You are on page 1of 14

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय


एन.टी.पी.सी. परिसर शक्ति नगर सोनभद

प्रमाण पत्र
प्रमाणित किया जाता है कि सुरेश कु मार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
एन.टी.पी.सी. परिसर शक्ति नगर सोनभद्र के व्यवहारिक कला और विभाग
में एमएफए प्रथम सेमेस्टर का नियमित छात्र है और 2022-23 में
नियमानुसार उपस्थित रहते हुए अपना कार्य संपादन किया है ! इनका यह
प्रयास पूर्णता मौलिक है छात्र ने मेरे निर्देशन में इस परियोजना पत्र को पूर्ण
किया है हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं !
निर्देशक
श्री मदनलाल जी
असिस्टेंट प्रोफे सर (व्यवहारिक कला )
ललित कला विभाग
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्ति नगर सोनभद्र
(उत्तरप्रदेश)

आभार
मैं सुरेश कु मार एमएफए प्रथम सेमेस्टर का छात्र हूं लघु शोध प्रबंध विषय चाहे जो
भी समस्या हो चाहे जैसी भी हो उसके अलग-अलग संदर्भ को एक साथ एकत्र
करते हुए निर्देश पर पहुंचना ही उनका उद्देश्य होता है! उस उद्देश्य को पाने के लिए
जिन पुस्तकों का सहारा लेना पड़ता है! जिन अनुभवों या विषय से संबंधित
विभागों कि जो भी सहायता या परामर्श प्राप्त होता है वही हम छात्रों की पूंजी है
उनके प्रति जीवन भर आभारी रहना पड़ता है! और आभार जिंदगी में उजाले
बनकर हमें राह दिखाते हैं ललित कला शिक्षा के लिए मैंने एनटीपीसी में प्रथम वर्ष
में प्रवेश लिया मदनलाल सर जी के सानिध्य में रहकर ललित कला की शिक्षा
प्राप्त कर रहा हूं समय-समय पर मदनलाल सर जी से प्रेरणा लेते हुए लेते रहते हैं
ताकि हम अपने जीवन में आगे बढ़े और कामयाब बने मैं सुरेश कु मार इस लघु
शोध को तैयार करने में अपने सीनियर हो अपने गुरु जी से कु छ सीखा है उसे प्रस्तुत
करने की कोशिश की है और मैंने अपने शिक्षकों से बहुत कु छ सीखा है जिसमें मेरा
साथ मदनलाल सर जी से बहुत कु छ सीखने को मिलता रहा है मेरे कार्यों को पूरा
करने में इन्होंने मेरी बहुत सहायता की है मैं मदनलाल सर जी को धन्यवाद करना
चाहता हूं जिनकी वजह से मैंने यह लघु शोध तैयार किया है!
कला यात्रा
मैं सुरेश कु मार खाड़पाथर पोस्ट मुरधवा रेणुकू ट सोनभद्र उत्तर प्रदेश का
रहने वाला हूं अपने गांव से ही मैंने हाईस्कू ल मां सोनबरसा देवी इंटर कॉलेज
से इंटरमीडिएट पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज यूपी बोर्ड
से उत्तीर्ण करने के पश्चात आगे की शिक्षा के लिए मैं जिला सोनभद्र शक्ति
नगर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में आया और मैंने
बीएफ ए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया यहां पर मैंने 4 वर्ष की शिक्षा प्राप्त की
इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए मैं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
एनटीपीसी परिसर सोनभद्र में ही मैंने एमएफए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया
एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर का वातावरण बहुत अच्छा है जो कला के
लिए उपयुक्त है, यहां पर मुझे पढ़ाई करके बहुत अच्छा लगा मेरा रुझान
राइटिंग वर्क तेल चित्रण इसके साथ-साथ मुझे पोस्टर कलर पेंसिल शेडिंग
कलर में भी काम करना अच्छा लगता है !
POSTER
प्रारंभ से ही पोस्टर एक महत्वपूर्ण विज्ञापन का माध्यम रहा है प्राचीन काल
में जब मुद्रण मशीनों का आविष्कार नहीं हुआ था यह मुख्यतः दो प्रकार के
होते थे आंतरिक एवं वाह पोस्टरों का प्रयोग किया जाता था संदेशों के
अनुसार विभिन्न प्रकार के पोस्टर होते हैं जैसे व्यापारिक पोस्टर शैक्षणिक
पोस्टर वित्तीय पोस्टर उपभोक्ता वस्तुओं संबंधी पोस्टर राजनैतिक पोस्टर
आदि पोस्टर ओं का कार्य भिन्न-भिन्न होता है आजकल पोस्टर 22 X 18
इंच 22 X 15 इंच और 20 X 30 इंच के आकार के पोस्टर अधिक देखने
को मिलते हैं पोस्टरों में संदेश छोटा व आकर्षक होना चाहिए तभी वह
उपभोक्ता को अपनी और आकर्षित करने और अपनी बात कहने में सफल
होता है पोस्टर में मुख्यतः शीर्षक उपशीर्षक इलस्ट्रेशन व्यापारिक चिन्ह
आदि का प्रयोग होता है
BANNER
बैनर गलियों में एवं चौराहे पर रस्सियों द्वारा बधे, दिखाई देते हैं जो कि कपड़े
के बने होते हैं बैनर पर हाथ या सिल्कस्क्रीन द्वारा मुद्रा करके विज्ञापन बनाए
जाते हैं इनका आकार सामान्यता चौड़ाई में 1 मीटर और लंबाई में 2 या 3
मीटर होता है इनमें मुख्य शीर्षक सेवाओं की जानकारी व्यापारिक चिन्ह,
स्थानीय विक्रे ता या सेवाएं देने वाले का पता मुख्य रूप में लिखा जाता है
परंपरागत रूप में होर्डिंग और बैनर हाथ से लिखे जाते थे, लेकिन वर्तमान में
प्लॉटर द्वारा फ्लेक्स और विनायल सीट पर मुदित किए जाते हैं!
ILLUSTRATION
इलस्ट्रेशन किसी भी कहानी या विचार के संदेशों को उन चित्रों द्वारा या उन
चित्रों की सहायता से अभिव्यक्त करना है जिन्हें सामान्यता मुद्रित कर उनकी
प्रतिलिपिया बनाई जाती हैं इसमें विचार या कहानी जो ग्राहक के लिए धन
खर्च करता है उसका होता है तथा ग्राहक ही अपने उद्देश्य के लिए इन्हें
प्रसारित करता है इलस्ट्रेशन का शब्दार्थ दृष्टांत चित्रण है यह ग्राफिक
डिजाइन का मुख्य घटक है !
KIOSK
किओस्क विज्ञापन किओस्क प्रमुखता दो प्रकार का होता है पहला पोल
किओस्क दूसरा गुमटी, पोल किओस्क और शहरों के बीच में बने डिवाइडर
पर खड़े बिजली के खंभों या ट्री गार्ड पर लगे हुए दिखाई देते हैं जिन पर
विज्ञापन बने होते हैं सामान्यतः इनका आकार दो से तीन फिट होता है
POSTER

