You are on page 1of 1

सेवा में,

श्रीमान रविन्द्र प्रधान जी


माननीय सदस्य महोदय
के न्द्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस मंत्रालय भारत सरकार

विषय: नगर पंचायत छतारी में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के सम्बन्ध
में:-

महोदय,
सादर अवगत कराना है कि हम समस्त सफाई कर्मचारी नगर पंचायत छतारी में कार्यरत है
जिनकी समस्याओं / मांगों के सम्बन्ध में आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं की और आकर्षित किया
जाता है
1.यह कि नगर पंचायत छतारी में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को मौसम अनुसार वर्दी
उपलब्ध कराइ जय
2.यह कि नगर में कार्यरत समस्त ठे का प्रथा / आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को वैतनिक
साप्ताहिक अवकाश उपलब्ध कराया जय
3.यह कि समस्त संविदा / ठे का सफाई कर्मचारियों को महीने में मात्र 2 झाड़ू दी जा रही है किन्तु
माह में 6 झाड़ू लगती है अतिरिक्त चार झाड़ू कर्मचारियों को स्वयं अपने ही वेतन से खरीदनी पड़ती
है अतः आवश्यकतानुसार झाड़ू मुहैया कराइ जाय
4 यह कि नगर पंचायत छतारी में कार्यरत समस्त ठे का प्रथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को श्रम
विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जरी नवीनतम शासनादेश अनुसार 395 रुपये दैनिक भुगतान कराया जाय
5.यह कि पूर्व से सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों के लंबित भुगतान नहीं किया गये है अतः पूर्व से
लंबित भुगतान अतिशीघ्र किये जाए
6.यह कि नगर पंचायत छतारी में कार्यरत समस्त ठे का प्रथा / आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को
पूर्व से लंबित एरिअर का भुगतान नहीं किया गया है अतः अतिशीघ्र भुगतान किया जाए

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त समस्त समस्याओं / मांगो का निस्तारण अतिशीघ्र


करवाने की कृ पा करें हम समस्त सफाई कर्मचारी गण सदैव आपके आभारी रहेंगे
धन्यवाद
दिनांक
प्रार्थी गण
समस्त सफाई कर्मचारी गण
नगर पंचायत छतारी

You might also like