You are on page 1of 4

8TH STD HINDI

मेरे बच्चे को सिखाएँ (पत्र) अब्रहाम लिंकन


NOTES PREPARED BY SURESH K MES HSS IRIMBILIYAM

पत्र - LETTER सच बोलना - സത്യം പറയുക


लोगों से भरा - ആളുകൾ നിറഞ്ഞ दे शप्रेमी बनना - ദേശസ്നേഹി ആവുക
दुनिया - ലോകം स्वार्थी नहीं बनना - അത്യാഗ്രഹി ആവാതിരിക്കുക
हारना सिखाना - തോൽക്കാൻ പഠിപ്പിക്കുക अड़िग रहना - ഉറച്ചു നിൽക്കുക
क्या होगा - എന്തായിരിക്കും सफल जीवन - സഫലമായ ജീവിതം
मेहनत से कमाया - അധ്വാനിച്ചു നേടിയ अपनाना - സ്വന്തമാക്കുക
हराम से मिली - ദുഷ്പ്രവൃത്തി കൊണ്ട് നേടിയ के अलावा - കൂടാതെ
नोटों की गड्डी - നോട്ടുകെട്ടുകൾ गलत कहें - തെറ്റാണെന്ന് പറയുക
मूल्यवान - വിലപിടിച്ച अच्छाई का ग्रहण - നന്മ സ്വീകരിക്കുക
फेल होना बेहतर है - തോൽക്കുന്നതാണ് നല്ല ത് आलोचक - വിമർശിക്കുന്നവർ
क्या आप सहमत हैं - താങ്കൾ യോജിക്കുന്നുണ്ടോ चाटू कार - മുഖസ്തുതി പറയുന്നവർ
भीड़ से अलग होकर - ആൾക്കൂട്ടത്തിൽ നിന്നും അകന്ന് वर्ताव करना - പെരുമാറുക
रास्ता बनाना - വഴി നിർമ്മിക്കുക चिल्लाती भीड़ - അലറുന്ന ജനക്കൂട്ടം
नज़रअंदाज़ करना - അവഗണിക്കുക खड़े होकर - നിന്നുകൊണ്ട്
बिना मेहनत करके - അധ്വാനിക്കാതെ जूझना - നേരിടുക
नकल करके - കോപ്പി അടിച്ച്
सावधान रहना - ശ്രദ്ധയോടെ
लाड़-प्यार - ലാളിച്ച്

1. यह किसका पत्र है ?

ANS . यह अब्रहाम लिंकन का पत्र है ।

2. पत्र किसको लिखा है ?


ANS . अब्रहाम लिंकन अपने बेटे के अध्यापक को यह पत्र लिखता है ।

3. अब्रहाम लिंकन के अनुसार दुनिया किस प्रकार के लोगों से भरा है ?

ANS . दुनिया में बदमाश लोग होते है तो अच्छे नेक इंसान भी होते है। स्वार्थी राजनीतिज्ञ है तो जनता के हिट में काम
करनेवाले दे शप्रेमी भी होते है। दुश्मन और दोस्त भी होते हैं।

4. लिंकन ने अपने बच्चे को हारना सिखाने को कहा है। इसका कारण क्या होगा ?

ANS .हमारे जीवन में हमेशा जीत नहीं होता। कभी हम जीतते है तो कभी हम हारते है , हार जाने के समय दिल टू ट
जाने से व्यक्ति हताश बन जाता है , जीत और हार को एकसमान दे खना । इसलिए हारना सिखाने को कहते है ।

5. मेहनत से कमाया एक पैसा भी हराम से मिली नोटों की गड्डी से कहीं अधिक मूल्यवान होता है। क्यों ?

ANS . अब्रहाम लिंकन की इस राय से मैं बिलकुल सहमत हू ँ । बिना मेहनत करके जल्दी धन कमाना चाहनेवाले लोगों
को मेहनत का महत्व समझाने केलिए यह बात उपयोगी है। बुरे काम करके जो भी मिलता है वह हमेशा विनाश
केलिए ही होता है। मेहनत से कमाया धन ही हमारे काम मैं आएगा।

6. मेहनत से कमाये पैसे का मूल्य क्यों अधिक होता है ?

