You are on page 1of 13

Shudh Gyan Sagar1

कंप्यट
ू र के टॉप 50 महत्वपर्ण
ू प्रश्न उत्तर:–

प्रश्न: कंप्यटू र के विकास की शरु


ु आत किस सन ् से हुई?
उत्तर: कंप्यटू र के विकास की आधारशिला जॉन नैपियर के द्वारा सन ् 1617 में उस समय पड़ी जब उन्होंने
लकड़ी और आईबरी की छड़ों का प्रयोग करके नेपियर बोन के नाम से गणना करने की एक तकनीक विकसित
की।

प्रश्न: कंप्यटू र क्या है ?


उत्तर: कंप्यटू र एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो किसी भी प्रकार के डेटा को क्रमबद्ध व नियंत्रित करता है
और सभी प्रकार की गणितीय व तार्कि क समस्याओं को अत्यंत कम समय में संपर्ण ू शद्
ु धता के साथ हल
करता है ।

प्रश्न: ब्लेज़ पॉस्कल का कंप्यट


ू र के विकास में क्या योगदान है ?
उत्तर: सन ् 1642 में अंकों को जोड़ने और घटाने के लिए पास्कलाइन के नाम से एक मशीन का विकास किया
था।

प्रश्न: चार्ल्स बैबेज़ की कंप्यट


ू र के विकास में क्या भमि
ू का थी?

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar2

उत्तर: चार्ल्स बैबेज़ ने सन ् 1822 में डिफरें श इंजन के नाम से एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया था जिसे
वर्तमान समय के कंप्यट ू र का आधार माना जाता है ।
बाद में इन्होंने इस मशीन में सध ु ार करके इसका नाम एनॉलिटिकल इंजन रखा और इसे जनरल परपज़
कम्प्यटि
ू गं मशीन बना दिया।

प्रश्न: कंप्यटू र का आविष्कार किसने किया?


उत्तर: कंप्यटू र का आविष्कार सर चार्ल्स बेवेज ने किया था।

प्रश्न: कंप्यटू र कितने प्रकार के होते हैं?


उत्तर: कंप्यटू र दो प्रकार के होते हैं,

प्रथम डिजिटल

द्वितीय एनालॉग कंप्यट


ू र

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar3

प्रश्न: कंप्यट
ू र बनाने की प्रमख
ु कम्पनियां कौन-कौन सी हैं?
उत्तर: वर्तमान समय में दो प्रमख ु कम्पनियां कंप्यट
ू र बनाती हैं।

प्रथम एपल
द्वितीय आईबीएम।
प्रश्न: आईबीएम ( IBM ) का सम्पर्ण
ू नाम क्या है ?
उत्तर: इंटरनेशनल बिजनेस मशीन।

प्रश्न: डिजिटल कंप्यटू र ( DC ) कितने प्रकार के होते हैं?


उत्तर: पर्सनल कंप्यट
ू र ( PC ) वह कंप्यट ू र होते हैं जिनका प्रयोग हम व्यक्तिगत तौर पर करते हैं। वर्तमान
समय में यह सबसे छोटे कंप्यट ू र होते हैं।

प्रश्न: पर्सनल कंप्यटू र ( PC ) से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: पर्सनल कंप्यटू र ( PC ) वह कंप्यट ू र होते हैं जिनका प्रयोग हम व्यक्तिगत तौर पर करते हैं। वर्तमान
समय में यह सबसे छोटे कंप्यट ू र होते हैं।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar4

प्रश्न: पर्सनल कंप्यटू र ( PC ) का आविष्कार कब हुआ?


उत्तर: पर्सनल कंप्यटू र ( PC ) का आविष्यकार 12 अगस्त, 1981 को हुआ था।

प्रश्न: सर्वप्रथम पर्सनल कंप्यट


ू र ( PC ) किसने बनाया?
उत्तर: आईबीएम (IBM) ने।

प्रश्न: पर्सनल कंप्यटू र कितने प्रकार के होते हैं?


