You are on page 1of 2

ओम प्रकाश टीजीटी हिंदी

वाक्य।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं।
1सरल वाक्य 2संयक् ु त वाक्य 3मिश्र वाक्य
1सरल वाक्य इसमें एक या एक से अधिक उद्दे श्य हो सकते हैं परं तु विधेय ही होगा ।
जैसे: (क)वह जोर-जोर से रोया।
(ख) राम, श्याम,सीता,गीता और बबीता बगीचे में खेल रहे हैं।
2संयक्ु त वाक्य जब दो सरल वाक्य समानाधिकरण समच् ु चयबोधक अव्यय (तथा, और,
एवं,व,या,अथवा, अन्यथा,चाहे , किंत,ु परं तु ,लेकिन,मगर, बल्कि, इसीलिए,अतः
फलस्वरुप परिमाणस्वरूप) से जड़ ु े हो तो वहां से वाक्य होगा।
1रात हुई और तारे निकले।
2सीता पढ़ रही थी और गीत नाच रही थी।
3मैं यहां बरगढ़ में आया और मैंने 5 साल तक पढ़ाया।
3मिश्र वाक्य जिस वाक्य में एक प्रधान वाक्य एवं एक उप वाक्य (आश्रित वाक्य)हो। उसे
मिश्र वाक्य कहा जाता है । मिश्र वाक्य के तीन भेद होते हैं। (क) संज्ञा आश्रित ( ख)
विशेषण आश्रित (ग) क्रिया विशेषण आश्रित
नोट आश्रित वाक्य के साथ योजक शब्द ( कि, जो , जिसे, जिसने,जिसको,जब,
तब,जहां,यदि अगर)होता है ।
1संज्ञा आश्रित उपवाक्य इसमें आश्रित उपवाक्य प्रधान वाक्य के संज्ञा की बात को बताता
है ।
इसमें आश्रित उपवाक्य के साथ’ कि ‘लगा होता है ।
1गांधी जी ने कहा ,कि सदा सत्य बोलो।
2कैकई ने राजा दशरथ से कहा ,कि मझ ु े मेरे दो वरदान दीजिए।
2 विशेषण आश्रित उपवाक्य :इसमें प्रधान वाक्य के संज्ञा या सर्वनाम की आश्रित
उपवाक्य विशेषता बताता है ।
इसमें जो, जिसे, जिसने, जिसको, जिसका आदि योजक शब्द आते हैं।
1यह वही गरु ु जी है , जो हमें हिंदी पढ़ाते हैं।
2वह महें द्र सिंह धोनी है , जिसने भारत को तीनों प्रारूपो में विश्व विजेता बनाया।
3यह पस् ु तक है , जिसको कल मैं बाजार से लाया था।
3 क्रिया विशेषण आश्रित उप वाक्य इसमें प्रधान वाक्य की क्रिया की आश्रित उपवाक्य की
क्रिया विशेषता बताती है ।
इसमें जब, तब,यहां ,वहां, जहां, यदि -तो,अगर- तो, आदि योजक शब्द आते हैं।
1 यदि वह मेहनत करता तो अवश्य उत्तीर्ण होता।
2 यह केंद्रीय विद्यालय है ,जहां से हमने अध्ययन किया।
3 अध्यापक जी आएंगे जब हमें कविता पढ़ाएंगे।
4अगर मैं प्रथम स्थान लाता हूं तो मेरे पिताजी मझ
ु े साइकिल दिलाएंगे।

You might also like