मैंने दिखाया है कि “SMOKING WILL BE CRIME


PUNISHMENT WILL BE PRIME” इसका अर्थ यह है कि
जिस तरीके से धारा 302 में फांसी की सजा सुनाई जाती है उसी तरीके की
सजा धूम्रपान करने वालों को मिलनी चाहिए यानी धूम्रपान को सीरियस
क्राइम बनाना चाहिए तभी लोगों पर इसका असर पड़ेगा और वह से छोड़ने
की कोशिश करेंगे !
PRESS ADD
मैं मैंने दिखाया है कि “ Smoking = Suicide” मतलब यह है कि
धूम्रपान आत्महत्या के बराबर है जैसे जब एक व्यक्ति हर जगह से परेशान
होकर आत्महत्या करता है वैसे ही धूम्रपान की आदत इतनी खराब है कि
जो इंसान इसे करता है वह 1 तरीके से अपनी आत्महत्या कर रहा है अगर
इसको दूसरे तरीके से देखा जाए कि जब कोई भी व्यक्ति धूम्रपान की लत
पकड़ लेता है तो उसे बीमारी जकड़ लेती है बीमारी ज करने के बाद ना तो
बीमारी उसे छोड़ती है और ना ही वह सिगरेट की लत छोड़ता है अंत में उसे
मृत्यु ही नसीब होती है !
इलस्ट्रेशन ILLUSTRATION
में मैंने दिखाया है कि परिवार में किस तरीके से धूम्रपान का असर होता है
सबसे पहले धूम्रपान का असर बच्चे पर पर कै से पड़ता है दूसरे में गर्भवती
महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर होता है तीसरे में में
धूम्रपान करने वाले व्यक्ति अपने पैसे की बर्बादी कै से कर रहा है और चौथे
में मैंने मैडिटेशन के जरिए धूम्रपान को पूरी तरीके से खत्म करना बताया है !
Accessries
मैंने धूम्रपान निषेध विषय की सहायता सहायक उपकरण में ताश के पत्तों
माचिस सिगरेट की डिब्बी इत्यादि चीजों को लिया जैसे ताश के पत्तों पर
मैंने पोस्टर को दिखाया है जिसमें यह साफ-साफ दिखाया गया है कि
धूम्रपान करना एक क्राइम की तरह है माचिस पर मैंने एक मैसेज Quite
Smoking for Your Success Your Life देने की कोशिश की है
सिगरेट की डिब्बी पर मैंने इंसान के दांतो को दिखाया है जिससे धूम्रपान
करने वाला अगर जैसे-जैसे सिगरेट की मात्रा बढ़ाता जाएगा वैसे-वैसे
धूम्रपान करने वाले के दांतो का खात्मा होता जाएगा मैंने इस सहायक
उपकरण में ताश के पत्तों माचिस व सिगरेट की डिब्बी को इसलिए चुना है
क्योंकि ज्यादातर नशा करने वाले इंसान इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं
जिसके जरिए मेरा मैसेज इन लोगों तक आसानी से पहुंचेगा !
LOGO
इन लोगों में मैंने बेसिक Arial Font इस्तेमाल किया है इसमें मैंने लाल
और संतरी रंग का प्रयोग किया है लाल रंग मैंने Quiet शब्द में प्रयोग
किया है क्योंकि लाल रंग खतरे का निशानी है और संतरी रंग सिगरेट का रंग
होता है इसमें मैंने Quiet शब्द के Q में सिगरेट को दिखाया है जिससे
सिगरेट Quiet का ही भाग बनकर दर्शाया जा गया है, कि हमें धूम्रपान
निषेध करना चाहिए !
मेरा विषय
धूम्रपान निषेध:
जब मैंने धूम्रपान निषेध के विषय में रिसर्च की तब पता चला कि सिगरेट
वह बीड़ी का धुआं बहुत नुकसानदायक है, इसका सबके लिए एक ही
मैसेज है और वह है मौत इस गलत आदत को अक्सर नवयुवक अपनाते हैं
धूम्रपान निषेध का विषय मैंने इसलिए चुना क्योंकि खुद मेरे परिवार में मेरे
दादाजी की और पिताजी की बीड़ी और सिगरेट की सेवन बहुत पहले से ही
किया करते थे और इस गलत आदत से ग्रस्त हो गए और इस वजह से सांस
में दिक्कत आने लगी और वह बीमार पड़ जाने से मृत्यु हो गई, इसकी वजह
से मेरे बड़े भाई भी सिगरेट का सेवन करते थे इन्हें भी इस गलत आदत की
लत लग गया और इनका भी मृत्यु हो गया और मेरे माता जी भी बीड़ी का
सेवन कभी-कभी करती थी परंतु उन्हें देखकर हमें ऐसा नहीं करेंगे आखिर
कभी तो हमें उन्हें रोकना होगा मैंने इस विषय पर अपने कार्य को इतना
मजबूत किया है कि वह खुद मजबूर होकर उन्होंने इसका सेवन करना छोड़
दी इसी कारण से मैंने अपने कार्य को सफल बना पाया !
विषय सूची
(1)पोस्टर (POSTER)
(2)प्रेस एड (PRESS ADD)
(3)इलस्ट्रेशन (ILLUSTRATION)
(4)सामान (ACCESSRIES)
(5)लोगो (LOGO)

You might also like