You are on page 1of 4

Aash Education Center

Bpsc Teacher Socail Science By:- Er. S. K. Jha Sir & Team

1. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन सम्बद्ध था ? 7. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम में
(a) जनरल हेनरी प्रेन्डरगास्ट सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर " विभाग" या विभागीय पद्धति
(b) कै प्टन स्लीमैन द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद् पर उनके प्राधिकार को और बल
(c) अलेक्जेण्डर बर्न्स पेम्बरटन प्रदान किया ।
(d) कै प्टन रॉबर्ट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (a) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट, 1861
(b) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1858
2. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा ? (c) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट, 1892
1. वुड का एजूके शन डिस्पैच (d) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट, 1909
2. मैकाले का मिनट ऑन एजूके शन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. दि सार्जेन्ट एजूके शन रिपोर्ट 8. भारत में उपनिवेशी शासन के सन्दर्भ में 1883 में इलबर्ट बिल
4. इण्डियन एजूके शन ( हण्टर कमीशन ) । का उद्देश्य थाः
नीचे दिये कू टों में सही उत्तर का चयन कीजिए- (a)जहाँ तक अदालतों की दाण्डिक अधिकारिता का सम्बन्ध था,
(a) 2, 1, 4, 3 (b) 2, 1, 3, 4 भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर लाना ।
(c) 1,2,4,3 (d) 4, 3, 1, 3 (b)देशी प्रेस की स्वतन्त्रता पर कड़ा अंकु श लगाना, क्योंकि उसे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था ।
(c)प्रशासनिक सेवा परीक्षाएँ भारत में करवाना ताकि देशी
3. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके ।
धराशायी हो रहे थे, नीचे लिखे गवर्नर जनरलों में से किस एक ने (d) शस्त्र एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की
भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी ? अनुमति देना।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(a) वॉरेन हेस्टिंग्ज (b) लॉर्ड कार्नवालिस 9. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से
(c) लॉर्ड वेलेजली (d) लॉर्ड हेस्टिंग्ज कौन-सा कथन सही है?
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (a) अलाउद्दीन खिलजी ने पहले एक अलग आरिज विभाग
4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? स्थापित किया।
(a) ′नील दर्पण′ नील की खेती करने वाले किसानों के शोषण पर (b) बलबन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरू की।
आधारित नाटक था। (c) मोहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा
(b) ‘घासीराम कोतवाल′ नामक नाटक के लेखक का नाम विजय बैठे ।
तेन्दुलकर था । (d) फिरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग स्थापित
(c) नवीनचन्द्र दास लिखित नाटक ′नवाब′ बंगाल के अकाल पर किया।
आधारित था । (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(d) उर्दू रंगमंच, फारसी थियेटर पर बहुत अधिक आधारित हुआ 10. कथन (A): सलूवा नरसिंहा ने प्राचीन राजवंश को समाप्त कर
करता था। राजवंशी पदवी ग्रहण की।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं कारण (R) : वे राज्य को और अधिक पतन तथा विघटन से बचाना
5. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक गलत है ? चाहते थे।
(a) गोवा को 1987 ई. में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। (a) A और R दोनों सही है, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दीव खम्भात की खाड़ी में एक टापू है। (b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण
(c)दमन और दीव को भारत के संविधान के 56 वें संशोधन द्वारा नहीं है
गोवा से अलग किया गया । (c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d)दादरा और नगर हवेली 1954 ई. तक फ्रांसीसी औपनिवेशिक (d) A गलत है, परन्तु R सही है
शासन के अन्तर्गत थे। (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. कथन (A) : मुगल शासन के ह्रास के पश्चात् भारत में मराठे
6. चिरस्थायी बन्दोबस्त 1793 ई. के अन्तर्गत जमींदारों से अपेक्षा
सर्वाधिक समर्थ देशीय शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए।
की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करें गे। अनेक जमींदारों ने पट्टे
कारण (R) : संयुक्त भारत देश की स्पष्ट संकल्पना सर्वप्रथम मराठों
जारी नहीं किये। इसका कारण था:
ने ही की थी।
(a) जमींदारों के ऊपर किसानों का विश्वास था
(b) जमींदारों के ऊपर कोई सरकारी नियन्त्रण नहीं था
(c) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी
(d) खेतिहरों की दिलचस्पी पट्टा प्राप्त करने में नहीं थी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Download Bigbooster-सारथी of विद्यार्थी app from Playstore


