You are on page 1of 4

Aash Publication

History Day - 4 By:- Kunal Sir

North Indian Kingdoms, C. 1686 ई 3. शिवाजी का देहान्त


D. 1739 ई. 4. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को अधिकार-पत्र
Maratha And Sikh, Land प्रदान किया जाना
5. अकबर का राज्यारोहण
Settlement, Advantage of (a) A-3, B-4, C-2 (b) A-5, B-4, C-3 ,D-2
European ,D-1 (d) A-1, B-5, C-3 ,D-2
(c) A-5, B-2, C-1
1. कृ ष्णदेवराय ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के समीप किस
,D-4
उपनगर की स्थापना की?
(a) हंपी (b) नागल 8. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में से किसने सरल और
(c) बेरार (d) नागलपुरम कारगर बनाया?
[2000]
2. निम्नलिखित शासकों में से किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन
(a) राजाराम (b) बालाजी विश्वनाथ
किया था ?
(c) गंगाबाई (d) नानाजी देशमुख
(a) पुष्यमित्र शुंग (b) प्रवरसेन प्रथम
(c) समुद्रगुप्त (d) चंद्रगुप्त द्वितीय 9. पानीपत की तीसरी लड़ाई निम्न में से किन दो के बीच लड़ी गई थी?
(a) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी
3. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत
भेजा ? (b) अकबर और हेम चंद्र विक्रमादित्य
(a) हरिहर प्रथम (b) बुक्का प्रथम (c) सिख और मुग़ल
(c) कृ ष्णदेव राय (d) सालुव नरसिंह (d) मराठा साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य
4. प्रमुख तेलुगू कवि 'श्रीनाथ' किसके दरबार में थे ? 10. मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की राजधानी का नाम क्या था ?
(a) हरिहर द्वितीय (b) देवराय प्रथम (a) रायगढ़ (b) पुणे
(c) देवराय (d) कृ ष्णदेव द्वितीय (c) सतारा (d) कोंकण
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ही सुमेलित है 11. अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी –
(a) काकतीय देवगिरि (a) गुप्त प्रशासन में (b) चोल प्रशासन में
(b) होयसल द्वारसमुद्र (c) विजयनगर प्रशासन (d) मराठा प्रशासन में
(c) यादव वारंगल में
(d) पाण्ड्य मदुरा 12. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने 'गुरुमुखी' प्रारंभ की ?
(a) A (b) B (a) गुरु नानक (b) गुरु अमरदास
(c) C (d) D (c) गुरु रामदास (d) गुरु अंगद
6. 'गंगैकोण्ड चोलपुरम्' का निर्माणकर्ता कौन है ? 13. शिवाजी से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
(a) विजयालय (b) राजराज - I 1. राज्याभिषेक 2. सूरत की पहली लूटमार
(c) कु लोतुंग (d) राजेन्द्र-I 3. कर्नाटक का आक्रमण 4. पुरंदर दुर्ग पर विजय
7. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कू ट:
गए (a) 4, 2, 3, 1 (b) 4, 2, 1, 3
कू ट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : (c) 2, 1, 4, 3 (d) 3, 4, 2, 1
सूची-I सूची -II 14. देवगाँव की संधि, 1803 के अधीन ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से
A. 1556 ई 1. हल्दीघाटी का युद्ध किस क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया था?
B. 1600 ई 2. नादिरशाह का दिल्ली पर कब्जा (a) कटक (b) मुर्शिदाबाद

