You are on page 1of 2

-

प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र


,
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा रोल नंबर :   31309251
ई-प्रवेश पत्र (प्रोविजनल अनुमति, पात्रता की शर्त के अधीन) आवेदन आई.डी :    202326879473

जन्मतिथि  19-Mar-
परीक्षार्थियों को परीक्षा के न्द्र में परीक्षा समय लिंग
से 1 घन्टे  पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति है।
 Female 1996
परीक्षा का नाम :    राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा -2023 
परीक्षार्थी का नाम  SAYIED NUJAHAT JAHAN 
पिता का नाम SAYIED NAIMUDDIN
 
श्रेणी एवं
   
क्षैतिज श्रेणी GE

पता  MOHALLA SAYYDAN, DIDWANA District-NAGAUR


State-Rajasthan Pincode-341303

परीक्षा कार्यक्रम और के न्द्र का विवरण

SUBJECT/PAPER परीक्षा की तिथि व समय


.
परीक्षा के न्द्र का परीक्षा के न्द्र कोड नं एवं परीक्षा के न्द्र का नाम व
जिला पता
(3029) - GOVT.MODEL GIRL'S SR. SEC .
26-Mar-2023   रविवार SCHOOL SUNDER VILAS AJMER,
LAW AJMER SUNDER VILAS AJMER, NEAR HATHI
11:00 AM to 02:00 PM
BHATA CITY POWER HOUSE AJMER -
305001

SSO Id SAYIEDNUJAHAT IP Address  171.79.132.202 Timestamp 2023-03-23 10:19:46

परीक्षार्थियों के लिए मुख्य अनुदेश :-


1. परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय 11:00 (AM )से एक घंटा पहले तक (10:00 AM तक ) परीक्षा के न्द्र (मुख्य द्वार) में परीक्षार्थियों
को प्रवेश की अनुमति होगी। अर्थात परीक्षा के न्द्र का प्रवेश द्वार ठीक 1 घंटे  पूर्व 10:00(AM) बंद हो जायेगा। इसके पश्चात किसी प्रकार से
प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
2. परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 2 घंटा पूर्व (प्रातः 9:00 बजे ) परीक्षा के न्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि तलाशी
,
एवं पहचान कार्य पूर्ण हो सके । देरी पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है इसके लिए परीक्षार्थी
स्वंय उतरदायी होंगे।
3. परीक्षार्थी ई-प्रवेश पत्र की प्रविष्टियों को ध्यान पूर्वक देख लें यदि इनके बारे में कोई आपत्ति हो तो परीक्षा के पश्चात निर्धारित समयावधि में
SSO के माध्यम से ऑनलाईन ही स्वंय के स्तर पर सुधार कर लेवें। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन संशोधन स्वीकार नही होगा।
4. ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए।
5. परीक्षा के दिन परीक्षा के न्द्र पर निम्न सामग्री लानी हैः- ई-एडमिट कार्ड, नीले / काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, पहचान हेतु फोटोयुक्त
पहचान प्रमाणपत्र (मूल) जैसेः- मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य
नहीं है। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त एवं निर्धारित ड्रेस कोड मे आने पर ही
परीक्षार्थी को के न्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
6. परीक्षा के न्द्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी, के लकु लेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण,
किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है। के न्द्र पर
इन्हें सुरक्षित रखने का दायित्व के न्द्राधीक्षक का नहीं होगा। के न्द्र पर उपरोक्त सामग्री के सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थी उपरोक्त
सामग्री को परीक्षा के न्द्र पर नहीं लावें।
7. परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित
साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों मे संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूध राज्य सरकार के द्वारा राज 0 सार्वजनिक
परीक्षा ( भर्ती के अनुचित साधनो की रोकथाम के ) अधिनियम, 2022 (संख्याक 6 ) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की
जायेगी। परीक्षार्थियों के विस्तृत अनुदेश एवं ड्रेस कोड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य
रूप से सुनिश्चित करें।
8. परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड़ रहेगा :-
1. पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल/स्लीपर पहन कर आयेंगे।
2. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कु र्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बेंड लगा कर
आएंगी।
3. ,
परीक्षार्थी को वेशभूषा में किसी भी प्रकार के आभूषण अथवा जेवरात एवं कोई भी ताबीज धागा पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।

समन्वयक

(SET -2023)

You might also like