You are on page 1of 3

BRIGHT RIDERS SCHOOL, ABU DHABI

WORKSHEET
(2021–2022)

GRADE: VI SUBJECT: HINDI


क्रिया
 खंड -1
निम्नलिखित वाक्यों में से क्रिया छाँटकर लिखिए-

(i) सरोज ने सुंदर माला पहनी है । ---------------------------

(ii) जतिन ने अपनी दादी को पत्र लिखा है I ----------------------------

(iii) मैंने अपने जन्मदिन पर सभी को मिठाई बाँटी। ----------------------------

(iv) अहमद क्रिकेट खेल रहा है I ----------------------------

(v) अमित ने आम खायाI ----------------------------

(vi) कीर्ति की माँ ने लड्डू बनाए। ----------------------------

खंड -2

(i) मैं तुम्हारे  लिए दध


ू लेकर आई हूँ। ---------------------------

(ii) रोहन रो रहा है I ----------------------------

(iii) सीता ने अपने जन्मदिन पर सभी को मिठाई बँटवाई। ----------------------------

(iv) पक्षी उड़ रहे हैंI ----------------------------


(v) रे खा कविता लिख रही है I

उचित क्रिया शब्दों से रिक्त स्थान भरिए-

(i) कल मैं ----------------- I

(ii) वे सब बच्चे अच्छा क्रिकेट --------------------- हैंI

(iii) गौरव बहुत अच्छा ----------------- रहा है I

(iv) माताजी ने स्वादिष्ट खाना ------------------- है I

(v) अमन विज्ञान की परीक्षा ---------------- रहा है I

(vi) दादाजी अखबार ---------------- रहे हैं।

(vii) वह दे खो बंदर ------------- रहा है ।

(viii) उन्होंने सामान --------------- है ।

खंड -3

निम्नलिखित क्रियाओं को दिए गए शब्दों की सहायता से सकर्मक रूप में बदलकर


लिखिए-

(i) माताजी बन
ु रही हैंI (स्वेटर)

-----------------------------------------------------------------------------------

(ii) ऋषभ ज़ोर-ज़ोर से सन


ु ा रहा थाI (गाना)

----------------------------------------------------------------------------------
(iii) कीर्तिका खेलती है I (फुटबॉल)

----------------------------------------------------------------------------------

(iv) वह खा रही है I (खाना)

------------------------------------------------------------------------------------

(v) रमेश ने पहन रखा है । (कुर्ता)

---------------------------------------------------------------------------------

(vi) सविता ने खाया। (तरबज़


ू )

---------------------------------------------------------------------------------

(vii) उसे खज़ाना मिला। (खज़ाना)

---------------------------------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------------------------

You might also like