Bihar SSC Inter Level का Online Test लगाने के लिए Bigbooster App Install करें
(c) सूरत (d) कालीकट (c) जैन धर्म का (d) वैष्णव धर्म का
15. मध्यकालीन भारत में "सरंजामी प्रणाली" क्या थी? 21. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई ?
(a) पंजाब में धार्मिक संप्रदाय (a) गुप्त काल (b) कु षाण काल
(b) मराठों के अधीन भूमि अनुदान प्रणाली (c) मौर्य काल (d) गुप्तोत्तर काल
(c) टीपू सुल्तान की सैन्य रणनीति 22. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये:
(d) मुगलों के अधीन राजस्व प्रशासन बौद्ध संगीति स्थान
16. निम्नलिखित में से कौन तीसरे जैन तीर्थंकर थे? 1. प्रथम बौद्ध संगीति राजगृह
(a) ऋषभनाथ (b) अजितनाथ 2. दूसरी बौद्ध संगीति वैशाली
(c) संभवनाथ (d) सुमितनाथ 3. तीसरी बौद्ध संगीति पाटलीपुत्र
17. बौद्ध धर्म की महायान शाखा औपचारिक रूप से किसके शासनकाल में 4. चौथी बौद्ध संगीति वलाभी
प्रकट हुई ? ऊपर दिए गए युग्मों में से किसका मिलान सही है?
(a) अजातशत्रु (b) अशोक (a) के वल 1, 2 और 4 (b) के वल 1, 3 और 4
(c) धर्मपाल (d) कनिष्‍क (c) के वल 2, 3 और 4 (d) के वल 1, 2 और 3
18.
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कू ट से सही 23. भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में " स्थानकवासी" सम्प्रदाय का
उत्तर चुनिए - संबंध किससे है?
सूची-I ( तीर्थंकर) सूची-II (प्रतिमा लक्षण) (a) बौद्ध मत (b) जैन मत
A. आदिनाथ 1. वृषभ (c) वैष्णव मत (d) शैव मत
B. मल्लिनाथ 2. अश्व 24. भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार
C. पार्श्वनाथ 3. सर्प कीजिए:
D. संभवनाथ 4. जल-कलश 1. स्थाविरवादी महायान बौद्ध धर्म से संबद्ध हैं।
कू ट : 2. लोकोत्तरवादी संप्रदाय बौद्ध धर्म के महासंघिक संप्रदाय की एक
शाखा थी ।
A B C D
3. महासंघिकों द्वारा बुद्ध के देवत्वारोपण ने महायान बौद्ध धर्म को .
(a) 1 4 3 2
प्रोत्साहित किया।
(b) 1 3 2 4
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(c) 2 4 3 1
(a) के वल 1 और 2 (b) के वल 2 और 3
(d) 3 1 4 2
(c) के वल 3 (d) 1, 2 और 3
(a) A (b) B
25. पूर्व मध्यकाल में भारत में बौद्ध धर्म में गिरावट क्यों शुरू हुई ?
(c) C (d) D
[2010]
19.निम्नलिखित पर विचार कीजिए
(1) बुद्ध उस समय तक विष्णु के अवतारों में से एक माने जाते थे और
1. बुद्ध में देवत्वारोपण
इस तरह वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गए।
2. बोधिसत्व के पथ पर चलना
(2) मध्य एशिया से जनजातीय हमलावर तथा अंतिम गुप्त राजा के
3. मूर्ति उपासना तथा अनुष्ठान
समय तक लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया और बौद्धों को सताया।
उपर्युक्त में से कौन-सी विशेषता/विशेषताएं महायान बौद्ध मत की
(3) गुप्त वंश के राजा बौद्ध धर्म के प्रबल विरोधी थे। ऊपर दिए गए
है/हैं?
कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) के वल 1
(a) के वल 1 (b) के वल 1 और 3
(b) के वल 1 और 2
(c) के वल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3
(c) के वल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 26. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो
संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे?
(a) A (b) B
(c) C (d) D (a) अवलोकितेश्वर (b) लोके श्वर
(c) मैत्रेय (d) पद्मपाणि
20. स्यावाद सिद्धांत है -
27. अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था:
(a) लोकायत धर्म का (b) शैव धर्म का

