You are on page 1of 10

CONTENT

NAME PAGE NUMBER

Role and Responsibility of students 01

Role played by the students 02

Street play and it’s purpose 03

Script of street play 04-07

Poster 08

Clippings of street play presentation 09-10

ROLES PLAYED BY THE STUDENTS IN STREET


PLAY
A. Script
Story scripting
a. Kavita
b. Puja
c. Priti
d. Akanksha
e. Sakshi
f. Abhishek
g. Neha Nidhi
h. Prachi
I. Swati
2. Songwriting
Swati Shukla, Neha Nidhi
3. Slogan writing-
chhavi, Ishika, Jyolsna

B. Poster Making
Priti, puja, Neha Nidhi
C. Makeup and costumes-
Ishika gave the idea of makeup and costumes but as it was performed online everyone did their
make up
D. Video editing-
Sakshi

Roles played by the students


Human- Neha Nidhi, chinki
Earth- Kavita
Water- chhavi
Air- jyolsna
Birds - Sakshi, Priti, Swati
Industry- Akanksha, Shivani
Car- Ishika
Pollution- Puja, Prachi
Street Play
Street play is a form of communication that is well-rooted in the Indian tradition.
Street play involves the presentation of any specific topic in an outdoor public
space in front of a large audience. The street play addresses many issues like
HIV/AIDS, family planning, girls education, saving the girl child etc. It breaks the
formal barrier and approaches the people directly.
To leave a lasting impact on viewers' minds, the street play employs appealing
slogans, music, and snappy screenplays. The following are the goals of street
play:
1. The first goal of street theatre is to educate the general public about a
certain social message.
2. It contributes to the creation of a sense of awareness in society.

3. It was used to encourage locals to become more literate.

Our street drama "polluted by many, blamed by none" is based on the difficult
scenario we confront on a daily basis. For us, pollution is not a new concept.
We are all aware that our acts have contaminated the environment. We tried to
highlight how, in the name of progress, we poisoned the air, water, and earth
in our street play. We aim to demonstrate through our street play that if we
continue on our current path of damaging nature, the next generation will have
no future.

SCRIP
T
दम घुटे तो घुटे पर प्रदुषन न घटे

इंसान :- अरे देखो, आज ये क्या-क्या दिखाने आए हैं


वर्णनकर्ता:- सुनो सुनो सुनो आज हम इस समाज को कु छ सिखाने, कु छ बताने और आईना दिखाने आए हैं।
जाने- अनजाने में हम समाज को प्रदुषित कर रहे हैं और घटाने के बजाय बढ़ाते चले जा रहे हैं अगर हमें खुद को और आने वाले पीढ़ी
को बचाना है तो इस समस्या का समाधान तो करना पड़ेगा।

तो तैयार हो जाईए इस नुक्कड़ नाटक के लिए।

आओ आओ तुम्हें दिखाये, तुम्हें बताये, तुम्हें सुनाए।


आओ यारो आगे आओ, यहां की बातें सुनते जाओ, यहां से जाके सबको बताओ (4 बार सबलोग साथ में बोलते हैं)
वो जो अमर है, जिसे हमने ही बनाया है
हर बिमारी की जड़ भी वही है, जो हर जगह समाया है
बताओ तो ज़रा वो क्या है???
प्रदूषण ही प्रदूषण है समाधान का कु छ पता नहीं

समाधान जब मिला तो साला जनता का कु छ पता नहीं…… (2-6 ताली)