उत्तर: पर्सनल कंप्यटू र तीन प्रकार के होते हैं-

प्रथम PC,
द्वितीय PC-XT,
तत ृ ीय PC-ATI

प्रश्न: PC से क्या अभिप्राय है ?


उत्तर: इस श्रेणी में वह पर्सनल कंप्यट
ू र आते हैं जिनका CPU 8080 से प्रारं भ होकर 8088
तक होता है ।

प्रश्न: PC-XT क्या है ?


उत्तर: इस श्रेणी के कंप्यट
ू र अत्यंत शक्तिशाली होते हैं। इनके प्रोसेसर 80286 से प्रारं भ होते हैं।

प्रश्न: PC-AT कितने प्रकार के होते हैं?


उत्तर: PC-AT चार प्रकार के होते हैं-

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar5

80286
80386
80486
पें टियम।
प्रश्न: PC-AT का सम्पर्णू नाम क्या है ?
उत्तर: पर्सनल कंप्यट
ू र एडवांस टे क्नोलॉजी।

प्रश्न: चतर्थ
ु पीढ़ी के कंप्यट
ू रों की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर:

इनमें VLSI (Very Large Scale Integrated Circuit) तकनीक का प्रयोग होने लगा था।
इनमें डेटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक हो गई।
इनमें माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग होने लगा था।
प्रश्न: पांचवी पीढ़ी के कंप्यट ू रों से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर: इन कंप्यट ू रों में Artificial Intelligence का प्रयोग होता है तथा यह KIPS से यक् ु त होते हैं। यह Voice
Recognition और इमेज प्रोसेसिग ं जैसे कार्य अत्यंत तीव्र गति से करते हैं। हालांकि अभी तक यह विकास की
स्थिति में ही है ।

प्रश्न: सपु र कंप्यट


ू र से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर: . वर्तमान समय के यह सबसे अधिक शक्तिशाली कंप्यट ू र सिस्टम हैं। यह पलक झपकते ही लाखों
गणनाएँ एक साथ कर सकते हैं। यह कीमत की तल ु ना में भी सबसे महं गे होते हैं। इनका प्रयोग उपग्रह द्वारा
भेजी सच ू नाओं का विश्लेषण करने में होता है ।

प्रश्न: KIPs से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: Knowledge Information Processing System.

प्रश्न: मेनफ्रेम कंप्यट ू र से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: यह सप ु र कंप्यटू र के पश्चात दसू रे सबसे शक्तिशाली कंप्यट
ू र होते हैं। इनकी गति 10 मिलियन पर
सेकेंड होती है । इनके साथ अतिरिक्त स्टोरे ज मशीन का प्रयोग होता है और यह मल्टी यज़ ू र होते हैं।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar6

प्रश्न: मिनी कंप्यटू र से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: इनकी कार्यप्रणाली मेनफ्रेम कंप्यट ू र्स के समान होती है । लेकिन यह मेनफ्रेम की अपेक्षा कम शक्तिशाली
होते हैं। इनका प्रयोग मल्टी यज़ ू र इनवायरमें ट में किया जाता है और यह मेनफ्रेम की अपेक्षा सस्ते होते हैं।

प्रश्न: ENIAC क्या है और इसका विकास कब तथा किसके द्वारा हुआ?


उत्तर: यह एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यटि
ू गं मशीन थी जिसे सन ् 1646 में जॉन मिचली तथा जे.पेस्पर इकर्ट के
द्वारा बनाया गया था।

प्रश्न: सेमी कंडक्टर क्रांति की शरु


ु आत कब और किसके द्वारा हुई?
उत्तर: 23 सितंबर 1947 को बिलियम सॉकली, वाल्टर ब्राटे न और जॉन वॉर्डीन ने सफलतापर्वू क प्वाइंट कांट्रेक्ट
ट्रांजिस्टर का टे स्ट किया और इसे ही सेमी कंडक्टर क्रांति की शरु
ु आत माना जाता है ।

प्रश्न: प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यटू र का आविष्कार कहां और कब हुआ?


