You are on page 1of 7

प्रति,

श्री अंबाराम पंचोली

असिस्टें ट प्रोफेसर सिविल विभाग

श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

विषय : संस्था मे दे र से आने के संबंध मे ।

उपरोक्त विषय के संबंध मे आपको अवगत कराया जाता है की आप बिना किसी वैध

कारण या अनुमोदन के संस्था में बार-बार दे र से आ रहे हैं। हम आपको सूचित करना चाहते हैं

कि यह व्यवहार संस्था के नियम के विरुद्ध है । यदि आपको कार्यालय में दे र से आने की

आवश्यकता है तो आपको अपने प्रत्यक्ष प्रबंधक को समय से पहले सूचित करना चाहिए और
ऐसा करने के लिए एक बोधगम्य कारण प्रदान करना चाहिए।

यह जानकारी आपको मौखिक रूप से पहले ही बता दी गई है और आपकी ओर से कोई

सुधार नहीं हुआ है । इस पत्र को आधिकारिक चेतावनी मानें । अगर भविष्य मे आपका व्यवहार

इसी तरह रहा तो संस्था आप पर उचित कार्यवाही करने के लिए पूर्णतः स्वतंत्र रहे गी ।

हम उम्मीद करते हैं कि आप अपनी ड्यूटी के समय के अनुसार अपनी उपस्थिति को

समायोजित करें गे और तत्काल प्रगति दिखाएंगे।

दिनांक: 23/08/2022

प्राचार्य

श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

प्रति,
प्राचार्य महोदय

श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

विषय : जन
ू -2022 की LWP संबंध मे ।

नम्र निवेदन है कि मैं अब्दुल्लाह फारुक पठान सिविल विभाग में असिस्टेंट प्रोफे सर के पद पर कार्यरत हूं। माह जून में मेरे पिताजी और
माताजी हज यात्रा के लिए मक्का मदीना गए हुए थे जिस वजह से मुझे उन्हें मुंबई छोड़ने और लेने जाना पड़ा था। इस हेतु मैंने CL के अतिरिक्त 3
छु ट्टियां ली थी । इस छु ट्टियों के कारण जून-2022 माह के वेतन में 3 दिन कटौती की गई है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि जो अतिरिक्त 3 LWP काटी गई है उसे CL में परिवर्तित करने की कृ पा करें ।

धन्यवाद !

दिनांक : 16/09/2022

अब्दुल्लाह फरुक पठान

AP, सिविल विभाग

श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

प्रति,

प्राचार्य महोदय

श्रीजी इंस्टीट्यूट ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

विषय : श्री अंबाराम पंचोली के संबंध मे मांगी गयी रिपोर्ट के संबंध मे ।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में श्री अम्बाराम पंचोली की रिपोर्ट निम्नानुसार है :


1) संस्था मे समय पर आने में अनियमितता दे खी गयी है , जिसके लिए उन्हें मौखिक रूप से
कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी । परं तु आज दिनाँक तक इस हे तु उनमे कोई सुधार नही
दिखा है । अनियमितता प्रतिदिन दोहराई जा रही है ।

2) मेरे द्वारा इन्हें जो कार्य दिया जाता है उसे इनके द्वारा समय पर पूरा नही किया जाता।
प्रैक्टिकल फ़ाइल हे तु मैन्यअ
ु ल, डिप्लोमा छात्रो को कालिंग जैसे महत्वपर्ण
ू कार्यो को भी आज
दिनाँक तक पूरा नही किया है ।

3) मिडसेम संबंधित पेपर्स के लिए पूर्व में इन्हें बनाने को कहा गया था। पेपर्स सबमिट करने के
दिवस में इनके द्वारा बिना पर्व
ू अनम
ु ति के अवकाश ले लिया गया। जिससे पेपर्स का कार्य
समय पर नही हो पाया।

4) इनके द्वारा छात्रवत्ति


ृ संबंधित कार्य मे छात्रो को कालिंग पर्ण
ू नही की गयी । 3rd yr का
TG होने के बाद भी किसी भी छात्र से छात्रवत्ति
ृ के रूप में फीस रिकवर नही की गई है ।

अतः इन सभी अनियमितता को दे खते हुए उचित कार्यवाही हे तु रिपोर्ट


आपको प्रेषित की जाती है ।

दिनांक: 23/09/2022

HOD

CE Dept.

