You are on page 1of 7

कक्षा 10

विषय –हिंदी कार्य पत्रिका


प्रश्न 1 निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए-
क) जिस समास में प्रथम एवं दूसरा पद गौण होते हैं तथा किसी तीसरे पद की तरफ़
संकेत करते हैं, वह समास क्या कहलाता है-
i) कर्मधारय समास ii) अव्ययीभाव समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
ख) जिस समास में प्रथम और दूसरा, दोनों पद प्रधान हों और समास करने पर ‘या’,
‘और’, ‘तथा’, ‘अथवा’ जैसे योजकों का लोप होता है वह समास क्या कहलाता है-
i) कर्मधारय समास ii) द्वंद्व समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
ग) त्रिनेत्र में कौन सा समास है-
i) कर्मधारय समास ii)द्विगु समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
घ) कार्यकुशल में कौन सा समास है-
i) कर्मधारय समास ii) द्वंद्व समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
ङ) पंचवटी में कौन सा समास है-
i) कर्मधारय समास ii) द्विगु समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
च) वचनामृत का समास विग्रह होगा-
i) वचनों का अमृत ii) अमृत के लिए वचन iii) वचनों में अमृत iv) अमृत के समान
वचन
छ) प्रधानाध्यापक में कौन सा समास है-
i) कर्मधारय समास ii) द्विगु समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास
ज) विधि के अनुसार का सामासिक पद क्या होगा –
i) विधेनुसार ii) विधि अनुसार iii) यथा विधि iv) विधि सम्मत
झ) कालीमिर्च का समास विग्रह होगा-
i) काली के समान मिर्च ii) कली के समान मिर्च iii) काली है जो मिर्च iv) काली रूपी
मिर्च
ञ ) बिहारी रचित में कौन सा समास है-
i) कर्मधारय समास ii) द्विगु समास iii) तत्पुरुष समास iv) बहुव्रीहि समास

प्रश्न 2 निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए-


क ) शहर में उपद्रव करने वाले लोंगो में से कुछ पकड़े गए।
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) सर्वनाम पदबंध (4) क्रिया पदबंध
ख) वह घूमने आया होगा।
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) सर्वनाम पदबंध (4) क्रिया पदबंध
ग) सुबह से रात तक भिक्षुक वहीँ बैठा रहा।
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
घ) चंद्रयान की सफलता ने भारत को विश्व में विशेष स्थान दिलाया .
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
ङ) सरकार का विरोध करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
च) दिव्या की बड़ी बहन रिया कल आयी थी।
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
छ) संगमरमर का बना और भव्य ताजमहल विश्वप्रसिद्ध है
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
ज) कोयल का स्वर सभी को मधुर लगता है .
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
झ) कक्षा में प्रथम आने का सपना रखने वाला दीपक हमेशा पढ़ता रहता है.
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध
ञ ) लोगों की बैटन पर ध्यान देने की आवश्यकता नही है .
(1) संज्ञा-पदबंध (2) विशेषण-पदबंध (3) क्रिया पदबंध (4) क्रियावि षण
प शेदबंध