वर्णनकर्ता- आओ मिलाउ मैं तुम्हें धरती और उनके मित्रों से

पृथ्वी, वायु, नदी, पक्षी, मानव


(धरती एक बैठक बुलाती है)
धरती:- मैं कितनी हरी-भरी हूं
वायु:- मैं कितना शुद्ध हूं
पानी:- मैं इतनी साफ़ हूं कि आज लोग गंगाजल जैसे घर ले जाता हैं
चिड़िया:- देखो मेरे साथ के लोग कितने खुश हैं और चहक रहे हैं
मानव:- देखो ये हैं मेरा खुशहाल संसार
जहां धरती, वायु, पानी चिड़िया रहते थे एक साथ।
(पृथ्वी, वायु, नदी, पक्षी, मानव साथ में बोलते हैं )
देखो देखो कितने शुद्ध है हम
साफ है धरती, हवा और पानी,
नहीं है कोई भी परशानी
हर तरफ है खुशहाली......
वर्णनकर्ता
समय का पहिया चला और इंसान अब विकास की राह पर चल पड़ा,
पर विकास के साथ- साथ कु छ और भी आया।
(उद्योग, कारें और प्रदुषण)
उद्योग और कार:- मैं हूं उद्योग, मैं हूं कार
और हमदोनों आए हैं इंसानों का काम आसान करने।
उद्योग और कार:-आओं मिलाएं हमारे तीसरे दोस्त से
प्रदुषण:- प्रदुषण है मेरा नाम
(इंसान और प्रदुषण साथ में बोलता है)
नई है ज़मी
नया है जमाना
उन्नति की तरह अब हमें

कदम है बढ़ाना…

चिड़िया- उन्नति तो होगी, पर अब मेरा क्या होगा?


नदी- क्या हुआ भाई तुम इतने मायुस क्यों हो?
चिड़िया- उदास हुँ इसलिए क्योंकि अब मैं कभी ना उड़ पाउ?
नदी- ऐसा क्यू?

चिड़िया- हवा ही इतनी प्रदुषित है.तुम भी देखो अपनी हालत। कितने गंदे हो गए हो, कौन पिएगा तुम्हें अब

वायु- अरे...इसमे मेरी क्या गलती है? मैं खुद भुगत रही हूं। धरती ही है जिसने हम सब को मुश्किल में डाला है….

धरती- अरे मुझे ना कोशो मेरा हाल खुद ही बेहाल है।


( प्रदूषण प्रवेश करता है)
देखो देखो यही है असली फसाद की जड़ (सभी लोग कहते हैं)
प्रदूषण -था तो मैं पहले भी, मेरा अस्तित्व तब दिखा जब मैं आया मनुष्य और विकास के साथ।
मानव- हां तो गलत क्या किया मैंने, जीवन जिने के लिए इतना तो चलता है।
[स्वाति का संगीत]

पल पल प्रदूषण में, मैं रहता हूं!


Lungs में लग गई जंग ये मैं कहता हूं!
पल-पल प्रदूषण में , मैं रहता हूं
हर शाम ये क्यों आई,
जब मैं चेक करता हूं ।
फिर आत्म विनाश सी एक आह भरता हूं,
मैं सांस लेता हूं तो खांसी आती है।
पहले मैं रोता था,
अब हंसी सी आती है।
मैं अस्थमा की नाली में,
खुल के बहता हूं।
पल पल प्रदूषण में, मैं रहता हूं
(स्वाति का संगीत खत्म होता है)

नदी से मानव- मुझे पानी दे दो


नदी- तुम कै से पी सकते हो, तुम्हें ने मुझे इतना गंदा किया है,
जिसे अब तक ना समझे वो कहानी हूँ मैं,
मुझे बर्बाद मत करो, पानी हूं मैं।

मानव- सांस क्यों नहीं आ रही मुझे?


वायु- मैं क्या करू ये तुम्हारी ही करतूत है...
बढ़ाता मैं सबकी आयु हूं,
धरती पर रहता मैं वायु हूँ।

(इंसान फर्श पर बेहोश हो जाता है)


प्रदूषण- तरक्की की गढ़ी हमने एक सर्वश्रेष्ठ कहानी है,
प्रदुषण ही उसकी एक मात्र निशनी है...
(सब एक साथ कहते हैं)
पेड़ लगाये धरती बचाए, प्रदुषण से मुक्त संसार बनायें।।
V POSTER
Clippings of street
play

You might also like