You are on page 1of 6

हम पंछी उन्मुक्त गगन के

पाठ का सार

हिंदी काव्य जगत के प्रख्यात कवि श्री शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ के द्वारा रचित कविता ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’
उस समय रची गई थी, जब हमारा दे श परतंत्र था और अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों के कारण भारतवासियों का
जीना मुश्किल हो गया था I वे अपनी इच्छा के अनुसार कार्य नहीं कर सकते थे I भारतवासियों का हालत पिंजरे में
बंद पक्षियों की तरह थी I स्वतंत्र रहना प्राणिमात्र का स्वभाव है फिर भला मनष्ु य क्यों नहीं स्वतंत्र रहना चाहे गा I
कवी कहते हें की खुले आकाश में उड़ना हम पक्षियों का स्वभाव है I अतः हम पिंजरे में बंद रहकर नहीं गा पाएंगे I
यदि हम इस पिंजरे के अन्दर चहकना उड़ना चाहें गे तो इस पिंजरे की सोने की तोलियों से टकराकर हमारे पंख टूट
जायेंगे I हम पक्षी तो नदियों का बहता हुआ पानी पिने वाले हें I इसलिए हम इस पिंजरे में रखी मैदा नहीं खायेंगे
और भूखे प्यासे मर जाना पसंद करें गे I हमारे लिए पिंजरे के अन्दर रखी सोने की कटोरी में रखा मैदा से कहीं
अधिक अच्छी नीम की कड़वी निबौरी है I इस सोने के पिंजरे के अन्दर पड़े पड़े हम उड़ना फुदकना ही भूल गए हें I
पेड़ों की फुगनी पर बैठकर झुला झुलना टो मेरे लिए सपनो की बात हो गई I मेरी तो ऐसी इच्छा थी कि इस नीले
आकाश की सीमा पाने के लिए इधर से उधर तक उड़ते और सूर्य की लाल किरणों के समान अपनी चोंच खोलकर
तारे रूपी अनार के दानों को चुगते I हम जी भर कर खुले आकाश में उड़ना चाहते हैं I निरं तर उड़ते रहने से या टो
हमें क्षितिज मिल जाता या फिर उड़ते उड़ते हम थक जाते और और हमारे प्राण ही निकल जाते I हमें परतंत्र करने
वालो, हमारी तुमसे यही प्रार्थना है की तुम चाहो टो हमारे पेड़ की डाली का सहारा तोड़ डालो, हमें रहने के लिए
घोसला न दो, किन्तु जब इश्वर ने हमें उड़ने के लिए पंख दिए हैं टो हमारी स्वतंत्र उडान में बाधा मत डालो I

[१] हम पंछी उन्मुक्त गगन के


पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक – तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे I

शब्दार्थ : पंछी – पक्षी I उन्मुक्त – आजाद I गगन – आसमान I पिंजरबद्ध – पिंजरे में बंद I कनक - स्वर्ण / सोने का I
तीलियाँ – सलाखें I पुलकित – कोमल I

व्याख्या – पिंजरे में बंद पक्षियों का कहना है कि हम खुले आकाश में विचरण करने वाले पक्षी हैं I हम पिंजरे में
बंद होकर नहीं रह सकते I सोने के पिंजरे की सलाखों से टकरा- टकराकर हमारे कोमल पंख टूट जाएँगे I वास्तव में
कवि ने पक्षियों के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाना चाहा है I पक्षियों की भांति मनष्ु य भी परतंत्रता का
जीवन नहीं जी सकता I
[२] हम बहता जल पिनेवाले
मर जायेंगे भूखे – प्यासे,
कहीं भला है कटुक निबौरी
कनक – कटोरी की मैदा से I
शब्दार्थ : बहता जल – नदी-झरनों का जल I भूखे-प्यासे – बिना कुछ खाए- पिए I कटुक – कड़वी I निबौरी – नीम के
बक्ष
ृ का फल I कटोरी – एक प्रकार का बर्तन I

व्याख्या – पक्षियों का कहना है कि हम टो नदी-झरनों का बहता जल पिने वाले हैं I हम पिंजरे में बंद रहकर भख
ू े
प्यासे मर जायेंगे I इस सोने के पिंजरे में सोने की कटोरी में रखा मैदा की अपेक्षा नीम के पेड़ की कड़वी निबौरियाँ
खाना हमें अधिक अच्छा लगता है I वास्तव में पक्षी खल
ु े वातावरण में घम
ू -घम
ू कर बहता जल पीकर और नीम की
निबौरियाँ खाकर ही खश
ु रहते हैं I