Bihar SSC Inter Level का Online Test लगाने के लिए Bigbooster App Install करें
(a) महायान बौद्ध (b) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने (c) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कम्पनी ने 1633 ई. में उड़ीसा में पहला
सम्प्रदाय ने (d) लोकायत शाखा ने कारखाना लगाया।
(c) जैन धर्म ने (d) डूप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1746 ई. में मद्रास पर कब्जा
28. निम्नलिखित में से कौन-सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है? किया था ।
(a) थेरीगाथा (b) आचारांगसूत्र 36. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?
(c) सूत्रकृ तांग (d) वृहत्कल्पसूत्र (a) आधुनिक कोच्चि भारत की स्वतन्त्रता तक डच उपनिवेश था।
29. निम्नलिखित में से कौन-से तथ्य बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान (b) डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोच्चि में
रूप से विद्यमान थे ? उन्हों ने फोर्ट विलियम्स का निर्माण किया।
1 तप और भोग की अंति का परिहार 2. वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था (c) आधुनिक कोच्चि पहले डच उपनिवेश था जिस पर बाद में
3. कर्मकाण्डों की फलता का निषेध 4. प्राणियों की हिंसा का निषेध पुर्तगालियों का अधिकार हो गया।
नीचे दिए हुए कू ट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए: (d) आधुनिक कोच्चि कभी भी ब्रिटिश उपनिवेशों का भाग नहीं था ।
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 2, 3 और 4 37. 18 वीं सदी में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही
(c) 1, 3 और 4 (d) 1 और 2 कालानुक्रम कौन सा है?
30. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम (a) वाण्डीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध - अम्बर युद्ध - प्लासी युद्ध
से जानते हैं? (b) अम्बर युद्ध - प्लासी युद्ध - वाण्डीवाश युद्ध - बक्सर युद्ध
(a) वज्रपाणि (b) मंजुश्री (c) वाण्डीवाश युद्ध - प्लासी युद्ध - अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
(c) पद्मपाणि (d) मैत्रेय
(d) अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध - वाण्डीवाश युद्ध - प्लासी युद्ध
31. गोवा से पूर्व, पुर्तगालियों की भारत में कौन-सी राजधानी थी ?
38. पॉण्डिचेरी (वर्तमान पुदुचेरि) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर
(a) कोचिन (b) मद्रास विचार
(c) बम्बई (d) पटना कीजिए:
32. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही सुमेलित है: 1. पॉण्डिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे
(a) बक्सर का युद्ध - मीरजाफर विरुद्ध क्लाइव ।
(b) वाण्डीवाश का युद्ध - फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कम्पनी 2. पॉण्डिचेरी पर कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति फ्रांसीसी थे।
(c) जलियाँवाला का युद्ध डलहौजी विरुद्ध मराठे - 3. अंग्रेजों ने कभी पॉण्डिचेरी पर कब्जा नहीं किया।
(d) खेड़ा का युद्ध - निजाम विरुद्ध ईस्ट इण्डिया कं पनी उपर्युक्त कथनों में से कौन - सा /से सही है/हैं?
33. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था जिसने भू-क्षेत्र (a) के वल 1 (b) के वल 2 और 3
अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की (c) के वल 3 (d) 1, 2 और 3
नीति आरम्भ की? 39. सत्रहवीं शताब्दी के पहले चतुर्थाश में, निम्नलिखित में से कहाँ इंग्लिश
(a) क्लाइव (b) डूप्ले ईस्ट इंडिया कं पनी का कारखाना / के कारखाने स्थित था / थे ?
(c) अल्बुकर्क (d) वारेन हेस्टिंग्स 1. भरूच
34. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक गलत है ? 2. चिकाकोल
3. त्रिचिनोपोली
(a) गोवा को 1987 ई. में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।
नीचे दिए गए कू ट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(b) दीव खम्भात की खाड़ी में एक टापू है।
(a) के वल 1 (b) 1 और 2
(c) दमन और दीव को भारत के संविधान के 56 वें संशोधन द्वारा गोवा
(c) के वल 3 (d) 2 और 3
से अलग किया गया ।
40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(d) दादरा और नगर हवेली 1954 ई. तक फ्रांसीसी औपनिवेशिक
1. संत फ्रांसिस जेवियर, जेसुइट संघ (ऑर्डर) के संस्थापक सदस्यों में
शासन के अन्तर्गत थे।
से एक थे।
35. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा
2. संत फ्रांसिस जेवियर की मृत्यु गोवा में हुई तथा यहाँ उन्हें समर्पित
कथन सही नहीं है?
एक गिरजाघर है।
(a) पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था। 3. गोवा में प्रति वर्ष संत फ्रांसिस जेवियर के भोज का अनुष्ठान किया
(b) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिणी भारत में मछलीपट्टनम जाता है।
मेंलगाया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?

