You are on page 1of 3

अर्जदार : सैय्यद अय्याज अली

२४, अ राठौड़ लेआउट

अनंत नगर, नागपुर

गैर अर्जदार : राजू कू थे

गोरेवाडा रोड

नागपुर

सेवा में,

श्रीमान पोलिस निरिक्षक साहेब,

गिट्टीखदान,

नागपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सैय्यद अय्याज अली, २४ अ राठौड़ लेआउट अनंत नगर नागपुर का
रेहवासी हू ! श्रीमान मैं एक व्यावसायिक हू , मेरा के आर सी नाम से लॉन है जिसका इस्तमाल मैं
शादियों एवं अन्य सभी पार्टियो के लिए करता हू ! मैं एक अच्छे परिवार से संबंध रखता हू , और अपना
सारा काम पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता हू ! श्रीमान एक दिन धर्मेंद्र उपाध्याय और गैर
अर्जदार राजू कू थे मेरे हॉल पर आए और मुझसे दिनाक 01.06.2023 को पार्टी के लिए हॉल बुक करने को
कहा जिसमें धर्मेंद्र उपाध्याय ने ५० लोगो के लिए सामने का हॉल बुक करने की बात कही और उसके
लिए उसने नगदी में 50,000/ की रकम का भूगतान किया और गैर अर्जदार राजू कू थे ने हॉल के पीछे का
भाग 250 लोगो के लिए बुक किया था जिसमें सजावट से लेकर खाना सब शामिल था जिसके लिए
उसको 3,30000/ की रकम अदा करनी थी ! पुरी जानकारी मिलने के बाद और हॉल की जगह देखने के
बाद गैर अर्जदार राजू कू थे ने 2,50000/ की रकम नगदी में एडवांस में जमा कर दी थी और बाकी की
रकम बाद में देने की बात कही जिस पर मैंने कोई आपत्ति नही जताई ! श्रीमान पार्टी के दिन गैर
अर्जदार राजू कू थे ने प्रवेश को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि मुझे मेरे अतिथियों का प्रवेश , हॉल के
मुख्य द्वार के सामने से चाहिए जो की धर्मेंद्र उपाध्याय को उसकी पार्टी में आने वाले अतिथियों के लिए
दिया गया था ! श्रीमान सब जानकारी देने के बाद भी और गैर अर्जदार राजू कू थे कि मंजूरी के बाद ही
सब तय हुआ था परन्तु एन पार्टी के दिन प्रवेश द्वार को लेकर गैर अर्जदार ने धर्मेंद्र उपाध्याय के साथ
झगड़ा शुरु कर दिया बहुत समझाने पर भी गैर अर्जदार अपनी बात पर अड़ा रहा और कु छ सुनने को
तैयार नहीं था , तभी वहा गैर अर्जदार राजू कू थे का मित्र राहुल पटले वहा आया और गैर अर्जदार राजू
कू थे को मेरे के आर सी लॉन से अपनी पार्टी को राठौड़ लॉन में शिफ्ट करने की सलाह देने लगा ! यह
सुनकर गैर अर्जदार राजू कू थे ने मुझसे उसकी बुकिं ग कैं सल करने को कहा और सारा इंतजाम राठौड़
लॉन में करने को कहा ! मैने गैर अर्जदार राजू कू थे की बुकिं ग कैं सल करदी और उसकी पार्टी का सारा
इंतजाम अपनी तरफ से राठौड़ लॉन में कर दिया और जिसमें मेरा कु ल खर्च 3,30000/ रुपए आया जो
की मेंने मेरी तरफ से किया उसको नगदी में वापिस कर दी अब मेरा बकाया 80,000 / रुपए मेरा गैर
अर्जदार राजू कू थे से लेना निकलता है ! श्रीमान सामने से प्रवेश न देने पर और उसकी बात न मानने
पर गैर अर्जदार ने अपने मन में मेरे प्रति मुझे सबक सिखाने और मेरी छवि बिगाड़ने की धारणा बना
ली और मेरे द्वारा बकाया रकम 80,000/ मांगने पर गैर अर्जदार मुझे बदनाम करने की धमकी देने लगा
और बोला नहीं देता पैसे जो करना है करके , श्रीमान गैर अर्जदार राजू कू थे ने मेरे खिलाफ पोलिस
स्टेशन में झूठी शिकायत दर्ज कराई की मैंने उसके साथ विश्वासघात किया और उसको पुरी रकम अदा
नहीं की, श्रीमान गैर अर्जदार राजू कू थे के द्वारा मुझ पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं ! मेंने गैर
अर्जदार राजू कू थे की पार्टी के सारे इंतजाम राठौड़ लॉन में 01.06.2023 को करके दिया ! श्रीमान गैर
अर्जदार राजू कू थे समाज में मेरी छवि बिगाड़ने के साथ साथ मेरी बदनामी भी कर रहा है की मुझे गैर
अर्जदार राजू कू थे से अपने बकाया राशि 80, 000 रुपए लेने है ! वह मुझे झूठे के स में फसाकर मेरी
समाज में छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहा हैं और पोलिस वालो पर भी दबाव बना रहा है की मेरे ऊपर
करवाही करें जबकि मुझे गैर अर्जदार राजू कू थे से 80,000 / रुपए वापिस लेना है जो मैंने उसकी पार्टी के
दौरान राठौड़ लॉन में दिए थे ! उसके द्वारा गलत शिकायत करने की वजह से मुझे पोलिस स्टेशन में
बार बार जाना पड़ रहा हैं जिससे समाज में मेरी बदनामी हो रही है और छवि भी खराब हो रही है और
उसका असर मेरे व्यवसाय पर भी पड़ रहा है !

अतः श्रीमान मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी शिकायत पर गौर करें और गैर अर्जदार
राजू कू थे के खिलाफ़ मेरी समाज में छवि बिगाड़ने और मुझे मानसिक प्रतंडना देने के लिए आई पी सी
धारा 499,500 के तहत शिकायत दर्ज़ करें ओर गैर अर्जदार राजू कू थे से मेरी बकाया राशि 80,000 / रुपए
वापिस दिलाने में मदद करे और गैर अर्जदार राजू कू थे के खिलाफ़ उचित कदम उठाए ताकि गैर अर्जदार
राजू कू थे ऐसा दुबारा न करें ! मैं आपका बहुत बहुत आभारी रहूंगा !

धन्यवाद

आपका प्रार्थी

सैय्यद अय्याज अली

You might also like