You are on page 1of 5

विशेषण (कार्यपत्रक) (worksheet)

प्र01)संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को_____________ कहते है ।


प्र02) विशेषण के भेदों के नाम लिखिए—
…………………………… ……………………………..
………………………… …………………………………

प्र03) नीचे लिखे वाक्यों में से विशेषण छाँटकर भेद लिखिए---


1) काली गाय अधिक दध
ू दे ती है ।

____________________________

2) मोटा लड़का दौड़ नहीं पा रहा।

____________________________

3) वह ऊँचा मकान राजेश का है ।


____________________________

4) इस कमरे में अगरबत्ती जला दो।


____________________________

5) पौधों में नए पत्ते आ गए।


____________________________

6) गिलास में गरम दध


ू डालो।
____________________________
7.तम
ु एक किलो चावल लाओ।
____________________________

8. मेरी कक्षा में पचास छात्र हैं।


____________________________

3.उचित विशेषण शब्द लगाकर वाक्य परू े करो –


क)भोजन बहुत .............. था l
ख)मै .................. कक्षा में पढ़ता हूँ l
ग)मैंने ........... चीनी खरीदा l
घ) ............. किताब कहाँ गई ?
ङ)जिराफ़ की गर्दन .................. होती है l

________________________________________________________

4.बहुविकल्पी प्रश्न

1. विशेषण कहलाते हैं

(i) पर्यायवाची शब्द

(ii) विशेष्य
(iii) विपरीतार्थक शब्द

(iv) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द

2. जो संज्ञा या सर्वनाम के गुण-दोष, रं ग-रूप के बारे में बताते हैं, वे कहलाते हैं

(i) परिमाणवाचक

(ii) संख्यावाचक

(iii) गण
ु वाचक

(iv) सार्वनामिक विशेषण

3. विशेषण शब्द जिन शब्दों की विशेषता बताते हैं उन्हें कहते हैं

(i) विशेषण

(ii) विशेष्य

(iii) प्रतिविशेषण

(iv) संज्ञा

4. विशेषण के भेद होते हैं

(i) तीन

(ii) चार

(iii) पाँच

(iv) छह

5. इनमें गुणवाचक विशेषण शब्द हैं

(i) गोरा व्यक्ति

(ii) दस रुपये
(iii) दो मन अनाज

(iv) यह कार

6. इस कक्षा में चालीस छात्र हैं। रे खांकित शब्द का भेद है

(i) गुणवाचक

(ii) परिमाणवाचक

(iii) संकेतवाचक

(iv) संख्यावाचक

7. इनमें संकेतवाचक विशेषण है

(i) वह मकान

(ii) दस मन गेहूँ

(iii) बीस लड़के

(iv) पंजाबी

8. इनमें परिमाणवाचक विशेषण शब्द है

(i) दस लीटर दध

(ii) बीस गाय

(iii) बंगाली

(iv) यह घर

9. सार्वनामिक विशेषण का इनमें दस


ू रा नाम है

(i) गुणवाचक विशेषण

(ii) संख्यावाचक विशेषण


(iii) परिमाणवाचक विशेषण

(iv) संकेतवाचक विशेषण

10. इस गिलास में थोड़ा दध


ू है । रे खांकित का विशेषण भेद बताइए।

(i) परिमाणवाचक

(ii) अनिश्चित संख्यावाचक

(iii) निश्चित संख्यावाचक

(iv) गुणवाचक

● हमने सीखा :-
● विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।
● विशेषण के चार भेद हैं - गण
ु वाचक , संख्यावाचक , परिमाणवाचक ,
सार्वनामिक ।
● जिन शब्दों की विशषेता बताई जाती है , वे विशेष्य कहलाते हैं
● जिन वस्तओ
ु ं की गिनती की जा सके , वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते
है ।

You might also like