उत्तर: प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यटू र का आविष्कार द्वितीय विश्य-यद्
ु ध के दौरान यन
ू ीवर्सिटी ऑफ
पेनसिलिविया में हुआ था।

प्रश्न: IBM ( आईबीएम ) ने पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यट


ू र का विकास कब किया था?
उत्तर: IBM ( आईबीएम ) ने सन ् 1953 में पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यट
ू र को बाजार में उतारा। इसे 701 नाम
दिया गया।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar7

प्रश्न: माइक्रो कंप्यट


ू र से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर: यह वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रचलित कंप्यट ू र हैं। यह माइक्रोप्रोसेसर से यक्
ु त होते हैं जिसके
कारण इन्हें माइक्रो कंप्यट ू र कहते हैं। इस एक माइक्रोप्रोसेसर में सभी Integrated Circuit लगे होते हैं।
जिसके कारण इसकी कीमत काफी कम होती है और इसकी गति काफी तेज होती है ।

प्रश्न: A.L.U से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: कंप्यट
ू र के जिस भाग में सभी गणितीय तथा तार्कि क समस्याएं हल होती हैं, उसे ALU अर्थात
अर्थमेटिक एंड लॉजिक यनि ू ट कहते हैं।

प्रश्न: RTC का सम्पर्ण


ू नाम क्या है ?
उत्तर: रियल टाइम क्लॉक।

प्रश्न: Key-बोर्ड में रिटर्न की का क्या महत्व है ?


उत्तर: सभी निर्देश व सच ू नाएं इसी की को दबाने के पश्चात प्रोसेसिग
ं की जाती है ।

प्रश्न: सिलीकॉन आधारित ट्रांजिस्टर बनाने की शरु


ु आत कब और किसके द्वारा हुई?

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar8

उत्तर: सन ् 1954 में टे क्सॉस इंस्ट्रूमेन्ट कॉरपोरे शन में काम करने वाले वैज्ञानिक गॉर्डन टीन ने सबसे पहले
सिलीकॉन आधारित जंक्शन ट्रांजिस्टर का विकास किया। जिसकी वजह से कंप्यट ू र के निर्माण लागत में कमी
आ गई।

प्रश्न: एंटीग्रेटेड सर्कि ट अर्थात आईसी का विकास कब और किसके द्वारा हुआ?


उत्तर: जैक क्लिवी नामक वैज्ञानिक ने सन ् 1958 में पहले आईसी का निर्माण किया जिसमें उन्होंने एक ही
टुकड़े पर रजिस्टरों और कैपिस्टरों को लगाया था।

प्रश्न: कंप्यटू र विज्ञान की कितनी शाखाएं हैं?


उत्तर: कंप्यटू र विज्ञान की दो शाखाएं हैं-

हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
प्रश्न: हार्डवेयर क्या है ?
उत्तर: वह समस्त वस्तए ु ँ जो कंप्यट
ू र निर्माण में व कंप्यट
ू र में प्रयोग की जाती हैं हार्डवेयर कहलाती है ।

प्रश्न: सॉफ्टवेयर क्या है ?


उत्तर: कंप्यट
ू र को हम जो भी निर्देश दे ते हैं सॉफ्टवेयर कहलाते हैं।

प्रश्न: कंप्यटू र के कितने भाग होते हैं?


उत्तर: कंप्यटू र के निम्न भाग होते हैं-

प्रोसेसिग
ं यनिू ट.
अर्थमेटिक एंड लॉजिक यनि
ू ट ……..
मेमोरी
आउटपट ु यनिू ट
इनपट ु यनिू ट

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar9

प्रश्न: Esc की का क्या कार्य है ?


