You are on page 1of 5

NEW LOOK GROUP OF INSTITUTIONS

HALF YEARLY EXAMINATION (2023-24)


CLASS : III / SUBJECT: HINDI
Roll No
TIME : 2 hrs M.M:60

नोट- सभी प्रश्नों के उत्तर देनाअनिवार्य है।


सभी प्रश्नों के सामने उनके अंक लिखे गए हैं।
(खण्ड-क)
प्र.1 नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए। 5×1=5
शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए व्यायाम करना बहुत आवश्यक है। व्यायाम करने ls शरीर चुस्त और
बलवान बनता है । व्यायाम करने से शरीर से पसीना निकलता है,जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है।
शरीर स्वस्थ होने से मन भी स्वस्थ और प्रसन्न रहता है। इससे काम करने में रुचि बढ़ती है। सुबह सैर करना, दौड़
लगाना, रस्सी कू दना, साइकिल चलाना तथा खेलना ये सभी व्यायाम ही हैं।

नीचे लिखे प्रश्नों के सही उत्तर पर () का निशान लगाइए।

1. शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए क्या आवश्यक है?


(1) आलस (ब) सुस्ती (स) व्यायाम
2. व्यायाम करने से शरीर कै सा बनता है ?
(1) कमज़ोर (ब) बलवान (स)सुस्त
3. रिक्त स्थान भरिए ।
(i) व्यायाम करने से शरीर से----------निकलता है।
(ii) शरीर स्वस्थ होने से मन भी स्वस्थ और --------रहता है।
4. प्रश्न का उत्तर लिखिए।
व्यायाम कौन-कौन से हैं ?
( खंड-ख)
प्र.2 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर पर सही () का निशान लगाइए । 3×1=3
(i) आप कै से व्यक्ति को अपना मित्र बनाना पसंद करेंगे ?
(1) रूपवान को (ब) गुणवान को (स) आलसी को
(ii) विलहेम कै सा लड़का था ?
(1) शरारती (ब) सीधा-साधा (स) शांत
(iii) ऋतुओंका राजा किसे कहा जाता है ?
(1) सरदी (ब) गरमी (स) बसंत

Pg-1
प्र.3 नीचे लिखे शब्दों के अर्थ लिखिए । 4×1=4
(i) शिक्षक (ii) इजाजत (iii) किस्सा (iv) तन

प्र.4 रिक्त स्थान भरिए। 2×½=1

(i) बारहसिंगे ने पानी में अपनी----------- देखी।


(ii) तालाब का पानी---------- था।

प्र.5 नीचे लिखे वाक्य किसने, किससे कहे लिखिए। 4×1=4

(i) मैं तुझे अभी मजा चखाता हूँ।


(ii) लाल- पीले गुलाबों के ये पौधे बेजोड़ हैं।
(iii) मैं अपने मित्र से पूछ कर बताऊँ गा ।
(iv) कारीगर तो आसमान में पहुँच गए हैं।

प्र.6 नीचे लिखे वाक्यों के सामने सही/ गलत का निशान लगाइए। 2×1=2

(i) विलहेम को खेलते हुए बच्चे खुश लगे। { }


(ii) विलहेम माँ से डाँट पड़ने पर स्कू ल जाने की जिद करता था। { }

प्र.7 नीचे लिखी कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए। 4×½=2

लेकर अपने साथ---------,

सरदी आई बड़ी---------।

शाम- सवेरे-------- लगती,

पर---------- से है वह भागती।

प्र.8 नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए। 4×1=4

(i) बारहसिंगे के पीछे कौन भाग रहा था ?

(ii) आपको कौन- सा मौसम सबसे अच्छा लगता है और क्यों ?

(iii) आपके अनुसार सच्चे मित्र में क्या-क्या गुण होने चाहिए लिखिए ?

(iv) आसमान में महल बनवाने की तैयारी के लिए बीरबल ने अकबर से कितना समय माँगा ?

(खंड- ग)

प्र.9 नीचे लिखे प्रश्नों के सही उत्तर पर () का निशान लगाइए । 3×1=3

(i) ‘राहुल फ़ोन पर बात कर रहा है ।’ वाक्य में भाषा का कौन सा भेद है ?
Pg-2
(1) लिखित भाषा (ब) मौखिक भाषा (स)सांके तिक भाषा

(ii) मन के भावों को एक- दूसरे तक पहुँचाने के साधन को कहते हैं?


(1) भाषा (ब) लिपि (स) व्याकरण
(iii) हिंदी भाषा की लिपि है ?
(1) xq:eq[kh (ब) रोमन (स) देवनागरी

प्र.10 नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह अनुस्वार (ं) या अनुनासिक (ँ) लगाइए। 6×½=3

1) दात 2) तिरगा 3) पतग 4) लड़किया 5) गगा 6) आख

प्र.11 नीचे लिखे वर्णों को सही क्रम में रखकर शब्द बनाइए। 4×1=4

1) ड़ियागु 2) पाहीसि 3) लइसाकि 4) निकसै

प्र.12 नीचे दिए गए शब्दों में से व्यक्तिवाचक ,जातिवाचक और भाववाचक संज्ञा शब्द अलग -अलग
कीजिए। 6×½=3

महात्मा गांधी, फू ल, खुशी, प्यार, भारत, पंखा

प्र.13 नीचे लिखे शब्दों के लिंग बदल कर लिखिए। 4×1=4

1)राजा 2) शेर 3) गायक 4) बालक

प्र.14 नीचे दिए गए चित्रों को देखकर वचन के भेद लिखिए । 4×1=4

1) 2)

3) 4)

प्र.15 नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्दों के स्थान पर सही सर्वनाम शब्द लिखकर
वाक्यों को दोबारा लिखिए। 4×1=4
(i) राम कहाँ है ? राम क्यों नहीं आया।

(ii) मोहन ने मोहन के लिए नई पुस्तक खरीदी।


Pg-3
(iii) रोहन घर चला गया ।रोहन थक गया था।
(iv) माँ ने मीरा को बुलाया और मीरा को मिठाइयाँ दी ।

(खंड- घ)

प्र.16 नीचे दिए गए चित्र को देखकर अनुच्छेद लिखिए। 1×2=2

प्र.17 नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से अपने प्रधानाचार्य जी को छु ट्टी के लिए


प्रार्थना पत्र लिखिए। 1×3=3
( बुखार, आराम,अवकाश, दो दिन)
सेवा में,
--------------------,
--------------------,

विषय–

महोदयजी,

सविनय निवेदन है कि कल रात से मुझे तेज --------- है। डॉक्टर ने दो दिन------करने की सलाह दी है।

अतः आप मुझे ------का ---------प्रदान करें।


धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी------
नाम
कक्षा
दिनांक

प्र.18 श्रुतलेख -- शब्द , वाक्य 5


Pg-4
Pg-5

You might also like