ANS . मेहनत से कमाया धन ही हमारे काम मैं आएगा । बुरे काम करके जो भी मिलता है वह हमेशा विनाश केलिए ही
होता है । गलत रास्ते से हमें कभी भी पैसा कमाना नहीं चाहिए ।

7. बदमाशों को आसानी से काबू में किया जा सकता है। आपने क्या समझा ?

ANS . लोग प्यार से वंचित होने के कारण बदमाश बन जाते है। उससे प्यार के साथ व्यवहार करने से उसे काबू में
लिया जा सकता है।

8. किताबों की मनमोहक दुनिया के अलावा प्रकृति की किस-किस चीज़ों की प्रेरणा लिंकन अपने बच्चे को देते हैं ?

ANS . प्रकृति की सुंदरता , नीले आसमान में उड़ते आज़ाद पक्षी , सुनहरे धुप में गुनगुनाती मधुमखियाँ और पहाड़ के
ढलानों पर खिलखिलाते जंगली फूलों की हँसी आदी।

9. सभी लोग गलत कहें तो भी हमें किस बात पर अडिग रहना चाहिए ?

ANS . अपने विचारों में पक्का विश्वास रखें और उनपर अड़िग रहें।
10. अच्छाई का ग्रहण कैसे करें ?

ANS . हरेक की बात को धैर्यपूर्वक सुनें और उसे सत्य की कसौटी पर कैसे और केवल अच्छाई को ही ग्रहण करें ।

11. आलोचक और चाटू कारों से कैसा वर्ताव करना है ?

ANS . आलोचकों को नज़रअंदाज़ करें और चाटू कारों से सावधान रहें।

12. चिल्लाती भीड़ के सामने खड़े होकर किसके लिए जूझना चाहिए ?

ANS . सत्य केलिए।

13. “ नकल करके पास होने से फेल होना बेहतर है “ । लिंकन के इन विचारों से क्या आप सहमत हैं ? क्यों ?

ANS . बिलकुल सहमत हू ँ। नक़ल करके पास होना विद्यार्थी होने के नाते बिलकुल बुरी बात है। ज्ञान अर्जन करके
पास होना ही सही है। गलत रास्ता चुनकर जीतना हारने से भी बुरा है।

14. ' भीड़ से अलग होकर रास्ता बनाना'- का मतलब क्या है ?

ANS . अपने व्यक्तित्व पर जीवन चलाये , स्वयं निर्णय लें। दूसरों ने बनाया रास्ता न चुनें।

15. आलोचकों को नज़रअंदाज़ करने और चाटू कारों से सावधान रहने से क्या फायदा है ?

ANS . अपने कर्म पर ध्यान दे सकते है और दूसरों की भला-बुरा कहकर , सुनकर समय व्यर्थ नहीं हो जायेगा।

16. 'बहु त लाड़-प्यार से बिगड़े नहीं'- लिंकन ने ऐसा क्यों कहा होगा ?

ANS . लाड -प्यार तो बच्चों को मिलना चाहिए , लेकिन बहु त लाड-प्यार से बच्चे बिगड़ जाते है।

17. एक आदर्श व्यक्ति बनने के लिए कुछ न कुछ मूल्यों को अपनाना है । इस पत्र के आधार पर बताएँ कि क्या-क्या मूल्य
होना चाहिए ?

ANS .

ु ं की सहायता से 'सफ़ल जीवन' विषय पर लघु लेख तैयार करें :-


18. बिंदओ
● सच बोलना
● स्वार्थी न होना
● दे शप्रेमी बनना
● विश्वास पर अडिग रहना
● प्रकृति की रक्षा करना ।

सफल जीवन
जीवन को सफल बनाने केलिए मनुष्य आत्मविश्वास और उत्साह चाहिए। पढ़ने के साथ साथ अच्छा चरित्र का
होना भी चाहिए । सदा परिश्रमी होना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना है । स्वार्थता को छोड़ना है और
सादा जीवन बिताना है। बड़ों के सद्वचनों का पालन करना है। उनका आदर करना है ।

NOTES PREPARED BY SURESH K MES HSS IRIMBILIYAM

You might also like