Bihar SSC Inter Level का Online Test लगाने के लिए Bigbooster App Install करें
(a) के वल 1 और 2 (b) के वल 2 और 3 45. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(c) के वल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 (a) सिद्धू-कान्हू (b) भैरव-चांद
41. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास (c) (a) और (b) दोनों (d) (a) और (b) दोनों
आनंदमठ के द्वारा प्रसिद्ध हुआ है ? 46. वह प्रथा, जिसके तहत किसान स्वयं भूमि का मालिक होता है और
(a) भील विद्रोह (b) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह सरकार को भू-राजस्व के भुगतान के लिए जिम्मेदार माना जाता है ?
(c) विष्णु पुर तथा (d) संन्यासी विद्रोह (a) जमींदारी प्रथा (b) रैयतवाड़ी प्रथा
वीरभूम विद्रोह (c) महालवाड़ी प्रथा (d) दहसाला प्रथा
42. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था ? 47. 'फरायजी आंदोलन' की शुरूआत किसने की ?
(a) पश्चिमी भारत (b) पूर्वी घाट (a) हाजी शरियातुल्लाह (b) सैयद अहमद
(c) पूर्वी भारत (d) पश्चिमी घाट (c) सलिमुल्लाह (d) मु० ए० जिन्ना
1. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए।
43. 48. मध्यकालीन भारत में, मनसबदारी प्रणाली क्यों शुरू की गई थी?
कू ट से सही उत्तर का चयन कीजिए – (a) राजस्व संग्रह के लिए
सूची-I सूची-II (b) सेना में भर्ती होने की सुविधा
A. रम्पा विद्रोह 1. 1859-60 (c) धार्मिक सद्भाव स्थापित करने के लिए
B. पावना किसान विद्रोह 2. 1879-80
(d) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करना
C. बंगाल नील विद्रोह 3. 1860-63
49. 'एका आंदोलन' किस क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया गया था?
D. जयंतिया विद्रोह 4. 1873-76
कू ट : (a) बिहार (b) पंजाब
A B C D (c) बंगाल (d) अवध
(a) 2 1 3 4 50. किसान आंदोलनों और उन स्थानों को सुमेलित करें जहां वे हुए थे।
(b) 2 4 1 3 किसान आंदोलन स्थान
(c) 1 2 3 4 1. डेक्कन दंगा A. महाराष्ट्र
(d) 4 2 1 4
2. मालाबार विद्रोह B. बंगाल
(a) A (b) B
3. रंगपुर विद्रोह C. अवध
(c) C (d) D
44. 'तेभागा आंदोलन' 1946 ई. में बंगाल में आरंभ हुआ – 4. एका आंदोलन D. के रल
(a) मुस्लिम लीग के नेतृत्व में (a) 1 - A, 2 - D, 3 - C, 4 - B
(b) किसान सभा के नेतृत्व में (b) 1 - A, 2 - D, 3 - B, 4 - C
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में (c) 1 - D, 2 - A, 3 - B, 4 - C
(d) श्रमिक संघ के नेतृत्व में (d) 1 - A, 2 - B, 3 - D, 4 - C

Answer Key
1 (d) 2 (b) 3 (b) 4 (c) 5 (b) 6 (d) 7 (b) 8 (b) 9 (d) 10 (a) 11 (d)
12 (d) 13 (b) 14 (a) 15 (b) 16 (c) 17 (d) 18 (a) 19 (d) 20 (c) 21 (b) 22 (d)
23 (b) 24 (b) 25 (a) 26 (c) 27 (c) 28 (a) 29 (b) 30 (c) 31 (a) 32 (b) 33 (b)
34 (d) 35 (a) 36 (b) 37 (b) 38 (a) 39 (a) 40 (c) 41 (d) 42 (d) 43 (b) 44 (b)
45 (c) 46 (b) 47 (a) 48 (b) 49 (d) 50 (b)

Bihar SSC Inter Level का Online Test लगाने के लिए Bigbooster App Install करें

You might also like