SJITM, Khargone

प्रति,

प्राचार्य महोदय

श्रीजी इंस्टीट्यट
ू ऑफ टे क्नालजी एण्ड मैनेजमें ट खरगोन

विषय : श्री शोयब आली सय्यद द्वारा बस मे किए गए अपशब्द बाबद ।

उपरोक्त विषय मे आपके समक्ष मै कु अलिशा खान (AP CS Dept) एवं कु श्रुति गुप्ता
(AP CE Dept) यह बताना चाहते है की दिनांक 19/10/2022 को संस्था की छुट्टी से घर जाते
वक़्त बस क्रमांक 2 मे श्री शोयब आली सय्यद द्वारा सभी छात्र एवं फ़ैकल्टि के सामने तीव्र
आवाज़ मे यह पूछा गया की “यहा पर कोई इंजीनीयरिंग फ़ैकल्टि तो नही है ” । इसके पश्चात
मैंने (कु अलिशा खान) उन्हे कहा- “की हम दो है न सर”, तत्पश्चात श्री शोयब आली सय्यद
द्वारा पुनः तीव्र आवाज़ मे कहा गया की “इंजीनीयरिंग की फ़ैकल्टि ज्यादा होशियार है , इन्हे
उठा कर फेक दे ना चाहिए”।

इस सम्पूर्ण घटनाक्रम के दौरान बस मे अन्य सभी छात्र एवं फ़ैकल्टि बस मे मौजूद थे।
इस सम्पूर्ण घटनाक्रम होने का कारण हमे नही पता है , परं तु इस दर्व्य
ु वहार से हमे बहोत आहात
हुयी है । हम आपके समक्ष यह घटनाक्रम को बताकर आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा करते है एवं
आगे से ऐसे अपमान न होने की उम्मीद करते है ।

धन्यवाद !

कु अलिशा खान कु श्रति


ु गप्ु ता

(AP CS Dept) (AP CE Dept)


Shreejee Group of Institutions, Khargone (M.P)

Gully Cricket - 2022


प्रभारी फ़ैकल्टि: Date : 11/11/2022

1. श्री अब्दल्
ु लाह पठान (Head)

2. श्री नारायण गप्ु ता Time : From 10:00


AM
3. श्री शोयब आली सय्य्द
4. श्री दीपक पँवार
nd
5. कु दीपाली वर्मा Venue : 2 Floor (Above Library)
6. कु बिंदिया वर्मा
7. कु सोनिका यादव

Rules:

1. टीम में कुल 5 में बर होंगे, जिसमे 3 लड़के और 2 लड़कियां अनिवार्य रहें गे।
2. प्रत्येक मैच 5-5 ओवर के होंगे। जिसमे एक बॉलर अधिकतम 2 ओवर डाल सकेगा। female player से अधिकतम
एक ओवर करवाना अनिवार्य रहे गा।
3. एंट्री फीस 50Rs. रहे गी (10rs/में बर)
4. दीवार को लगकर कैच हुआ, तो बैट्समैन आउट नहीं होगा।
5. आखिरी बैट्समैन अकेला बैटिग
ं कर सकता है।
6. रन्स के नियम गेम के दिन बताए जायेगे।
7. अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय माना जावेगा।
8. टीम्स अनुशासन का पालन करे गी। अनुशासनहीनता पाए जाने पर टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जावेगा।
9. "One tip one hand" आउट माना जावेगा।
10. तीन बार बैट से बाल नही लगने की स्तिथि में बैट्समैन आउट माना जावेगा।
11. बोलिंग बॉलर के कंधे के नीचे से ही डाली जावेगी।

Note: Gully क्रिकेट के लिए जो छात्र वोलेंटर बनने के इच्छुक है वे प्रभारी फैकल्टी से संपर्क
करे । एंट्री फीस श्री विशाल नय्यर एवं श्री राजेश राठौड़ सर के पास जमा करावे एवं रसीद प्रभारी
को दिखाकर अपनी एंट्री सुनिश्चित करे । Last date of Entry : 05/11/2022 upto 2:00 PM
Shreejee Group of Institutions, Khargone (M.P)

Tug of War (रस्सा कसी) - 2022


Date : 10/11/2022

Time : From 10:00 AM

Venue : Flag Ground

प्र भारी फ़ै कल्टि :

श्र ी दामोदर धनगर (HEAD)

श्र ीमती इन्दि रा मण् डलोई

श्र ी अब् द ुल् लाह पठान

कु बि ंदि या वर्मा

Rules:

1. प्रत्येक टिम मे 7 सदस्य होंगे ।


2. एंट्री फीस 80Rs. रहे गी (10rs/में बर) ।
3. यह खेल छात्र एवं छात्राओ के लिए अलग-अलग होगा ।
4. प्रतिभागी दल सेंटर लाइन से 3 मीटर पीछे खड़े होंगे । 
5. विजेता :- रस्साकसी मे प्रतिद्वंदी दलो को 3 अवसर दिये जाएगे । 3 अवसर मे से 2
अवसर मे जीत अर्जित करने वाली टीम विजयी घोषित की जावेगी ।

Note: रस्सा कसी (TUG OF WAR) के लिए जो छात्र वोलेंटर बनने के इच्छुक है वे प्रभारी
फैकल्टी से संपर्क करे । एंट्री फीस श्री विशाल नय्यर एवं श्री राजेश राठौड़ सर के पास जमा
करावे एवं रसीद प्रभारी को दिखाकर अपनी एंट्री सुनिश्चित करे । Last date of Entry :
05/11/2022 upto 2:00 PM

You might also like