You are on page 1of 1

सेवा मे

सचिव महोदय
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पिकअप भवन तृतीय तल गोमती नगर लखनऊ

विषय: सम्मिलित अवर अधीनस्थ प्रतियोगात्मक परीक्षा का विज्ञापन जारी करने के सम्बन्ध में।

महोदय,

सादर अवगत कराना चाहते हैं कि उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा
सम्मिलित अवर अधीनस्थ प्रतियोगात्मक परीक्षा(लोअर पीसीएस) का विज्ञापन (जिसमें पूर्ति
निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण पद सम्मिलित ) जारी
किया जाता है तथा ऐसा विज्ञापन वर्ष 2019 में 672 पदों के सापेक्ष जारी किया गया था। इसी
क्रम में वर्ष 2022 में मात्र 76 पदों अवर वर्ग सहायक/प्रवर वर्ग सहायक तथा पूर्ति निरीक्षक के
पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। हाल ही में आयोग से सूचना के अधिकार अधिनियम
द्वारा मांगी गयी सूचना के अनुसार अधिशासी अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक तथा
अन्य महत्वपूर्ण पदों का अधियाचन आयोग को प्राप्त हो चुका है। वर्ष 2019 के उपरांत अभी
तक इस प्रकार को कोई बड़ा विज्ञापन देखने को नहीं मिला है। हम समस्त अभ्यर्थी पिछले कई
वर्षों से इस भर्ती का इतंजार कर रहे हैं।

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(पीईटी) 2022 के माध्यम से सम्मिलित
अवर अधीनस्थ प्रतियोगात्मक परीक्षा का विज्ञापन जारी करने की महती कृ पा करें। हम समस्त
अभ्यर्थी सदा आपके आभारी रहेंगे
प्रार्थी

समस्त अभ्यर्थी

You might also like