You are on page 1of 3

पत्रांक : /

दिनांक : 07/05/2023
सेवा में
समस्त प्राचार्य/ प्राचार्या
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय
आगरा|

महोदय/महोदया

माननीय कुलपति महोदय के दिशा निर्देशानुसार एवं उपकुलपति महोदय की संस्तुति के उपरांत
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आगरा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद
एवं मैनपरु ी संचालित कॉलेजो के राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली 2020 के अंतर्गत संचालित वोकेशनल कोर्सेज के
लिए चाणक्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ आईटी एंड मैनेजमें ट, संस्था से MoU एम ्ओयू किया गया है . संस्था पूर्व में
ही कई महविद्यालयों के साथ MoU करके वोकेशनल कोर्सेज प्रदान कर रही है . उपरोक्त चारों जिलों के
महाविद्यालयों द्वारा उपरोक्त संस्था के माध्यम से या अपने स्वयं के संसाधनों या एनईपी-2020 के
दिशा निर्देशों के अनुसार सञ्चालन किया जा सकता है . एमओयू के कुछ मुख्य बिंद ु निम्न प्रकार हैं.

1. विश्वविध्यालय के समस्त कॉलेजों के वोकेशनल कोर्सेज के प्रबंधन के लिए संस्था के द्वारा


विकसित की गयी वेबसाइट https://www.nepvc.org.in का प्रयोग किया जाएगा. इस
वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय/कॉलेज एवं छात्र परस्पर सूचनाओं का आदान प्रदान
करें गे. इस कार्य हे तु विश्वविद्यालय संस्था को किसी भी प्रकार से वित्तीय सहायता प्रदान नहीं
करे गा. उपरोक्त वेबसाइट पर सभी महाविद्यालयों के वोकेशनल कोर्सेज के छात्रों का डेटाबेस
उपलब्ध होगा. छात्रों को दिए जाने वाले प्रमाण-पत्रों की एकरूपता और उनके ऑनलाइन
वेरिफिकेशन आदि में इस वेबसाइट की विशेष भूमिका होगी.
2. संस्था ऑनलाइन डेटाबेस मैनेजमें ट के साथ वोकेशनल कोर्सेज के सञ्चालन, कोर्स कंटें ट्स
डेवलपमें ट व को-करीकुलर एक्टिविटीज पेपर्स के लिए ई-लर्निंग, एवं ऑनलाइन एक्साम्स आदि
में भी विश्वविद्यालय को बिना किसी वित्तीय सहायता के सेवायें उपलब्ध कराएगी.
3. एनईपी-2020 के दिशा निर्देशों के अनुसार और विश्वविद्यालय के नियमानुसार MoU में दी गयी
गाइडलाइन्स के अनुसार कोर्सेज का संचालन किया जाएगा. कॉलेज एवं संस्था एनईपी के दिशा
निर्देशों के अनुसार MoU कर कोर्सेज को संचालित कर सकेंगे. संस्था एवं कॉलेज वित्तीय व अन्य
मामलों को अपने MoU के अनुसार छात्र हित को सुनिश्चित करते हुए लागू करें गे. संस्था
विश्वविद्यालय के सम्बंधित अधिकारीयों को डेटाबेस में उपलब्ध सूचनाओं तक पहुँच एवं प्रबंधन
के लिए निःशुल्क लॉग इन आईडी/ डैशबोर्ड एक्स्सस उपलब्ध कराएगा.

1|Page of 3
4. कॉलेज यह सनि
ु श्चित करें गे की किसी भी स्थिति में छात्रों से वोकेशनल कोर्सेज के लिए
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शल्
ु क से अधिक चार्ज नहीं करें गे. संस्था एवं कॉलेज अपने MoU
में अपने नियम एवं शर्तों व वित्तीय लेनदे न को निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे. कॉलेज से
MoU होने के बाद संस्था कॉलेज एवं सम्बंधित छात्रों को लॉग इन डैशबोर्ड आईडी प्रदान करे गा.
5. विश्वविद्यालय के द्वारा डॉ. शरद चन्द्र उपाध्याय (निदे शक) दाऊ दयाल संस्थान, खंदारी परिसर
Mob.: 7983443738, E-mail: Scu_iet@yahoo.co.in व संस्था की तरफ से श्री राजपाल सिंह
चौहान, (निदे शक), चाणक्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ आईटी एंड मैनेजमें ट Mob.: 9045450433, E-mail:
cacl@rediffmail.com प्रतिनिधित्व करें गे. वोकेशनल कोर्सेज के सफल सञ्चालन एवं समन्यवयन
के लिए एक कोआर्डिनेशन समिति का शीघ्र गठन किया जाएगा.

MoU के सम्बन्ध में महाविद्यालय द्वारा निम्न बिन्दओ


ु ं पर कार्यवाही/ अनुपालन किये जाने का
अनुरोध है -

1. सभी महाविद्यालय संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गए गूगल फॉर्म लिंक https://rb.gy/c3hj7
के माध्यम से या नीचे दिए गए Qr कोड को स्कैन कर अपने स्तर से सच
ू नाये प्रदान करें .
2. सभी महाविद्यालय संस्था द्वारा प्रदान की गयी Excel Sheet में अपने विगत सत्र के छात्रों के
इंटरनल एवं एक्सटर्नल मार्क्स E-mail ID : nepvc20@gmail.com पर उपलब्ध कराएं जिससे
वोकेशनल कोर्सेज के छात्रों का डेटाबेस ऑनलाइन होने के साथ प्रमाणपत्र-संख्या आदि जनरे ट हो
सके और छात्रों के प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन संभव हो सके.

कुलसचिव

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हे तु प्रेषित-

1. अधीक्षक कुलपति कार्यालय को माननीय कुलपति जी के सूचनार्थ


2. समस्त संकाय अध्यक्ष/ विभाग अध्यक्ष/ निदे शक/ प्रभारी/ समन्वयक/ आवासीय संस्थान
3. वित्त अधिकारी/ परीक्षा नियंत्रक / समस्त सहायक
4. कार्यालय अधीक्षक परीक्षा/ गोपनीय
5. प्राचार्य/प्राचार्या समस्त संबंध महाविद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को इस
आशय के साथ प्रेषित कि उक्त एमओयू के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें |

2|Page of 3
6. संपादक समस्त दै निक समाचार पत्र आगरा मंडल को इस अनरु ोध के साथ कि कृपया उक्त
महत्वपूर्ण सूचना को अपने सम्मानित दै निक समाचार पत्र के सभी संस्करणों में विशेष स्थान
दे ते हुए छात्र हित में निशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें
7. अधिकृत एजेंसी को इस निर्देश के साथ विशेष सूचना को समस्त संबद्ध महाविद्यालयों के
लॉगइन आईडी एवं विश्वविद्यालय वेबसाइट पर आज ही अपलोड करते हुए कार्रवाई करना
सुनिश्चित करें
8. गार्ड फाइल
9. निदे शक, चाणक्य इंस्टिट्यट
ू ऑफ़ आईटी एंड मैनेजमें ट आवश्यक कार्यवाही हे तु |

कुलसचिव

3|Page of 3

You might also like