You are on page 1of 3

HINDI

I PU - MODEL PAPER
Marks: 40
(1) सूचना: सभीप्रश्नों के उत्तर हिन्दी भाषा तथा देवनागरी लिपि में लिखना आवश्यक है ।
(2) प्रष्नों की क्रम संख्या लिखना अनिवार्य है ।

I. अ) गद्य भाग के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्पों को चुनकर लिखिए । [6  1 = 6]


1. गौरीपुर गाँव के ज़मीनदार कौन थे ?
(i) बेनीमाधव सिंह (ii) भूप सिंह (iii) श्रीकं ठ सिंह (iv) लाल बिहारी सिंह
2. कौन सबकी अपेक्षा उत्तम रूप से कार्य करता है ?
(i) स्वार्थी (ii) सत्यवादी (iii) निस्वार्थ (iv) अहिंसावादी
3. कु छ लोग आदतन क्या बोलते है ?
(i) सत्य (ii) झूठ (iii) कडवा (iv) मीठी
4. बालक की आँखे किसकी सौगन्ध खा रही थी ?
(i) दृढ विश्वास (ii) दृढ परिश्रम (iii) दृढ निश्चय (iv) दृढ अपमान
5. श्मशान के मन में वर्षों किसके प्रेम की अलौकिक धारणा जमी हुई थी ?
(i) युवक (ii) पहाडी (iii) जानवर (iv) मनुष्य
6. किसकी आँखें लाल हो गयी थी?
(i) बेनीमाधव सिंह (ii) रीकंठ
कंरीठरीसिंह (iii) भूपसिंह (iv)
लालबिहारी सिंह

आ) कोष्टक में दिए गए कारक चिन्हों से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए । [2  1 = 2]


(पर से में)
7. (i) पेड ____ पत्ता गिरा ।
(ii) मेज _______ पंखा रखा है ।

इ) निम्नलिखित मुहावरों को अर्थ के साथ जोडकर लिखिए । [3  1= 3]


8. (i) गले लगाना (1) धोका देना

(ii) बेईमानी करना (2) गुस्सा करना

(iii) आँखे लाल होना (3) आलिंगन करना

1
II. अ) निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए । [1  3 = 3]
9. निन्दा की महिमा का वर्णन कीजिए ।
10. आंनंदी बिगडता हुआ काम कै से बना लेती है ?
11. भारतवर्ष का पुनरूत्थान कै से होगा ?

आ) निम्नलिखित वाक्य किसने-किससे कहे ? [2  1 = 2]


12. ‘अब मेरा मुँह नहीं देखना चाहते, इसलिए अब मैं जाता हूँ’।
13. ‘जल्दी से पका दे, मुझे भूख लगी है’ ।

इ) निम्नलिखित में से किसी एक का ससंदर्भ भाव स्पष्ट कीजिए । [1  3 = 3]


14. ‘पर तुमने आजकल यह क्या उपद्रव मचा रखा है’ ?’
15. ‘ढोंगी बनने की अपेक्षा स्पष्ट रूप से नास्तिक बनना अच्छा है’ ।
16. ‘कु छ लोग बडे निर्दोष मिथ्यावादी होते है’ ।

III.अ) एक शब्द या वक्यांश या वाक्य में उत्तर लिखिए । [3  1 = 3]


17. कबीर के गुरू कौन थे ?
18. नवीन फल नित्य कहाँ मिला करते है ?
19. नारी के माथे से क्या टपक रहा था ?

आ) निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए । [1  3 = 3]


20. तुलसीदास के अनुसार संत के स्वभाव का वर्णन कीजिए ।
21. इलहाबाद के पथ पर पत्थर तोडनेवाली स्त्री का वर्णन कीजिए ।
22. ’उल्लास’ कविता का आशय संक्षेप में लोखिए ।
23. (इ) ससंदर्भ भाव स्पष्ट कीजिए । [1  4 = 4]
माटी कहै कु म्हार से, तू क्या रौंदे मोय ।
इक दिन ऐसो होयगो, मैं रौंदुँगी तोय ॥
अथवा
कहता है कौन भाग्य ठगा है मेरा ?
वह सुना हुआ भय दूर भगा है मेरा ।
कु छ करने में अब हाथ लगा है मेरा,
वन में ही तो गार्हस्थ्य जगा है मेरा ।
IV. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए । [1  3 = 3]
2
24. श्मशान ने आह भरकर पहाडी से क्या कहा ?
25. मधुआ पात्र का चरित्र चित्रण कीजिए ।
26. पहली पत्नी की मृत्यु पर युवक किस प्रकार विलाप करने लगा ?
27. शराबी को बच्चा कहाँ मिला ? वह उसे अपने साथ क्यों लाया ?

V अ) वाक्य शुद्ध कीजिए । [2  1 = 2]


28. (i) स्वयं उनका प्त्नी को ही इस विषय में उनसे विरोध थी ।
(ii) आपके बारे में मुझसे कोई भी बुरी नहीं कहता ।

29. आ) अन्य लिंग रूप लिखिए : [2  1 = 2]


(i) मजदूर (ii) ठाकु र

30. इ) अन्य वचन रूप लिखिए । [2  1 = 2]


(i) भैंस (ii) देवता

31. ई) समानार्थक ब्द लिखिए। [2  1 = 2]


(i) वृक्ष (ii) घर

***

You might also like