[३] स्वर्ण-शंख
ृ ला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में दे ख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले I
शब्दार्थ : स्वर्ण-शंख
ृ ला- सोने की सलाखों से निर्मित पिंजरा, सुख-सुविधाएँ I बंधन – परतंत्रता/ बांधना, तरु- पेड़ फुनगी-
पेड़ की टहनी का सिरा
व्याख्या – पक्षियों के माध्यम से कवि कहता है कि सोने की सलाखों से निर्मित पिंजरे में रहकर टो हम अपना
उड़ान व उसकी गति भी भूल गए हैं I अब तो केवल सपनों में ही यह सोचते हैं कि वे पेड़ की सबसे ऊँची चोटी पर
झुल रहे हैं I

[४] ऐसे थे अरमान कि उड़ते


नीले नभ की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंच खोल
चुगते तारक-अनार के दाने I
शब्दार्थ : अरमान – इच्छा, नभ – आसमान, सीमा- हद ,तारक-अनार- तारे रूपी अनार के दाने I
व्याख्या – पिंजरे में बंद पक्षी कहते है कि हमारी एसी इच्छा थी कि उड़ते-उड़ते नीले आकाश की सीमा को छु लें
व अपनी लाल किरणों-सी चोंच से अनार के दानों रूपी आसमान के तारों को चग
ु लें I

[५] होती सीमाहीन क्षितिज से


इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती सांसों की डोरी I
शब्दार्थ : सीमाहीन- जिसकी सीमा नहीं/असीम I क्षितिज – जहाँ धरती और आकाश मिलते हैं I होड़ा-होड़ी – एक-दस
ू रे
से आगे बढ़ने की चाह I तनती साँसें- प्राणांत के समय टूटती साँसें
व्याख्या- इन पंक्तियों में पक्षियों का कहना है कि आसमान की ऊँचाइयों को छूते हुए उनके पंखों में इस प्रकार होड़
लग जाती कि उड़ते-उड़ते या तो क्षितिज (जहाँ धरती और आसमान मिलते हैं)को पा जाते या अपने प्राण गँवा दे ते
I

[६] नीड़ न दो, चाहे टहनी का


आश्रय छिन्न-भिन्न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं तो
आकुल उड़ान में विघ्न न डालो I
शब्दार्थ : नीड़- घोंसला I आश्रय- सहारा I छिन्न-भिन्न- नष्ट-भ्रष्ट I आकुल उड़ान- उड़ने की अधीरता I विघ्न – बाधा I
व्याख्या- पक्षियों की इच्छा है कि चाहे उन्हें रहने के लिए घोंसला न दो, टहनी का आश्रय भी न दो लेकिन ईश्वर ने
हमें पंख दिए हैं तो हमारी उडान में बाधा न डालो I हमें स्वतंत्र रूप से उड़ने दो I