वाक्य रूपांतरण
प्रश्न 1– ‘वह भोजन करता है और विद्यालय जाता है।’ वाक्य सरल वाक्य रूपांतरण होगा-
(क) वह विद्यालय जाने से पहले भोजन करता है।
(ख) वह भोजन करता है और विद्यालय जाता है।
(ग) वह भोजन करके विद्यालय जाता है।
(घ) जैसे ही वह भोजन करता है वह विद्यालय चला जाता है।
प्रश्न 2 – ‘सूर्यास्त हुआ और अंधकार छा गया।’ वाक्य संबंधित है-
(क) संयुक्त वाक्य से
(ख) सरल वाक्य से
(ग) मिर श्रवाक्य से
(घ) प्रन श्नवाक्य से
प्रश्न 3 – ‘बादल घिरकर भी न बरसे।’ वाक्य का संयुक्त वाक्य रूपांतरण है-
(क) बदल घिरे तो सही वर्षा न हुई।
(ख) जैसे ही बदल घिरे वैसे ही वर्षा हुई।
(ग) बदल घिरे परन्तु वर्षा न हुई।
(घ) उपरोक्त कोई नहीं
प्रश्न 4 – ‘कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को मंच पर बुलाया गया।’ वाक्य का मिर श्र
वाक्य रूपांतरण होगा-
(क) जो छात्र कक्षा में प्रथम आया था उसे मंच पर बुलाया गया।
(ख) कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को हमे शा मंच पर बुलाया जाता है ताकि उन्हें
सम्मानित किया जाए।
(ग) छात्र को मंच पर बुलाया गया कक्षा में प्रथम आने पर।
(घ) जो कक्षा में प्रथम आता है उस छात्र को मंच पर बुलाया जाता है।
प्रश्न 5 – ‘जब-जब चुनाव होते हैं तब-तब महँगाई बढ़ जाती है।’ वाक्य का सरल रूप निम्न
विकल्पों से चुनें-
(क) जैसे ही चुनाव होते हैं वैसे ही महँगाई बढ़ जाती है।
(ख) जब-जब चुनाव होते हैं तब-तब महँगाई बढ़ जाती है यह कटु सत्य है।
(ग) चुनाव आने पर महँगाई बढ़ जाती है।
(घ) जब-जब चुनाव होते हैं तब-तब महँगाई बढ़ जाती है।
प्रश्न 6 – ‘यहाँ बाढ़ आई और बीमारियाँ बढ़ गई।’ वाक्य का मिर श्रवाक्य में रूप होगा-
(क) यहाँ बाढ़ आई परन्तु साथ में बीमारियाँ भी लाई।
(ख) जब भी बाढ़ आती है अपने साथ बीमारियाँ भी लाती है।
(ग) यहाँ बाढ़ आई और बीमारियाँ बढ़ गई।
(घ) जब से यहाँ बाढ़ आई है तब से बीमारियाँ बढ़ गई।
प्रश्न 7 – ‘जैसे ही उसने पुलिस को देखा सीट-बेल्ट बाँध ली।’ वाक्य का संयुक्त वाक्य
रूपांतरण है-
(क) उसने पुलिस को देखा और सीट-बेल्ट बाँध ली।
(ख) जैसे ही उसने पुलिस को देखा उसने अपनी सीट-बेल्ट बाँध ली।
(ग) उसने सीट-बेल्ट बाँध ली पुलिस को देख कर।
(घ) उपरोक्त कोई नहीं
प्रश्न 8 – ‘दरिद्र होने पर भी वह ईमानदार है।’ वाक्य का संयुक्त रूप है-
(क) दरिद्र होने पर भी वह ईमानदार है, यह बहुत अनोखी बात है।
(ख) दरिद्र लोग ईमानदार होते है।
(ग) दरिद्र होने पर भी कई लोग ईमानदार होते है।
(घ) वह दरिद्र है, किन्तु ईमानदार है।
प्रश्न 9 – ‘मैं चाहता था कि आज अंग्रेजी पढ़ूँ।’ वाक्य का सरल रूप निम्न विकल्पों से
चुनें-
(क) जैसे ही मेरा मन किया कि आज अंग्रेजी पढ़ूँ लाइट चली गई।
(ख) मैं चाहता था कि मैं अंग्रेजी पढ़ूँ।
(ग) मैं आज अंग्रेजी पढ़ना चाहता था।
(घ) मेरा मन था कि आज अंग्रेजी पढ़ूँ।
प्रश्न 10 – ‘आपकी तरह कोई और नहीं पढ़ाता।’ वाक्य का मिर श्रवाक्य में रूप होगा-
(क) आपके पढ़ाने का अंदाज बहुत अच्छा हैं।
(ख) आप बहुत अच्छा पढ़ाते हैं।
(ग) आपकी तरह कोई और पढ़ा ही नहीं सकता ।
(घ) जैसा आप पढ़ाते हैं वैसा कोई और नहीं।

मुहावरे

1- “दिन में तारे दिखाई देना” मुहावरे का अर्थ है?