(a) A और R दोनों सही है, और R, A का सही स्पष्टीकरण है। 17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण
1. अजमान, संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक है।
नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है 2. रस अल खैमाह, संयुक्त अरब अमीरात से जुड़ने वाला अन्तिम
(d) A गलत है, परन्तु R सही है शेख - राज्य था।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
12. सुल्तान कु तुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कै से हुई ? (a) के वल 1 (b) के वल 2
(a) उनके एक महत्वाकांक्षी कु लीन व्यक्ति ने कपट से छुरा मारकर (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
उनकी हत्या कर दी। (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b)पंजाब पर अधिकार जमाने के लिए गजनी के शासक ताजुद्दीन 18. निम्नलिखित में से कौन - सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य
यल्दौज के साथ हुए युद्ध में उनकी मृत्यु हुई। ऊँ चाई वाला है ?
(c)बुन्देलखण्ड के किले कालिंजर का घेरा डालते समय उन्हें चोट
लगी जिसके कारण बाद में उनकी मृत्यु हो गई । (a) अण्टार्क टिका (b) उत्तरी अमेरिका
(d) चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात् उनकी (c) एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका
मृत्यु हो गई। (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 19. कथन (A) : : गंगा का मैदान भारत का सर्वाधिक सघन
13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: जनसंख्या वाला भाग है।
1. नरसिम्हा सुलुव ने संगम वंश का अन्त किया और उसने कारण (R) : गंगा भारत की सर्वाधिक उपयोग में लायी जाने वाली
राजसिंहासन छीनकर सुलुव वंश का आरम्भ किया। नदी है।
2. वीर नरसिम्हा ने अन्तिम सुलुव शासक को गद्दी से उतारकर (a) A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या R है
राजसिंहासन छीना । (b) A और R दोनों ही अलग-अलग सही हैं, लेकिन R, A की
3. वीर नरसिम्हा के उत्तरवर्ती उनके अनुज कृ ष्णदेव राय थे। सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
4. कृ ष्णदेव राय के उत्तरवर्ती उनके अर्द्ध-भाई अच्युत राय थे। उपरोक्त (d) A और R, दोनों ही गलत है
कथनों में से कौन-से सही हैं? (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4 20. कथन (A): प्रति चक्रवाती स्थितियाँ शीत ऋतु में तब बनती हैं
(c) 1 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 जब वायुमण्डलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है ।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कारण (R) : उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा से निम्न तापों वाली
14. पूर्व मध्यकाल में भारत में बौद्ध धर्म में गिरावट क्यों शुरू हुई ?
प्रति चक्रवाती स्थितियाँ पैदा होती हैं।
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(1) बुद्ध उस समय तक विष्णु के अवतारों में से एक माने जाते थे और (b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण
इस तरह वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गए। नहीं है
(2) मध्य एशिया से जनजातीय हमलावर तथा अंतिम गुप्त राजा के (c) A सही है, लेकिन R गलत है
समय तक लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया और बौद्धों को सताया। (d) A गलत है, लेकिन R सही हैं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(3) गुप्त वंश के राजा बौद्ध धर्म के प्रबल विरोधी थे। ऊपर दिए गए
21. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
1. नर्मदा नदी विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य बहती है।
(a) के वल 1 (b) के वल 1 और 3
(c) के वल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 2. नर्मदा घाटी में प्राचीन शैलाश्रय पाए गए हैं।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 3. उपरोक्त दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
15. महाभारत की विषय-वस्तु पर विभिन्न भाषाओं के कृ तिकारों (a) के वल 1 (b) के वल 2
और उनकी कृ तियों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही (c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सुमेलित है ?
22. दक्षिण एशिया को प्रायः उपमहाद्वीप कहा जाता है। निम्नलिखित
(a) सारलादास बंगाली (b) काशीराम - उड़िया
(c) टिक्कण मराठी (d) पम्पा कन्नड़ में से इसके लिए कौन से कारण उत्तरदायी है?
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 1. दक्षिण एशिया सिंधु नदी और बंगाल की खाड़ी के बीच स्थित है।
16. निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्यरेखा 2. यह पर्वतों और समुद्रों द्वारा शेष एशिया से अलग होता है।
गुजरती है? नीचे दिए गए कू ट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
