You are on page 1of 1

चंद्रयान,

चरौदा और भरत कुमार "

आज शाम 6.04 बजे चंद्रयान 3 का लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) वाला एलएम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रव
ु ीय क्षेत्र के
पास उतरे गा। चाँद में इस जगह उतरनेवाला भारत पहला दे श होगा। यह भारतीय प्रतिभा का एक अनुपम उदाहरण
है जो ISRO के माध्यम से साकार हो रहा है ।

अब जरा धरती के एक कस्बे चरौदा (छत्तीसगढ़) पहुंचते हैं। यहां एक लड़का था के. भरत कुमार। भरत के पिता बैंक
में सुरक्षा गार्ड हैं और बच्चों को बेहतर शिक्षा दे ना चाहते थे। इसके लिए आर्थिक समस्या आड़े आती थी सो भरत की
माँ ने चरौदा में एक टपरी पर इडली चाय बेचने का काम शुरू किया। चरौदा में रे लवे का कोयला उतरता चढ़ता है ।
कोयले की इसी काली गर्द के बीच भरत मां के साथ यहां चाय दे कर, प्लेट्स धोकर परिवार की जीविका और अपनी
पढ़ाई के लिए मेहनत कर रहा था।

भरत की स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय चरौदा में होने लगी। जब भरत नौवीं में था, फीस की दिक्कत से टीसी
कटवाने की नौबत आ गयी थी पर स्कूल ने फीस माफ की और शिक्षकों ने कॉपी किताब का खर्च उठाया। भरत ने 12
वीं मेरिट के साथ पास की और उसका IIT धनबाद के लिए चयन हुआ। फिर आर्थिक समस्या आड़े आई तो रायपुर के
उद्यमी अरुण बाग और जिंदल ग्रुप ने भरत का सहयोग किया। यहाँ भी भरत ने अपनी प्रखर मेधा का परिचय दिया
और 98% के साथ IIT धनबाद में गोल्ड मेडल हासिल किया।

जब भरत इंजीनियरिंग के 7 वें सेमेस्टर में था तब ISRO ने वहां अकेले भरत का प्लेसमें ट में चयन किया और आज
भरत इस चंद्रयान 3 मिशन का हिस्सा है ।

आज मात्र 23 साल का हमारा यह युवा चंद्रयान 3 की टीम के सदस्य के रूप में 'गुदड़ी के लाल' कहावत को सही
साबित कर रहा है ।

हम सब भारतवासियों के तरफ से #चंद्रयान 3 के लिए इसरो को बधाई 💐 शुभकामनाएं💐 अभिनंदन🌷

You might also like