कविता से
1. हर तरह की सुख सुविधाएं पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते ?
उत्तर-पिंजरे का जीवन पराधीनता का जीवन है I वहां उड़ने की आजादी नहीं है I घूमना-फिरना, एक डाली से
दस
ू री डाली पर कूदना, फुदकना तथा अपनी पंसद के अनुसार अलग-अलग ऋतुओं में फलों के दाने चुगना, पिंजरे
में बंद रहकर संभव नहीं है I पिंजरे में जरा सा पंख फडफड़ाने पर भी पंखों के टूटने का भय है I वहीँ सोने की
कटोरी में मिले व्यंजनों में बक्ष
ृ पर लगे फलों के रस का स्वाद नहीं मिल सकता I यही कारण है कि हर तरह
की सुख-सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते हैं I
2. पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ परू ी करना चाहते हैं?
उत्तर- पक्षी उन्मुक्त रह कर खुले आकाश में उड़ना चाहते हैं। उड़ते हुाए वह क्षितिज की सीमा तक पहुंच जाना
चाहते हैं। वह बहता हुआ जल पीना चाहते हैं तथा वक्ष
ृ की डाली पर लगे कड़वे-मीठे फल चुगना चाहते हैं। यह
पेड़ की सबसे ऊँची टहनी के सिरे पर बैठ कर झूला-झूलना चाहते हैं। पक्षी उन्मुक्त रह कर अपने सारे संपने
और अरमान पूरा करना चाहते हैं।
3. भाव स्पष्ट कीजिए
या तो क्षितिज मिलन बन जाता/या तनती साँसो की डोरी।
उत्तर: प्रस्तुत पंक्तियाँ श्री शिवमंगल सिंह 'सुमन' द्वारा रचित कविता 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के से उद्धृत
हैं । इनमें पक्षी स्वतंत्र रह कर क्षितिज की सीमा तक उड़ कर जाने की अपनी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।
पक्षी कहते हैं कि उड़ते-उड़ते या तो वह क्षितिज की सीमा ढूँढ ही निकालेंगे या अपने प्राण त्याग दें गे।
पक्षियों के इस कथन से उड़ने के प्रति उनके लगाव का पता चलता है ।
कविता से, आगे
1I बहुत से लोग पक्षी पालते हैं
(क) पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं ? अपने विचार लिखें ।
उत्तर- पक्षियों को पालना उचित नहीं है । जिस प्रकार मुनष्य की अपनी स्वतंत्रता प्रिय होती है , उसी प्रकार
पक्षियों को भी अपनी आजादी प्रिय होती है । ईश्वर ने उन्हें पंख दिए हैं ताकि वह उड़ सकें। यदि हम उन्हें
पालते हैं तो उनकी आजादी तथा उड़ान में व्यवधान उत्पन्न है । उनकी मओ सपनों तथा अरमानों पर ग्रहण
लग जाता है । अतः पक्षियों को पालना सही नहीं है ।
२ I पक्षियों को पिंजरे में बंद करने से केवल उनकी आजादी का हनन ही नहीं होता, अपितु पर्यावरण भी प्रभावित
होता है ,इस विषय पर दस पंक्तियों में अपने विचार लिखिए।
उत्तर: पारिस्थिति तक संतुलन बनाए रखने में पथ्
ृ वी के सभी जीवों की समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका है ।
पथ्
ृ वी के पर्यावरण के लिए जितनी आवश्यकता मनुष्य की है उतनी आवश्यकता पशु-पक्षियों की भी है । पक्षियों
को बंदी बना लेने से उनकी उड़ने की आजादी छिनती है । इसके साथ ही पर्यावरण भी प्रभावित होता है । पक्षी
आहार श्रंख
ृ ला की नियमित करने के लिए आवश्यक है । इनके अभाव में प्रकृति का संतुलन ही छिन्न भिन्न होने
लगेगा उदाहरण के लिए टिड्डें तथा अन्य कीड़े मकोड़े घास और अन्य पौधे खाते हैं। पक्षी इन टिड्डों तथा कीडों
का शिकार करते हैं । इससे टिड्डों की संख्या नियंत्रित रहती है तथा हमारी फसलों का भी बचाव होता है । यदि
पक्षी न हों तो पर्याबरण में असामान्य रूप से टिड्डों की संख्या में बढ़ीतरी होगी और हमारे लिए वक्ष
ृ ों पाघों तथा
फसलो को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा।

अनुमान और कल्पना
१ I क्या आपको लगता है कि मानव की वर्तमान जीवन-शैली और शहरीकरण से जड़
ु ी योजनाएँ पक्षियों के लिए
घातक हैं ? पक्षियों से राहित वातावरण में अनेक समस्याएं जत्पन्न हो सकती है । इन समस्याओं से बचने के लिए
हमें क्या करना चाहिए उक्त विपय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कोजिए ।
उत्तर: इसमें कीई सदे ह नहीं है कि मानव की वर्तमान जीवन शैली और शहरीकरण से जड़
ु ी योजनाएँ पक्षियों के
लिए
घातक है । शहरों के विस्तार बढते औद्योगीकरण, सड़कों तथा फ्लाईआवरों के निर्माण ने पक्षियों के अस्तित्व पर
खतरा उत्पन्न कर दिया है । इन सब कार्य के लिए बड़ी संख्या में वक्ष
ृ काटे गए है जिससे पक्षियों का आश्रय नष्ट
हुआ है । कल-कारखाना के खल
ु ने से वाताबरण में प्रदष
ू ण बढ़ा है I जिससे पक्षियों के लिए आकाश में उड़ना भी
कठिन हो गया है । पक्षियों के न रहने से सबसे बड़ा खतरा आहार श्रंख
ृ ला के अनियमित होने का है । इससे
पर्यावरण संतल
ु न पर गहरा असर पड़ेगा और तब मनष्ु य को अपने अस्तित्व की फिक्र सताने लगगी। अतः
आवश्यक है कि हम अभी से सचेत हो जाना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में वक्ष
ृ ारोपाण करें । पक्षियों को
पकड़ना तथा पालना या उनका शिकार करना बंद करें I कल-कारखाना का निर्माण शहर से दरू करें I पक्षियों के लिए
जलाशय के साथ साथ बाग़ -बगीचों का निर्माण करवाएं I
2) यदि आपके घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है और किसी कारणवश आपको अपना
घर बदलना पड़ रहा है तो आप उस पक्षी के लिए किस तरह के प्रबंध करना आवश्यक समझेंगे लिखिए।
उत्तर: सर्वप्रथम तो हम यह प्रयास करें गे कि जब तक घोसलों में रखे अंडे से बच्चे न निकल आएँ और पक्षी उन्हें
उड़ना न सिखा ले तव तक हमे घर न बदलना पड़े। लेकिन फिर भी घर छोडना अनिवार्य हुआ तो उस घर में आने
वाले नए परिवार से मिलकर हम आग्रह करें गे कि वे घोसले को वही बना रहने दें । पक्षियों को छें डे नहीं तथा
उनका ध्यान रखें। बच्चें बड़े हो जाने पर पक्षी स्वयं ही वहाँ से चले जाएंगे ।