(a) ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया (a) के वल 1 (b) के वल 2
(b) कोलम्बिया, के न्या और इण्डोनेशिया (c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
(c) ब्राजील, सूडान और मलेशिया (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(d) वेनेजुएला, इथियोपिया और इण्डोनेशिया 23. भारतीय उपमहाद्वीप का प्रथम विशाल साम्राज्य किस नदी के
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं किनारे स्थापित किया गया था:
Download Bigbooster-सारथी of विद्यार्थी app from Playstore
(a) सिंधु (b) नर्मदा (a) सुकरात (b) प्ले टो
(c) सतलज (d) इनमें से कोई नहीं (c) काण्ट (d) ग्रीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से किसने इतिहासकारों की इतिहास के 30. राज्य की उत्पत्ति का सर्वाधिक स्वीकार्य सिद्धांत है-
पुनर्निर्माण में सहायता की है? (a) शक्ति सिद्धांत
1. पांडुलिपियाँ (b) सामाजिक संविदा सिद्धांत
(c) विकासवादी सिद्धांत
2. शिलालेख (d) दैवी उत्पत्ति - सिद्धांत
3. पुरातात्विक साक्ष्य (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नीचे दिए गए कू ट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें। 31. समाजवादी विचारक प्राकृ तिक संसाधनों के राष्ट्रीयकरण का
(a) के वल 1 (b) के वल 1 और 2 समर्थन करते हैं ताकि-
(c) के वल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 (a) उत्पादन के लागत मूल्य को कम किया जा सके
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (b) उत्पादन बढ़ाया जा सके
25. 'कं धार शिलालेख' के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य (c) शोषण को रोका जा सके
है / हैं? (d) प्राकृ तिक संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित किया जा
1. यह चंद्रगुप्त मौर्य से संबंधित है। सके
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. यह आरमेइक (aramaic) और यूनानी (greek ) लिपि दोनों
32. निम्नलिखित में से कौन-सा दबाव - समूह का कार्य नहीं है?
में लिखा गया है।
(a) सरकार निर्माण के लिए चुनाव लड़ना
नीचे दिए गए कू ट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें (b) अपने पक्षधर अभ्यर्थियों को निर्वाचित कराने में सहायता
(a) के वल 1 (b) के वल 2 करना
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (c)अपने हितों की पूर्ति हेतु विधायकों क समर्थन प्राप्त करने के
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं प्रयोजन से उ संरक्षण देना
26. निम्नलिखित पुरातात्विक स्थलों को दक्षिण से उत्तर की ओर (d) जनमत का समर्थन प्राप्त करने के लिए उसे प्रभावित करना
व्यवस्थित करें - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
1. बुर्जहोम 33. संसदीय शासन प्रणाली की सफलता के लिए आदर्श स्थिति है-
2. मेहरगढ़ (a) एक प्रधान दल व्यवस्था का होना
(b) द्विदलीय व्यवस्था का होना
3. चिरंड (c) एक दलीय व्यवस्था का होना
नीचे दिए गए कू ट का उपयोग करके सही उत्तर चुनें: (d) बहुदलीय व्यवस्था का होना
(a) 1-2-3 (b) 3-2-1 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c) 2-3-1 (d) 3-1-2 34. अलिखित संविधान सामान्यतः निम्न में से किसको अपनाता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
है?
27. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें (a) रीति-रिवाज एवं प्रचलन
प्राचीन स्थल संस्कृ ति (b) विभिन्न समयों पर निर्मित संविधि
1. आदमगढ़ - मध्यपाषाण कालीन संस्कृ ति (c) न्यायिक निर्णय
2. कु रनूल की गुफाएँ - नवपाषाण कालीन संस्कृ ति . (d) उपरोक्त सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. बुर्जहोम - हड़प्पा संस्कृ ति
उपरोक्त युग्मों में से कौन सा युग्म गलत है? 35. असहयोग आन्दोलन इसलिए स्थगित किया गया कि-
(a) के वल 1 और 2 (b) के वल 2 और 3 (a) इसका उद्देश्य प्राप्त हो चुका था
(c) के वल 3 (d) के वल 2 (b) इससे यह पता चलने लगा कि जनता हिंसा के प्रयोग को
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं वरीयता देने लगी थी
(c) ब्रिटिश सरकार भारतीय नेताओं से बातचीत करने के लिए
28. निम्नांकित क्रान्तियों को उनके होने के समय अनुसार क्रम में तैयार हो गई थी
व्यवस्थित कीजिए । नीचे दिए गए कू टों का उपयोग कीजिए- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) फ्रांसीसी क्रान्ति (b) बोल्शेविक क्रान्ति (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c) मैन्शविक क्रान्ति (d) अक्टूबर क्रान्ति 36. भारतीय संविधान के अनुच्छे द 18 के अंतर्गत उपाधियों के अंत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं का प्रावधान है। इसके बारे में क्या सत्य नहीं है?
29. " स्वतंत्रता उस कार्य को करने अथवा उपभोग करने की
सकारात्मक शक्ति या क्षमता है, जो करने अथवा उपभोग करने के
योग्य है।" यह किसने कहा है?