उत्तर: इस की का मख्
ु य प्रयोग सभी सॉफ्टवेयरों से बाहर निकलने और प्रोसेसिग
ं को बीच में रोकने में किया
जाता है ।

प्रश्न: विश्व के सबसे बड़े आकार वाले कंप्यट ू र का क्या नाम है ?


उत्तर: ENIAC नामक कंप्यट ू र विश्व का सबसे विशाल था। यह 3,000 क्यबि ू क फीट जगह घेरता था तथा
इसमें 18,000 ट्यब ू और 70,000 रे जिस्टर लगे थे , इसका वजन 30 ton और यह 1,40,000 watt बिजली
प्रयोग करता था।

प्रश्न: पहले कमर्शियल सफल मिनी कंप्यट ू र का क्या नाम था और इसका विकास किसने किया ?
उत्तर: सन ् 1965 में डिजिटल इक्यप ू में ट कॉरपोरे शन में PDP-8 नामक मिनी कंप्यट
ू र को बाजार में उतार कर
इसे सफल कमर्शियल मिनी कंप्यट ू र का दर्जा दिलाया।

प्रश्न: कंप्यट
ू र-टु-कंप्यट
ू र कम्यन ू ीकेशन का विस्तार कब और किसके द्वारा शरू ु हुआ?
उत्तर: सन ् 1970 में अमेरिका के रक्षा विभाग ने ARPAnet नामक योजना के तहत चार अलग- अलग नोड
स्थापित किये। जिन्हें यन ू ीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया कैम्पस, SRI इंटरनेशनल और यन ू ीवर्सिटी ऑफ UTAH
में इंस्टाल किया गया और इन्हीं के मध्य सबसे पहले कंप्यट ू र-टु-कंप्यट
ू र कम्यनू ीकेशन शरूु हुआ।

प्रश्न: कंप्यटू र को कितनी पीढ़ियों में बांटा गया है ?


उत्तर: कंप्यटू र को पांच पीढ़ियों में बांटा गया है

प्रथम पीढ़ी। (First Generation)


द्वितीय पीढ़ी। (Second Generation)
तत ृ ीय पीढ़ी। (Third Generation)
चतर्थु पीढ़ी। (Fourth Generation)
पंचम पीढ़ी (Fifth Generation)
प्रश्न: First Generation के कंप्यटू र कौन-कौन से थे?
उत्तर: सन ् 1950 के दौरान बने Univac-1 और IBM-650 प्रथम पीढ़ी में आते हैं।

प्रश्न: Second Generation से क्या तात्पर्य है ?


उत्तर: सन ् 1960 में जब ट्रांजिस्टर का आविष्कार हुआ तो कंप्यट ू रों का आकार प्रथम पीढ़ी की तल
ु ना में काफी
कम हो गया। इस दौरान बने कंप्यट ू र द्वितीय पीढ़ी के अंतर्गत आते हैं।

प्रश्न: द्वितीय पीढ़ी के कंप्यट


ू रों की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर: इसके निम्न विशेषताएं हैं।

इंटर्नल मेमोरी प्रयोग करते थे।


इनकी डेटा स्टोरे ज कैपसिटी अधिक थी।
यह हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़ प्रयोग करते थे।
( जैसे: C, C++, PASCAL, COBOL 79T FORTRANI )

प्रश्न: द्वितीय पीढ़ी के अंतर्गत आने वाले कंप्यट


ू रों के नाम लिखिए?
उत्तर:

आईबीएम 1401,
Honewell 200,

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar10

CDC 1604
प्रश्न: तत
ृ ीय पीढ़ी के कंप्यट
ू र से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर: सन ् 1970 के दौरान जिन कंप्यट ू रों का विकास हुआ वह तत
ृ ीय पीढ़ी के कंप्यट
ू र कहलाते हैं।

प्रश्न: तत
ृ ीय पीढ़ी के कंप्यट
ू रों की क्या विशेषताएं थीं?
उत्तर: इसकी निम्न विशेषताएं थीं

यह आकार में द्वितीय पीढ़ी की अपेक्षा काफी छोटे थे।


इनमें ट्रांजिस्टर के स्थान पर IC का प्रयोग होने लगा था।
इनके द्वारा भी हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़ प्रयोग की जाती थी।
इनमें ऑपरे टिग ं सिस्टम का प्रयोग होने लगा था।
प्रश्न: ततृ ीय पीढ़ी के अंतर्गत कौन-कौन से कंप्यट ू र आते हैं?

