवेश-पत्र में यदि फोटो न हो या गलत हो, ऐसी स्थिति में अपना दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अपने संस्थान के प्राचार्य से
अभिप्रमाणित कराकर एक को खाली स्थान में चिपकायें तथा दुसरा फोटोग्राफ अपने साथ परीक्षा कक्ष में लाकर वीक्षक को सौंप
दें।

3. परीक्षार्थी पहचान-पत्र के रूप में अपना आधार-कार्ड/संस्थान द्वारा निर्गत पहचान-पत्र को साथ में अवश्य रखें।

4. परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कम-से-कम दो काले/नीले रं ग के बाॅल पाॅइंट पेन, पेन्सिल, ज्योमेट्री बाॅक्स तथा जरूरत के अनुसार साइंटिफिक
कै ल्कु लेटर साथ में लायें।

5. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे डिजिटल डायरी, मोबाईल फोन, पेजर, लौग टेबुल इत्यादि को लाना एवं प्रयोग वर्जित है।

6. परीक्षार्थी अपने कक्ष में क्रमांक के अनुसार निर्धारित सीट पर ही बैठें ।

7. विद्यार्थी अपने स्तर से ये सुनिश्चित कर ले की उत्तरपुस्तिका में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं है । ऐसा होने की स्तिथि में वीक्षक को उनके
द्वारा अवगत कराया जाये ।

8. परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अंकित सभी प्रविष्टियों तथा निबंधन संख्या, के न्द्र कोड, विषय कोड (के वल अंतिम का तीन अंक),
विषय का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा लिखने का माध्यम, परीक्षा तिथि, तथा हस्ताक्षर को अवश्य प्रविष्टि करें या भरना सुनिश्चित करें । (उतर
पुस्तिका में भरे गये निबंधन संख्या एवं OMR Sheet में रं गे गये गोल घेरे को परीक्षार्थी पुनः अवश्य जाँच लें, गलत होने पर परीक्षाफल
प्रभावित हो जायेगा।)

about:blank 1/2
10/3/23, 8:02 AM about:blank

9. उतर-पुस्तिका में कहीं भी नाम, किसी प्रकार का चिन्ह् या प्रतीक (मार्क ) न दें। ऐसी उतर-पुस्तिका को रद्द किया जा सकता है।

10. परीक्षा का निर्धारित समय समाप्ति के उपरान्त तत्काल लिखना बंद कर उतर-पुस्तिका को वीक्षक को सौंप दें। उसे न तो डेस्क पर छोड़े न
ही बाहर लें जायें।

11. यह प्रवेश-पत्र अस्थाई है और यदि परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की सभी शर्तें पूरा नहीं करते हैं तो परीक्षा दने के बाद भी उनका
अभ्यर्थितता निरस्त कर दी जाएगी।

about:blank 2/2

You might also like