You are on page 1of 8

NAME: _____________________________

कक्षा – ३ विषय – हिन्दी

प्रश्न १. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प पर निशान लगाइए –

१.तारों को किस की तरह बताया गया है ?

फुलझड़ी ( ) सितारे ( ) मोमबत्ती ( )

२. सबसे पहले छतरियाँ कहां बनी थी ?

बंगाल में ( ) चीन में ( ) जापान में ( )

३. दादाजी क्या उठाकर बाहर जाने लगे ?

चश्मा ( ) साइकिल ( ) छाता ( )

४..फुटबॉल कहाँ रखी थी ?

मैदान में ( ) पिटारी में ( ) कमरे में ( )

५. दीप कब जलते हैं ?

दीवाली पर ( ) होली पर ( ) रक्षाबंधन पर ( )

६. छोटी पें सिल के बारे में मुदित ने किसे बताया ?

माँ को ( ) मित्रों को ( ) मिचू को ( )

७. छिपन – छिपाई कौन खेल रहे थे ?

मीचू ( ) बच्चे ( ) रवि और पिंकी ( )

८.दीप कब जलते हैं ?


दिवाली पर ( ) होली पर ( ) रक्षाबंधन पर ( )

९. धूल किस पर जमीन हुई थी ?

साइकिल पर ( ) फुटबॉल पर ( ) गाड़ी पर ( )

१०. सभी बच्चे क्या लेकर भागे ?

बोतल ( ) टिफिन ( ) अपना बस्ता ( )

प्रश्न २. दिए गए शब्दों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -

( छतरी , सुझाव , पिटारी, तारे , फुटबॉल, बच्चे ,दीए, फुटबॉल, चमक,गहने,)

क. फुटबॉल __________ से बाहर उछली ।

ख. मैदान में बहुत __________ थे ।

ग. माँ ने पें सिल बैंक बनाने का __________ दिया ।

घ. __________ टिमटिमाते से लगते हैं ।

ङ. रात ने जड़ाऊ __________ पहने हैं ।

च. यह __________बड़े काम की चीज है ।

छ. __________जगमग जगमग करते हैं ।

ज. सिसकियों की आवाज__________ की थी ।

झ. __________दे खते ही बच्चे खश


ु हो गए ।

ञ. सुझाव सुनकर मुदित और विदिता की आँखों में __________आ गई

प्रश्न ३. दिए गए शब्दों की सहायता से सर्वनाम शब्द चुनकर लिखिए।

( हम , वह , मुझे , तुम , उसने, आपको , तुमने, तुम)


क. मानसी ने माँ से कहा, “__________एक खाली डिब्बा चाहिए ।”

ख. __________कहाँ रहते हो ?

ग. आज __________मिलकर कक्षा की सफ़ाई करें गे ।

घ. चिड़िया अपना घोंसला खुद बनाती है । __________बहुत मेहनती है

ङ. __________वहाँ जाना चाहिए ।

च. आज रवि का जन्मदिन है ।__________ मुझे बुलाया है ।

छ. __________कभी ये किताब पढ़ी है क्या ?

ज. कोयल ने मोर से कहा , -“__________ बहुत संद


ु र हो । ”

प्रश्न ४. संकेत पढ़कर की उ / ए /ओ की मात्रा वाले शब्द लिखिए ।

( पुलाव , कुर्ता , गुलाब , कुर्सी, पुल, रे ल , करे ला, नौ, चौकी, पेड़ा,)

क. नदी पार करने के लिए बनाया जाता है - __________

ख. पटरियों पर चलती है - __________

ग. सब्जी - __________

घ. चावल से बनता है - __________

ङ. एक अंक की संख्या- __________

च. इस पर बैठते हैं -__________

छ. पहनने का कपड़ा - __________

ज. एक फर्नीचर - __________

झ. एक मिठाई __________
ञ. एक फूल __________

प्रश्न ५. निम्नलिखित शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए _।

क . भाई ×__________ च . बुआ जी × __________

ख . मोरनी ×__________ छ. लड़का ×__________

ग. चिड़िया ×__________ ज. दादा × __________

घ . राजा ×__________ झ. नाना ×__________

ड. चूहा ×__________ ढ. माता × __________

प्रश्न ६. निम्नलिखित सही वाक्य के आगे (✓) का और गलत वाक्य के आगे


(×) का निशान लगाइए ।

क. छतरी बड़े काम की चीज है । ( )

