You are on page 1of 4

मातृभूमि

वर्क शीट-1

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तालिका से चुनकर लिखें।

1.धरती का परिधान क्या है ? शेषनाग का फन


2.मातृभूमि का मुकु ट क्या-क्या हैं ? सर्वेश
3.मातृभूमि की करधनी या मेखला क्या है? आत्मसमर्पण
4.मातृभूमि का आभूषण क्या है? फू ल और तारे
5.मातृभूमि का सिंहासन क्या है? नीलाकाश
6.मेघ क्या कर रहे हैं? सूर्य और चंद्र
7.मातृभूमि किसकी सगुण मूर्ति है? रत्नााकर
8.कवि मातृभूमि के लिए क्या करना चाहता है? अभिषेक
9.किसको परमानंद प्राप्त हुआ? मातृभूमि
10.अचल होने पर हमें कौन अपनाता है? रामकृ ष्ण परमहंस

2.कवितांश पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें।

जिसके रज में लोट-लोटकर बडे हुए हैं।


घुटनों के बल सरक-सरक कर खडे हुए हैं।।
परमहंस सम बाल्यकाल में सब सुख पाए।
जिसके कारण धूल भरे हीरे कहलाए ।।
हम खेले-कू दे हर्षयुत, जिसकी प्यारी गोद में।
हे मातृभूमि ! तुझको निरख,मग्न क्यों न हों मोद में ?

1.मातृभूमि से कवि का बचपन कै से जुडा है?


2.हे मातृभूमि , तुझको निरख,मग्न क्यों न हों मोद में ? कवि एेसा क्यों कहता है?
3.धूल भरे हीरे किसे कहता है और क्यों?

3 समस्त शब्दों का सही मिलान करें।

क ख
फू ल-तारे खगों का वृंद
खग-वृंद शेष का फन
प्रत्युपकार सूर्य और चंद्र
सूर्य-चंद्र फू ल और तारे
शेषफन उपकार के लिए उपकार

4.कवितांश पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें ।

नीलांबर परिधान हरित तट पर सुंदर है ।


सूर्य-चंद्र युग मुकु ट, मेखला रत्नाकर है।।
नदियाँ प्रेम प्रवाह फू ल तारे मंडन हैं।
बंदीजन खग-वृंद, शेषफन सिंहासन है।।
करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस वेष की ।
हे मातृभूमि !तू सत्य ही ,सगुण मूर्ति सर्वेश की।।

1. कवि ने मातृभूमि का वर्णन किस प्रकार किया है?


2.समानार्थी शब्द कवितांश से चुनकर लिखें।

*आभूषण
*बादल
*पक्षीगण
*ईश्वर
*समुद्र
*वस्त्र
*नक्षत्र
*करधनी
*आकाश
*बहाव

5. निम्नलिखित कवितांश पढ़ें और नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर लिखें।

पाकर तुझसे सभी सुखों को हमने भोगा।


तेरा प्रत्युपकार कभी क्या हमसे होगा?
तेरी ही यह देह, तुझी से बनी हुई है।
बस तेरे ही सुरस-सार से सनी हुई है।।
फिर अंत समय तू ही इसे अचल देख अपनाएगी।
हे मातृभूमि ! यह अंत में तुझमें ही मिल जाएगी।।

1. इस कविता के कवि कौन हैे?


(महावीर प्रसाद दिव्वेदी, रामधारी सिंह दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त)
2. घुलना शब्द का समानार्थी शब्द कवितांश से चुनकर लिखें-
(भोगना, सनना, बनना)
3.तेरा प्रत्युपकार कभी क्या हमसे होगा- कवि इस प्रकार क्यों सोचता है?
4.कवितांश की आस्वादन टिप्पणी तैयार करें ।
6. मातृभूमि कविता पढ़ने के बाद एक छात्र दूसरे छात्र को इसके बारे में पत्र लिखता है।
वह पत्र तैयार करें।
सहायक संके त हैं-
*मातृभूमि की सुंदरता
*हर्ष का अनुभव होना
*मातृभूमि के लिए आत्मसमर्पण
----------------------------------------------------------------------------------

You might also like