You are on page 1of 7

Ethernet क्या है (What is Ethernet in Hindi)

Ethernet को “ether net” उचारण किया ज्याता है. ये एक Local Area Network Technology
है. इस Technology की मदद से Computers और Networking Devices को आपस में connect
किया ज्याता है और information को share किया ज्याता है. जैसे office में, College में, School में
किया ज्याता है. “Ethernet” TCP/IP Stack के  data link layer का Protocol है. इस
Ethernet Technology की मदद से ही LAN में अलग अलग Computer आपस में Information
share कर पाते हैं. ये Protocol मतलब Ethernet का काम है,   Information किस Format में
Transmit होगा. जैसे की वो एक LAN में information अछे से दसु रे Computer तक पोहांचा सके बिना
किसी Error के .

Ethernet LAN में Networking devices के बिच में Information का Communication


करवाता है. आप को इसको  को अछे से समझाने के लिए एक आसन सा उदहारण लेते हैं. जैसे आपका Computer LAB.
जहाँ पे Ethernet cable मतलब twisted pair cable की मदद से ही सारे Computer आपस में
connected होते हैं. लेकिन जो Information आपके पास आपके Computer तक पोहचं ती है, उस
Technology का नाम है Ethernet. जिसको Ethernet protocol भी बोला ज्याता है. वैसे आपको ये तो
पता होगा OSI Network Model के 7 layers होते हैं उनमे से “Ethernet” data link layer और
“physical layer “दोनों में काम करता है.

Ethernet data Transmission में दो तरह के यनि ू ट का इस्तेमाल करता है पहला Frame और
दसू रा Packet (जैसे आप चावल को Packet में भी तोलते हो, आप इससे किलो ग्राम में, और टन में भी तोलते है ऐसे ही
data Frame और Packet दोनों रूप में network से गजु र ता है). Frame के वल Payload को लेके नहीं
ज्याता बल्कि वो MAC Address को भी साथ में लेके ज्याता है. MAC address Computer का
address होता है, जैसे की वो Sender और Receiver Computers का पता प्राप्त कर सके .

Ethernet का इतिहास (History of Ethernet in Hindi)


सरुु वात में Ethernet को Alto Aloha Network बोला ज्याता था. इसको बनाने वाली company का नाम है
Xerox PARC. जिसको सन 1973 में Robert Metcalfe ने इजात किया था कुछ और लोगों के साथ मिलके . ये
एक पहला network था जो की CSMA/CD (Carrier Sense Multiple Access/ Collision
Detection) Technology का इस्तेमाल करता था. Ethernet तब से अब तक का सबसे तेज और भरोसेमदं
network रहा है. जो की अब तक हर जगह मोजदू है. सन 1980 तक ये दनि
ु या के हर कोने में इस्तेमाल होने लगा था.

Ethernet सरुु वाती दोर में अथिकतम 10 Mega bits per second की speed से चलता था. उसके बाद
बदलते Technology की वजह से 100Mbps की speed से ये काम करने लगा जिसको Fast Ethernet
बोला गया. बादमे 1000Mbps जिसको gigabit Ethernet बोला गया और 10 gigabit Ethernet तक
अब speed है. जो की अब दोर का सबसे तेज है. आम तोर पर Ethernet cable की लम्बाई 100 मीटर होती लेकिन
इस cable की मदद से हम स्कूल, college और office को आसानी से connect कर सकते हैं.

Ethernet Network के लिए कोनसे Component चाहिए

1. Ethernet Cable
2. Ethernet HUB
3. Crossover Cable
4. Router

1) Ethernet Cable
Ethernet cable की मदद से दो या दो से अधिक Computer को आपस में जोड़ सकते हैं.  जिसके जरिये data
या Information आना जाना कर सके . LAN network में एक ही तरह के ईथरनेट cable का इस्तेमाल होता है.
इन  cables के  उदाहरण जैसे twisted pair cable और fiber optics cable.

