You are on page 1of 1

Print

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ल, रायपुर प्रवेश-पत्र,वर्ष - MARCH-APRIL, 2024


हायर सेकें डरी स्कू ल सर्टिफिके ट परीक्षा
Print Date: 07-03-2024
वेबसाइट- www.sos.cg.nic.in
कें द्र क्रमांक अध्ययन के न्द्र क्रमांक नामांकन क्रमांक माध्यम अनुक्रमांक
3210 3210 HRGN/23/1519/0165 Hindi 21519230165

परीक्षा कें द्र GOVT H S S CHHAPORA MALKHARODA (JANJGIR)

छात्र का नाम SHANTIKA

पिता/पति का नाम श्री AKASH KUMAR TANJAY

माता का नाम श्रीमती PHOOL KUNWAR


कोड-विषय परीक्षा का दिनांक एवं समय
(301) HINDI 18-03-2024 1.45 PM TO 05.00 PM
(302) ENGLISH 23-03-2024 1.45 PM TO 05.00 PM

विशेष निर्देश:-
1. परीक्षार्थी को 16 पृष्ठ की उत्तरपुस्तिका दी जावेगी । आवश्यकतानुसार पूरक उ.पु.दी जावेगी।|
2.परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका में अनुक्रमांक ,विषय कोड ,विषय का नाम ,परीक्षा दिनांक ,माध्यम, परीक्षा का नाम की प्रविष्टि निर्धारित स्थान पर अंकित कर हस्ताक्षर
करें।
परीक्षार्थियों के लिए अनुदेश ::-
1.मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मण्डल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र- शस्त्र रखना वर्जित
है। ऐसा करते पाये गए तो परीक्षार्थी के विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है। साथ ही वर्जित कागजात चित्र ,पुस्तके ,नोट्स आदि रखना वर्जित है।
ऐसा करने पर नक़ल प्रकरण बनाते हुए नक़ल प्रकरण के नियमानुसार जाँच कर कार्यवाही सुनिशित की जावेगी।
2.उत्तर पुस्तिका पर ,परीक्षार्थी ,ऐसा कु छ भी न लिखे जिससे परीक्षार्थी की पहचान हो सकती है ऐसा लिखने पर परीक्षा निरस्त की जा सकती है।
3.प्रत्येक परीक्षार्थी को कें द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु कें द्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरुपेण पालन करना आवश्यक है। अनुशासनहीनता
,उद्दण्डता तथा आदेशों की अवहेलना करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।
4.मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश -पत्र दिखाना होगा ।
5.परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव ,छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ल ,रायपुर द्वारा परिवर्तन किया जा सके गा।
6.परीक्षाफल घोषित होने के दिनांक से 15 दिवस के समय सीमा में पुनर्गणना हेतु आवेदन किया जा सकता है | पुनर्गणना की शुल्क प्रति विषय 100 /- रू. निर्धारित
है | पुर्नमूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है |
7.प्रवेश पत्र गुम हो जाने पर उसकी द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु 50 /- रूपये का बैंक ड्राफ्ट सचिव ,छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ल के नाम पर दे , प्रार्थना पत्र एवं फोटो
परीक्षा कें द्र पर प्रस्तुत करने पर द्वितीय प्रति उपलब्ध करायी जाएगी |
8.परीक्षा का माध्यम और प्रश्न -पत्र के वल हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।
9.छात्र उत्तरपुस्तिका में नीली या काली स्याही का ही उपयोग करें।
10.अनुक्रमांक (रोल नंबर ) में किसी भी स्तर पर किसी के भी द्वारा कोई भी संशोधन नहीं किया जाये।
11.विषयो का चयन पाठयक्रमानुसार तथा पात्रतानुसार ही मान्य होगा।
12.प्रवेश पत्र में छात्र से संबन्धित किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संबन्धित प्राचार्य /अग्रेषणकर्ता अधिकारी के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ल ,कार्यालय में
प्रवेश पत्र तुरन्त प्रस्तुत कर सुधार करा लेवें।
13.किसी भी अपरिहार्य कारण अथवा किसी विलम्ब के लिए कोई क्षतिपूर्ति देय नहीं होगी।

प्राचार्य के हस्ताक्षर के बिना प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा |


प्राचार्य के हस्ताक्षर सचिव
पद मुद्रा सहित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ल,
रायपुर

You might also like