लघु उत्तरीय प्रश्न


१) पिजरे में पक्षियों को क्या कष्ट है ?
उत्तर: पिंजरे में पक्षी फुदक नहीं सकते , अपने पंख नहीं फैला सकते, अपनी इच्छा से उड़ नहीं सकते । पिंजरे में
उन्हें नदियों और झरनों का बहता हुआ जल पीने को नहीं मिलता । वक्ष
ृ ों पर लगे कड़वे -मीठे फल खाने को नहीं
मिलते। पिंजरे में पक्षियों को वह वातावरण नहीं मिलता, जिसमें रहने के वे आदी हैं।
२) प्रक्षियों के सपने और अरमान क्या है ?
उत्तर: पक्षियों का सपना है कि वह वक्ष
ृ की सबसे ऊँची टहनी के सिरे पर बैठ कर झूला झूलें। उनका अरमान है कि
वह उड़ते हुए आकाश की सीमा तक पहुँच जाएँ। इस प्रयास में क्षितिज से प्रतिस्पद्धा करते हुए या तो वह उसका
अंतिम सिरा ढूंड निकालें या अपने प्राण त्याग दें । यही उनकी अभिलाषा है ।
३) पक्षी हमसे क्या चाहते हैं?
उत्तर: पक्षी हमसे अपने उड़ने का अधिकार चाहते हैं। वह इसके बदले अपना घोंसला और टहनी का अपना आश्रय
भी दे ने को तैयार हैं। उनका आग्रह है कि जब ईश्वर ने उन्हें पंख दिए हैं। तो हम मानव उनकी उड़ान में बिघ्न न
डालें और निर्विरोध उन्हें उड़ने दें ।
४) कविता से चुनकर दो ऐसे उदाहरण दें , जिनसे यह पता चलता हो कि पश्षियों को उड़ना बहुत पसंद है ।
उत्तर: पक्षी उड़ते हुए क्षितिज की सीमा ढँ ढ़ने जाना चाहते हैं तथा अपने इस प्रयास में प्राण त्याग दे ने को भी बह
तैयार हैं । वह हमसे आग्रह कर रहे हैं कि हम भले ही उनका घोंसला और उनका आश्रय छीन लें पर उनकी उड़ने
की आज़ादी उनसे न ठीनें। इन दो उदाहरणों से सिद्ध होता है कि पक्षियों को उड़ना बहुत पसद ह।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
१)इस कवेता में पक्षियों के माध्यम से क्या संदेश दिया गया है ?
उत्तर: इस कविता में पक्षियों के माध्यम स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया जाता है । स्वतंत्रता सबको प्रिय होती है ।
स्वतंत्र रह कर ही अपने, सपने और अरमान परु े किए जा सकते हैं। पराधीनता में सारी इच्छाएँ दमित रह जाती है ।
अपनी मुलभुत आवश्यकताओं के लिए भी दस
ू रों पर निभर हो जाना पडता है । कींई भी व्यक्ति पराधीन रहना नहीं
चाहता । इस कविता का पढ़ कर पता चलता है कि पक्षी भी यही भावनाएं रखते हैं। गुलामी का जीवन उनके लिए
भी कष्टदायी है । उन्हें पिजड़े में रहकर उसी प्रकार कष्ट का अनुभव होता है , जैसे हमें कारागार में बंद होकर
महसूस होता है I अत: हमें पक्षियों को पकड़ना और उन्हें पिंजरे में बंद करना छोड़ दे ना चाहिए I पक्षियों को आजाद
करके आसमान में उड़ने दे ना चाहिए I

You might also like