A) अजीब हालत होना

B) तारो पर जाना

C) लड़ाई होना

D) उपर्युक्त सभी

2- रोहन ने यह नौकरी पाने के लिए बहुत परिरम


किश्रया | रेखांकित वाक्यांश के लिए
सही मुहावरा है -

A) जान पर खेलना

B) लोहे के चने चबाना

C) एडी चोटी का जोर लगाना

D) लुटिया डु बाना

3- छक्के छुड़ाना का अर्थ है -

A) क्रिकेट में खूब छक्के मारना

B) हराना

C) घायल करना

D) परे नकशा
रना

4- ‘सिर आंखों पर बैठाना’ इस मुहावरे का अर्थ क्या है?

A) अपनी नजर ऊपर की ओर रखना

B) करीब आकर बैठना

C) बहुत सम्मान देना

D) जबरदस्ती का लगाव

5- मुहावरे ‘थाली का बैंगन’ का अर्थ है:—

A) थाली में नाम का बैंगन रखा है

B) दौड़ते रहना

C) अस्थिर विचार वाला व्यक्ति


D) अधिक चिकना

6- दाँतों तले उंगली दबाना

A) हैरान होना

B) हीनता प्रकट करना

C) भय लगना

D) आश्चर्य करना

7- निम्नलिखित मुहावरे में से कौन-सा इस वाक्य को व्यक्त करता है: “आतंकवादियों को देखकर गाँव वालों
के प्राण सूख गए”?

A) दिल दहल जाना

B) अंधों में काना राजा

C) नाच न जाने आँगन टेढ़ा

D) खाली दिमाग शै तानदेवता

8- निम्नलिखित वाक्य में से कौन-सा मुहावरा “परीक्षा में सफल होने पर छात्र को चैन मिला”
पर सही बैठता है?

A) जान में जान आना

B) रम जाना

C) मन मारना

D) हिम्मत हारना

9- निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

A) मुट्ठी गरम करना- रिवत


देश्व ना

B) माई का लाल-साहसी व्यक्ति

C) लुटिया डू बना-सारा काम चौपट होना

D) सब्ज बाग दिखलाना-हरा-भरा करना


10- अंक में समेटना मुहावरे के लिए सही वाक्य का चुनाव करे।

A) गोद में लेना

B) इकट्ठा करना

C) आलिंगनबद्ध करना

D) उपरोक्त (A) और (C)


वर्षा समाप्त हुई और इंद्रधनुष निकल आया।
i) मिश्र वाक्य ii) सरल वाक्य iii) संयुक्त वाक्य iv) इनमें से कोई नहीं
ख) धनवान होने पर भी हमें दयालु बने रहना चाहिए।
i) सरल वाक्य ii) मिश्र वाक्य iii) संयुक्त वाक्य iv) आश्रित वाक्य
ग) जैसे ही नाटक समाप्त हुआ, वैसे ही दर्शक घर जाने लगे। - का संयुक्त वाक्य होगा-
i) नाटक समाप्त हुआ, वैसे ही दर्क
घ र्शर जाने लगे। ii) नाटक समाप्त होने पर दर्क
घ र्शर जाने
लगे।
iii) नाटक समाप्त हुआ और दर्क
घ र्शर जाने लगे। iv) नाटक समाप्त होते ही दर्क
घ र्शर जाने लगे

घ) बाढ़ आई तो फ़सलें पानी में डू ब गईं।
i) सरल वाक्य ii) मिश्र वाक्य iii) संयुक्त वाक्य iv) आश्रित वाक्य
ङ) जैसे ही महात्मा जी आए वैसे ही भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो गई- का सरल वाक्य होगा –
i) महात्मा जी आए पर भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो गई
ii) महात्मा जी के आने पर भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो गई
iii) महात्मा जी के आए लेकिन भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो गई
iv) महात्मा जी आए ही थे कि भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो गई
च ) चुनाव निकट आते ही नेताओं को जनता के दुख दर्द याद आने लगे। का मिश्र वाक्य होगा –
योगाचार्य ने कहा कि प्रतिदिन एक घंटा योग करना चाहिए।
जो परिरमी
होते
श्र हैं, वे काम से नहीं डरते।
बत्ती हरी होते ही गाड़ियाँ चल पड़ी।

You might also like