ख. खल
ु ी हवा में खेल खेलना सेहत के लिए अच्छा रहता है । ( )

ग. 15 फरवरी को नेशनल अंब्रेला डे मनाते हैं । ( )

घ. फुटबॉल दे खते ही बच्चे उदास हो गए । ( )

ङ. सभी बच्चे मिलकर बास्केटबॉल खेले । ( )

च. अजीज कक्षा में उदास बैठा था । ( )

छ. रवि अंकल क्रिकेट के खिलाड़ी थे । ( )

ज. छोटी पें सिल ने अजीज की मदद की । ( )

झ. राजाओं के पीछे सेवक छत्र पकड़कर चलते थे । ()

ञ. छतरी का उपयोग परु ाने समय से होता आ रहा है । ( )


प्रश्न ७. वाक्य किसने कहे हैं ?

१. मैं डाक घर जा रहा हूँ ।

उत्तर -

२.बारिश में तो छतरियाँ भी भीग जाती होगी ।

उत्तर -

३ . यह छतरी बड़े काम की चीज है ।

उत्तर -

४. “मैं गोलकीपर बनँग


ू ा ।”

उत्तर –

५. “आज मेरा पें सिल बॉक्स घर पर ही रह गया है , मैं क्या करूँगा ”?

६ . अमेरिका में छतरियों का एक संग्रहालय भी है ।

उत्तर –

७. “आप आप कहाँ जा रहे हैं दादाजी?”

उत्तर -

८. बारिश से बचने वाली छतरियाँ पहले चीन में बनी थी।

उत्तर –

९. “पहले सब बच्चे मैदान के दो चक्कर लगाएंगे।”

उत्तर –
१०. “मीचू ,मेरे प्यारे मीचू तम
ु कहाँ हो ?”

उत्तर –

प्रश्न ८. दिए गए शब्दों के बहुवचन लिखिए ।

क. बस्ता × __________ च.आँख ×__________

ख. डिब्बा ×__________ छ.पंखा ×__________

ग. बच्चा ×__________ ज. दीया × __________

घ. पें सिल ×__________ झ. नदी × __________

ङ. तारा ×__________ ट. परी ×__________

प्रश्न ९. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर शब्दों में लिखिए ।

१.रवि अंकल कौन थे ?

उत्तर –

२. मीचू कौन था ?

उत्तर –

३. फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

उत्तर –

४. पें सिल बैंक किस में बनाया गया ?

उत्तर -

५. जी को कौन लभ
ु ाते हैं ?
उत्तर –

६. फुटबॉल किसे नहीं पहचान पाई ?

उत्तर –

७. दीप कैसे जल रहे हैं ?

उत्तर –

८. ओणम पर क्या होती है ?

उत्तर -

९. छतरियों का संग्रहालय कहाँ पर है ?

उत्तर –

१०. द्वार पर क्या सजे हैं ?

उत्तर –

प्रश्न १०. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो - तीन वाक्यों में लिखिए।

क. खल
ु ी हवा में दौड़ भाग के खेल खेलना क्यों जरूरी है ?

उत्तर –

ख . त्यौहार क्यों मनाए जाते हैं ?

ग . तारों को जड़ाऊ गहना क्यों कहा गया है ?

उत्तर –
घ. दीवाली पर बम और रॉकेट जैसे पटाखे क्यों नहीं चलाने चाहिए ?

उत्तर –

प्रश्न ११. ‘दीपावली’ विषय पर निबंध लिखिए ।

दीपावली (निबंध)

You might also like