Download Bigbooster-सारथी of विद्यार्थी app from Playstore


(a) नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं (a) 1 जनवरी, 2014
करेगा (b) 1 जून, 2014
(b)एक व्यक्ति, जो भारत का नागरिक नहीं है, राज्य के अधीन 1 जनवरी, 2015
(c)
लाभ के पद को धारण करते हुए किसी विदेशी राज्य से कोई (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
उपाधि राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c) राज्य विद्या अथवा सैनिक विशिष्टता हेतु कोई उपाधि प्रदान 44. भारत की पहली स्वदेशी ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल का नाम है
नहीं करेगा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (a) तांडव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (b) त्रिनेत्र
(c) सक्षम
37. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ? (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(a) मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b)एक मंत्री, जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है, छ: माह की 45. भारत का 13वाँ प्रधान बन्दरगाह किस राज्य में स्थापित किया
अवधि के बाद भी मंत्री रह सकता है
(c) मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद पर रहते हैं जाने वाला है?
(d) मंत्रियों का वेतन दूसरी सूची में विनिर्दिष्ट है (a) के रल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
38. भारत में राज्य विधि की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी जा (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
सकती है- (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(a) कं वल राज्य के उच्च न्यायालय में 46. भारत में किस वर्ष रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया
(b) के वल सर्वोच्च न्यायालय में
(c) उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों में था?
(d) कं वल प्रशासनिक न्यायालय (अधिकरण) मं (a) 2015
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (b) 2016
(c) 2017
39. कौन-सा अधिकार अल्पसंख्यकों के प्रति विशेष है? (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 47. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना' किस तारीख को शुरू
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक की गई थी ?
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (a) 1 नवम्बर, 2017
40. संविधान सभा के बारे में क्या सही नहीं है ? (b) 1 जनवरी, 2018
(c) 1 फरवरी, 2019
(a) इसमें 300 से अधिक सदस्य थे (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(b) जुलाई 1946 में इसकी प्रथम सभा हुई। (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c) इसने 1935 के अधिनियम से बहुत से विवरण एवं विधियों
का अभिग्रहण किया 48. गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए कौन-सा संगठन
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक सर्वेक्षण करता है?
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (a) एन० एस० एस० ओ०
41. निम्नलिखित में से कौन-सा बेल्जियम मॉडल का तत्त्व नहीं है? (b) नीति आयोग
(a)ब्रसेल्स की एक सरकार है जिसमें फ्रें च और डच भाषी दोनों (c) आर० बी० आई०
समुदायों का समान प्रतिनिधित्व होगा (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(b) राज्य सरकार कें द्र सरकार के अधीन नहीं है. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c)दो सरकारों के अतिरिक्त, तीसरे प्रकार की सरकार को 49. गुलाबी क्रांति सम्बन्धित है।
′सामुदायिक सरकार′ बनाया जाता है। (a) प्याज उत्पादन से
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक (b) उर्वरक उत्पादन से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (c) अंडा उत्पादन से
42. भारतीय संविधान का अनुच्छे द 300 किससे संबंधित है? (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(a) मुकदमें तथा कार्यवाही (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) सरकारी ठे के 50. 'रॉबिनहुड प्रभाव' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(c) महान्यायवादी (a) आय और उपभोग
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक (b) आय उपार्जन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (c) आय पुनर्वितरण
43. 'नीति आयोग' अस्तित्व में कब आया ? (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Download Bigbooster-सारथी of विद्यार्थी app from Playstore

You might also like