IBM-360,
NCR-365, Burroughs B 6500 Etc.
प्रश्न: चतर्थ
ु पीढ़ी के कंप्यट
ू रों से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर: 1970 के दशक के अंत में तथा 1980 दशक के प्रारं भ में इन कंप्यट
ू रों का विकास हुआ। इनका आकार
अत्यंत छोटा सा हो गया था और इनकी गति बहुत तेज हो गई थी।

1. निम्न में कौन इनपट


ु इकाई है ?

(A)माऊस
(B)की-बोर्ड
(C)स्कैनर
(D)इनमें से सभी

(D)इनमें से सभी

2. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A)1024 KB
(B)1024 MB
(C)1024 GB
(D)1024 TB

(B)1024 MB

3. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

(A)Google
(B)Yahoo
(C)Baidu
(D)Wolfram Alpha

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar11

(D)Wolfram Alpha

4.कंप्यट
ू र का हिन्दी नाम क्या है ?

(A)गणना करनेवाला
(B)संगणक
(C)हिसाब लगानेवाला
(D)परिगणक

(B)संगणक

5. कंप्यट
ू र साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A)5 दिसम्बर
(B)14 दिसम्बर
(C)22 दिसम्बर
(D)2 दिसम्बर

(D)2 दिसम्बर

6. किसी कंप्यट
ू र के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयक्
ु त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

(A)बेसिक
(B)जावा
(C)लोगो
(D)पायलट

(C)लोगो

7. कम्प्यट
ू र के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

(A)1977
(B)2000
(C)1955
(D)1960

(D)1960

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar12

8. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तत


ृ रूप है ?

(A)Higher text transfer protocol


(B)Higher transfer tex protocol
(C)Hybrid text transfer protocol
(D)Hyper text transfer protocol

(D)Hyper text transfer protocol

9. सबसे पहला कंप्यट


ू र का नाम क्या था ?

(A)ATARIS
(B)ENIAC
(C)TANDY
(D)NOVELLA

(B)ENIAC

10.कंप्यट
ू र के आविष्कारक कौन हैं ?

(A)वॉन न्यम ू ेन
(B)जे एस किल्बी
(C)चार्ल्स बैबेज
(D)इनमें से कोई नही

(C)चार्ल्स बैबेज

11. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यनि


ू ट होते हैं ?

(A)माइक्रो
(B)प्रोसेसर
(C)आउटपट ु
(D)अर्थमैटिक/लॉजिक

(D)अर्थमैटिक/लॉजिक

12. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

(A)बबल मेमोरीज
(B)फ्लॉपी डिस्क

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar13

(C)सी डी-रोम
(D)कोर मेमोरीज

(C)सी डी-रोम

13. मल्टी प्रोसेसिग


ं (Multi Processing) होती है ?

(A)एक प्रोसेसर द्वारा


(B)एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C)बिना किसी प्रोसेसर के
(D)इनमें से कोई नहीं

(B)एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

14. कोडांतरक एक प्रोग्राम है , वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

(A)मशीन से निम्न-स्तर तक
(B)निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C)उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D)कोडांतरण से मशीन तक

(D) कोडांतरण से मशीन तक

15. 1 किलोबाइट (KB) कितने byte के बराबर होते है ?

(A)1024 बाइट
(B)1024 मेगाबाइट
(C)1024 गीगाबाइट
(D)इनमें से कोई नहीं

(C)1024 बाइट

Shudh Gyan Sagar

You might also like