You are on page 1of 2

Home | हिन्दी Login

प्रवेश पत्र 2023(प्रवेश पत्र)

आवेदन क्रमांक/रोल नंबर* 135132181

Captcha

10

Submit Reset

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल *


हाई स्कू ल सर्टिफिके ट परीक्षा वर्ष मार्च-2023
प्रवेश पत्र 2023

कें द्र क्रमांक स्कू ल क्रमांक / F.O. नामांकन / पंजीयन क्रमांक जन्म तिथि / DOB फार्म का स.क्र. नियमित / स्वाध्यायी रोल नंबर परीक्षा का समय

09.00
511055 511055 A21/511055/071 15/05/2007 15100541 REGULAR 135132181 A.M.-12.00
NOON

परीक्षा कें द्र : GOVT H S SCHOOL, NAUGANWA JHABUA


छात्र / छात्रा का नाम : PINTU NALWAYA
पिता / पालक का नाम : PANGALSINGH NALWAYA
माता का नाम : SANGITA NALWAYA
माध्यम : HINDI
लिंग : MALE
परीक्षा के कोड एवं विषय परीक्षा की दिनांक(dd-mm-yyyy)

(401) HINDI 01-03-2023

(300) SOCIAL SCIENCE 07-03-2023

(100) MATHEMATICS 11-03-2023

(411) ENGLISH 17-03-2023

(200) SCIENCE 20-03-2023

(867) ELECTRONICS AND HARDWARE (L1-2) 27-03-2023


स्कू ल का नाम / F.O. प्राचार्य के हस्ताक्षर सचिव
GOVT H S SCHOOL, NAUGANWA JHABUA पद मुद्रा सहित मा. शि. मं.
Printed on 17/03/2023 08:33 AM
महत्वपूर्ण निर्देश:

1. किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु "उमंग किशोर हेल्पलाइन" के टोल फ्री नं. (14425) पर कॉल करें तथा अकादमिक एवं मानसिक
तनाव के समाधान हेतु मंडल के हेल्पलाइन क्र 1800 2330175 से परामर्श प्राप्त कर सकते है |
2. परीक्षा कें द्र पर किसी भी प्रकार का विषय संशोधन मान्य नहीं किया जावेगा |
3. परीक्षा कें द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:30 बजे उपस्तिथ होना अनिवार्य होगा | परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:45 बजे के पश्चात किसी
भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा |
4. जिन विषयों में OMR शीट सहित उत्तर पुस्तिका प्रदाय की जा रही है उन उत्तर पुस्तिका में समस्त जानकारी शीट पर बाल पेन(काले अथवा नीले) से गोला
कर भरी जावे |
5. इस वर्ष मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त पूरक उत्तर पुस्तिका प्रदाय नहीं की जाएगी मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही समस्त प्रश्न हल करना अनिवार्य है |
6. अभिभावक अपने बच्चो को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित
करेंगे कि,उनके बच्चे बीमार ना हो |
7. म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अं तर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र,
वर्जित कागजात, चिट पुस्तकें , नोट्स, कै लकु लेटर,मोबाइल आदि रखना दंडनीय है| अतः ऐसा करते पाये गये तो परीक्षा से वंचित किया जा सकते है और
उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है|
8. उत्तर पुस्तिका पर, परीक्षार्थी, परीक्षक के लिए कु छ भी न लिखे, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है| छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल
पेंसिल का उपयोग न करे|
9. प्रत्येक परीक्षार्थी को के न्द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु कें द्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है|
अनुशासनहीनता, उद्दण्डता तथा आदेशों की अवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकाला जा सकता है और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है|
10. मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा| अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है|
11. स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक "स्कू ल क्रमांक /F.O. " के कॉलम में छापा गया है|
12. परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा परिवर्तन किया जा सके गा| इसकी सूचना समाचार पत्रों के
माध्यम से दी जा सके गी |
13. अनुक्रमांक में कोई भी संशोधन नहीं किया जाये| नियमित छात्र सम्बंधित संस्था प्राचार्य एवं स्वाध्यायी छात्र प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सम्बंधित
परीक्षा के न्द्र से निरंतर संपर्क में रहे|
14. "प्रावधिक"(PROVISIONAL)*-ग्राहयता प्रकरण अपूर्ण होने से "प्रावधिक"(PROVISIONAL)- मान्य संबंधित संभागीय कार्यालय से संपर्क कर, पूर्ति करे।

Server Name: NAGARJUN POWERED BY

You might also like