2) Ethernet HUB
ये एक Networking device है जिसके जरिये हम सारे Computers के cable (तार) को आपस में जोड़ सकते
हैं. Hub एक network के सारे Computer को अपसा में जोड़ता है. एक hub में बोहत सारे Ethernet
port रहते है. जिसमे इन cables को जोड़ा ज्याता है.

3) Crossover Cable
इस cable को हम Ethernet cable के बदले में इस्तेमाल कर सकते है. इसका भी वही काम है, जब हम दो या दो से
अधिक Computer को अपसा में connect करते है तब इसका इस्तेमाल होता है.

4) Router
इसका नाम तो आप सनु े ही होंगे जब भी हम wifi Network की बात करते हैं. ये सब्द जरुर सनु ने को मिलता है.
Router भी एक networking device है जिसके जरिये Network से आने वाला Data Computer
तक पोहचं ता है. और Computer से data दसु रे network में चला ज्याता है. ये device Route मतलब
रास्ता निर्धारित करती है. अब तक आप जान ही गए Ethernet क्या है. अभी आप जानोगे ये कितने प्रकार के हैं और क्या क्या
हैं.

Ethernet Network के प्रकार (Types of Ethernet network


in hindi)

1. Ethernet
ये तो आपको पता चल ही गया Ethernet एक LAN Technology है. एक Standard Ethernet
network 10 megabits per second पे काम करता है. इस Technology का performance
काफी अच्छा है क्यंकि
ू ये सस्ता है और  high speed data transmission देता है . आसानी से हम इसे
install कर सकते हैं. ये दनिु या के सारे Computer का एक Universal LAN network
Technology है. 10BASE-T इस ईथरनेट Technology का एक उदहारण है. सारे protocols को ये
support करता है, इसलिए ये ख़ास है.

Institute for Electrical and Electric Engineering ने एक Ethernet Standard


(मानक) को बनाया जिसको IEEE Standard 802.3 बोला ज्याता है. इस Standard में कुछ Rule बनाये गए
जिस्से सारे Ethernet network को आसानी से Configure किया जा सके . इसके साथ साथ इस RULE की
मदद से जितने भी इस network के elements है वो आपस में interact कर सके . और Communicate
कर सके .

2. Fast Ethernent
धीरे धीरे Ethernet का अगला Standard (मानक) उभर के बहार आया. जिसको बोला गया Ethernet
Standard IEEE 802.3u. इसकी transmission speed करीबन 10 Mbps से 100 Mbps है.
बस Ethernet cable में थोड़े मोड़े बदलाव किये गए और Fast Ethernet बनाया गया. fast Ethernet का
throughput “videos, Multimedia, Graphics, Internet” के मामले में बोहत बढ़िया है. इसमें
error detection और correctoin का mechanism इस्तेमाल हुआ है.

वैसे तो 3 प्रकार के Fast Ethernet है: 100BASE-XT इसको Level 5 UTP (Unshielded
Twisted Pair) cable के साथ इस्तेमाल किया ज्याता है. 100BASE-FX को fiber Optics cable के
साथ इस्तेमाल किया ज्याता है. 100BASE-T4 जो 2 EXTRA wire को उपयोग करता है. इसको level 3 UTP
के साथ इस्तेमाल किया ज्याता है. 100BASE-TX जो की बहुत ही लोक प्रिय Fast Ethernet Standard है.

अगर आप पहले से मोजदू 10BASE-T Ethernet में बदलाव करके अगर आप 100BASE-T को configure
करना चाहते हो. तो आपको कुछ चीजों का आकलन करना बोहत ही जरोरी है. जैसे कितने user हैं, और क्या
क्या Hardware चाहिए. अब आगे हम बात करें तो Gigabit Ethernet जो की भिस्यत की अगली तकनीक है. जो
की Fast Ethernet से भी बहतर data speed देने का वादा करती है. तो चलिये इसके बारे में जानते हैं.

