You are on page 1of 4

न्यायालय श्रीमान अपर मख्

ु य न्यायिक मजिस्ट्रे ट महोदय,


फ़िरोज़ाबाद

परिवाद संख्या- सन 2022

चेतराम पुत्र श्री रोशनलाल निवासी- मोहल्ला रामनगर,

हॉस्पिटल वाली गली नं॰ 2, पुलिस चौकी के सामने वाली गली,

थाना लाइनपार, जिला फ़िरोज़ाबाद मो॰ 9012079750 ………परिवादी

बनाम

एम॰मनोज निवासी दर्गा


ु नगर, गली नं॰ 1,

थाना- उत्तर, जिला फिरोजाबाद

........अभियुक्त

थाना- लाइनपार

भारतीय दं ड संहिता की धारा 406 एवं 420 के अधीन दांडिक परिवाद-

आदरणीय श्रीमान जी,

ऊपर नामित परिवादी निम्नलिखित रूप में अति सादर पूर्वक निवेदन करता है -

1. यह कि परिवादी पेशे से एक मजदरू है और शान्तिप्रिय व्यक्ति है एवं चूड़ियों एवं कड़ों पर सजावट
का कार्य मजदरू ी पर करता है व अपने घर की महिलाओं व अन्य लोगों के सहयोग से कराता भी है
और इसी माध्यम से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है ।
2. यह कि अभियुक्त का चूड़ी का गोदाम है और चूड़ियों का कारोबार करता है , इसी वजह से परिवादी
का अभियुक्त से परिचय हुआ और आभियुक्त ने परिवादी को चूड़ियों पर सजावट का कार्य करने के
लिये प्रस्ताव दिया व विश्वास दिलाया कि कार्य खत्म होते ही पूरा भुगतान कर दिया जायेगा।
3. यह कि अभियुक्त ने परिवादी से दिनाँक 05/07/2019 से 21/07/2020 तक मजदरू ी पर चूड़ियों एवं
कड़ों पर सजावट का कार्य कराया था, जिसकी मजदरू ी 1,48,500 रूपये हुई थी जिसका भुगतान
आज तक नहीं किया गया है ।
4. यह कि अभियुक्त ने परिवादी को आश्वासन दिया था कि काम पूरा होने के 1 माह के अन्दर
मजदरू ी की सम्पर्ण
ू राशि का भग
ु तान कर दें गे व विश्वास दिलाया था कि राशि के भग
ु तान में दे री
नहीं करें गे।
5. यह कि दिनाँक 21/07/2020 के बाद रुपयों के भुगतान के लिये परिवादी स्वयं अभियुक्त के गोदाम
पर अनेक बार गये एवं उसके उपरान्त कई बार अभियुक्त से मोबाइल फोन के द्वारा निवेदन किया
गया कि आप मजदरू ी के बकाया रुपयों का भुगतान कर दें परन्तु अभियुक्त ने परिवादी को जान से
मारने की धमकी दी व गाली गलौज कर के वहाँ से भगा दिया और कहा कि “मैंने तो तेरे रुपयों की
बेईमानी कर ली” और भुगतान करने से मना कर दिया और अभियुक्त ने आज तक मजदरू ी के
रुपयों का भुगतान नहीं किया है।
6. यह कि अभियुक्त गैर कानूनी रूप से परिवादी के धन को आत्मसात करना चाहता है और अभियुक्त
द्वारा बकाया राशि के भुगतान में दे री की वजह से परिवादी का अवैध नुकसान हुआ है।
7. यह कि परिवादी ने इस बाबत माननीय वरिष्ठ पलि ु स अधीक्षक फ़िरोज़ाबाद को भी एक शिकायती
पत्र दिनाँक 17/05/2022 को भेजा था परन्तु उस पर आज तक कोई भी और कैसी भी कार्यवाही नहीं
हुई है। (रजि॰ रसीद व नोटिस प्रति संलग्न)
8. यह कि दिनाँक 02/07/2022 को परिवादी द्वारा एक लीगल डिमांड नोटिस अपने अधिवक्ता संदीप
पाल के द्वारा भिजवाया था जो कि दिनाँक 04/07/2022 को अभियुक्त को प्राप्त हो गया था लेकिन
इसके बावजद
ू भी अभियक्
ु त ने आज तक परिवादी का भग
ु तान नहीं किया है । (रजि॰ रसीद व नोटिस
प्रति संलग्न)
9. यह कि ऊपर लिखित तथ्यों व परिश्थितियों से यह स्पष्ट है कि अभियुक्त ने जब परिवादी से अपना
कार्य कराने के लिये संपर्क किया था तभी से अभियुक्त का दरु ाशय परिवादी को भग
ु तान न करने का
था अतः अभियुक्त ने परिवादी के साथ भारतीय दं ड संहिता की धारा 406 एवं 420 के अधीन
आपराधिक न्यासभंग व धोखाधड़ी का अपराध कारित किया है , विशेषकर उसी समय जब अभियक्
ु त
को ये ज्ञान था कि वह भविष्य में कभी भी परिवादी का भुगतान नहीं करे गा और छल से परिवादी के
धन को आत्मसात कर लेगा।

प्रार्थना

यह अति सादर पूर्वक प्रार्थना की जाती है कि अभियुक्त को समन किया जाए तथा विधि के अनुसार
दं डित उपर्युक्त अपराधों के लिए विचारण किया जाए तथा विधि के अनुसार दं डित किया जाए।

परिवादी

स्थान जरिये

दिनाँक अधिवक्ता

SANDEEP PAL
(ADVOCATE)

न्यायालय श्रीमान अपर मख्


ु य न्यायिक मजिस्ट्रे ट महोदय,
फ़िरोज़ाबाद

परिवाद संख्या- सन 2022

चेतराम पुत्र श्री रोशनलाल निवासी- मोहल्ला रामनगर,

हॉस्पिटल वाली गली नं॰ 2, पुलिस चौकी के सामने वाली गली,

थाना लाइनपार, जिला फ़िरोज़ाबाद मो॰ 9012079750 ………परिवादी

बनाम

एम॰मनोज निवासी दर्गा


ु नगर, गली नं॰ 1,

थाना- उत्तर, जिला फिरोजाबाद

........अभियुक्त

शपथपत्र मिन जानिव चेतराम पुत्र श्री रोशनलाल निवासी- मोहल्ला रामनगर, हॉस्पिटल वाली गली नं॰
2, पलि
ु स चौकी के सामने वाली गली, थाना लाइनपार, जिला फ़िरोज़ाबाद

श्रीमान जी

शपथकर्ता शपथ पूर्वक निम्न बयान करता है ---------

1. यह कि शपथकर्ता उपरोक्त प्रार्थना पत्र का प्रार्थी है और प्रार्थना पत्र के तथ्यों से परू ी तरह वाकिफ
है।
2. यह कि उपरोक्त प्रार्थना पत्र मेरे अधिवक्ता ने मेरे द्वारा जानकारी व निर्देश दे ने पर तैयार किया
है।
3. यह कि उपरोक्त प्रार्थना पत्र का समस्त लेख मेरे निजी ज्ञान व विश्वास में है , कोई बात झूठ नहीं
है।
शपथ पत्र कि मद संख्या 1 लगायत 3 का लेख मेरे निजी ज्ञान व मशवरा कानन
ू ी सही है
सत्यापन आज दिनाँक को व मुकाम जिला न्यायालय फ़िरोज़ाबाद किया गया।
ह॰ शपथकर्ता
द्वारा-

(संदीप पाल- एडवोकट)

You might also like