3. Gigabit Ethernet
Multimedia और Voice Over IP (VoIP) को उपयोग करने के लिए तेज चलने वाले network की जरुरत
पड़ी.  इस speed को हासिल करने के लिए gigabit Ethernet को बनाया गया. इसको “Ethernet-over-
Copper” 1000BASE-T, 1000BASE-SX, 1000BASE-LX, और GigE ये सब इसके उदहारण है.
इसको IEEE 802.3z Standard में निर्धारित किया गया है. फिल हाल के दोर में ये बोहत सारे company का रीड
की हडी जैसे काम करता है. ये 100BASE-T से 10 गनु ा तेज है.

मोजदु ा 10 और 100 Mbps cards को हम Gigabit Ethernet में डाल सकते हैं. जिसकी मदद से हम
switches, Routers और server को interconnect कर सकते हैं और Performance को बढ़ा
सकते हैं. data link layer की उपरी परत से अगर हम देखेंगे तो Gigabit दसु रे Ethernet के समान ही दिखेगा.
और इसका implementation भी वैसे ही है. दोनों Ethernet मतलब fast  और Gigabit  में महत्वपर्णू अंतर
बस यही है. Gigabit Ethernet full duplex को समर्थन करता और data Rate भी काफी अच्छा है.

4. 10 Gigabit Ethernet
ये  सबसे तेज और सबसे आधनि
ु क Ethernet Standard  है. जो की IEEE 802.3ae version में आता
है. इसकी data transfer रे ट की बात करें तो 10 Gbps पे काम करता है. ये पहले वाले gigabit Ethernet
से 10 गनु ा तेज है.

दसु रे Ethernet से भिन्न, ये परू ी तरह से Optical fiber cable connection पे काम करता है. ये
Standard  LAN design से काफी अलग है क्यंकि ू ये data को सारे nodes पे Broadcast मतलब
प्रसारित करता है. अब तक इसको commercial Standard की स्वीकृ ति नहीं मिली है. क्यंकि
ू ये परू ा नया है. और वैसे
इसके Media type के बारे में निचे Table में दिया गया है.

Table को देख के आप आसानी से सब समझ सकते हो. जैसे की कुछ जानकारी दी गई है IEEE Standard, data
rate, Media type और Maximum Distance.
Ethernet कै से काम करता है (How Ethernet Works in Hindi)
अगर आपके पास थोडा Computer science का knowledge है तो बड़ी आसानी से आप इस को समझ सकते
हो. लेकिन हम आपको सरल भाषा में इसको समझते हैं. जैसे की आपको पता है Ethernet एक LAN technology
है. जिसमे data “packet और Frame” के unit में Travel करता है. ये भी उपर समझाया गया था की ये
CSMA/CD (Collision Sense Multiple Access/ Collision Detection) Mechanism का
इस्तेमाल करता है.

CSMA/CD मदद से जब भी Ethernet network में एक Computer दसु रे Computer को


packet (data) भेजता है. तब ये  main तार (cable) को sense करता है (क्या पता main cable में कोई
packet पहले से ही हो). अगर तार में कोई packet नहीं है तब Ethernet packet को main तार में send
करता है .(main तार वही है जिसके साथ सारे Computer जड़ु े हुए होते हैं) network में जितने भी devices या
फिर Computer Connected है वो सब उस packet के Destination address को Check करते
हैं. और जिस के साथ वो address मिलता है वही उस Packet को ले लेता है.

अगर main cable ब्यस्थ है तो तो वो Computer 1 second के 1000 में हिसे तक इतं जार करता है और जब
भी main cable free होता है वो वापस Packet को भेजता है. CD मतलब Collision Detection की
मदद से अगर network में कहीं भी कोई टकरार हो ज्याता है. तो ये उसे Detect करके दिखता है और दसु रे device को
बताता है. अब तक तो आप जान गए Ethernet क्या है और कै से काम करता है. लेकिन अब थोडा बोहत Ethernet
cable के बारे में जान लेते हैं.

Ethernet Cable के प्रकार


वैसे मै यहाँ पे Ethernet cable को निचे category, cable type और Maximum data
Transmission speed, Maximum bandwidth के हिसाब से इसके प्रकार को निचे table में दिया
गया है. उससे आप आसानी से सब समझ सकते हो.

You might also like