You are on page 1of 4

मेडि-के प्स इंटरनेशनल स्कू ल, इंदौर

कक्षा : 10
विषय : हिंदी

पाठ: 1. साखी (कबीर) कार्यपत्रक क्रमांक 1

(क) बहुविकल्पी प्रश्न (1x20=20 अंक)


1. कवि ने मनुष्य को क्या खोकर बोलने की सीख दी ? (i) मान
(ii) अहंकार (iii) अपमान
(iv) धन

2. तन के शीतल होने से क्या तात्पर्य है ?


(i) गर्मी से छु टकारा पाना (ii) बर्फ जैसे ठं डे पानी से नहाना
(iii) चिंताओं से मुक्ति पाना (iv) शरीर को शांति मिलना

3. कवि ने राम का निवास कहाँ बताया है ?


(i) प्रत्येक घड़े में (ii) प्रत्येक मनुष्य के शरीर में
(iii) प्रत्येक देवालय में (iv) प्रत्येक योग-साधना की क्रिया में

4. मनुष्य ईश्वर को कहाँ ढूँढता फिरता है ?


(i) मंदिर में (ii) मस्जिद में
(iii) तीर्थ स्थलों में (iv) उपर्युक्त सभी में

5. अँधेरा कब मिट जाता है ?


(i) जब रात समाप्त हो जाती है (ii) जब सूर्य उदय होता है
(iii) जब प्रभु (भगवान) के दर्शन होते हैं (iv) जब दीपक जलता है

6. ‘दीपक देख्या माँहि’ का आशय है ?


(i) घर में दीपक देखना (ii) घर में दीपक जलाना
(iii) दीपक की लौ को देखना (iv) भक्त के हृदय प्रभु प्रेम की लौ जलना
7. ‘जागे अरु रौवे’ का आशय है ?
(i) चैन न पाना (ii) दूसरों से ईर्ष्या भाव रखना
(iii) अनिंद्रा से पीड़ित होना (iv) संसार की भ्रमित स्थिति देखकर दुखी रहना

8. ‘सुखिया सब संसार है’ में कौन-सा अलंकार है ?


(i) उपमा अलंकार (ii) यमक अलंकार
(iii) अनुप्रास अलंकार (iv) रूपक अलंकार

9. विरह रुपी विष कहाँ समाया रहता है ?


(i) मस्तिष्क में (ii) साँप के फन में
(iii) हृदय में (iv) इनमें से कोई नहीं

10. विरह रुपी विष का जीवित भक्त पर क्या प्रभाव पड़ता है ?


(i) वह मर जाता है (ii) वह अपाहिज हो जाता है
(iii) वह पागल सा हो जाता है (iv) वह सांसारिक दुखों से मुक्ति पा जाता है

11. ‘मंत्र ना लागे कोई’ से क्या आशय है ?


(i) व्यक्ति मंत्र का प्रयोग नहीं कर सकता
(ii) विरह के निवारण का उपाय सिर्फ मंत्र है
(iii) विरह रुपी विष दूर करने का कोई उपाय नही है
(iv) विरह पीड़ित व्यक्ति सारे मंत्र भूल जाता है

12. आलोचक को किस तरह रखना चाहिए जिससे उसका सानिध्य मिल सके ?
(i) घर से दूर (ii) आँगन में घर बनाकर
(iii) घर के पास (iv) गाँव के बाहर कु टिया बनाकर

13.मीठी वाणी बोलने से क्या प्रभाव पड़ता है ?


(i) हृदय आनंदित हो जाता है (ii) हृदय कं पित हो जाता है
(iii) हृदय दंभित हो जाता है (iv) इनमें से कोई नहीं
14. आलोचक को निकट रखने के क्या लाभ होते हैं ?
(i) हमेशा बुराई सुनने को मिलती है
(ii) हमेशा प्रशंसा सुनने को मिलती है
(iii) मनुष्य का स्वभाव स्वच्छ और निर्मल बन जाता है
(iv) मनुष्य का स्वभाव चिडचिडा हो जाता है

15. कवि ने परंपरा से हटकर कौनसा कार्य किया ?


(i) आँगन में कु टी बनवाने का (ii) स्वभाव के निर्मल होने का
(iii) निंदक को निकट आश्रय देने का (iv) इनमे से कोई नही

16. ‘पोथी’ का आशय है ?


(i) सामाजिक पुस्तक (ii) धार्मिक पुस्तक एवं वेद शास्त्र
(iii) राजनीतिक पुस्तक (iv) धन बढ़ाने का ज्ञान देने वाली पुस्तक

17. संसार के लोग पोथी पढ़-पढ़ कर भी क्या नहीं बन सके ?


(i) धनवान (ii) ज्ञानी
(iii) राजनीतिज्ञ (iv) समाज सुधारक

18. कवि पंडित किसे मानता है ?


(i) मंदिर की पूजा करने वाले को (ii) धार्मिक कार्य संपन्न करने वाले को
(iii) ईश्वरीय ज्ञान रखने वाले को (iv) सांसारिक ज्ञान रखने वाले को

19. कवि ने अपना घर क्यों जलाया होगा ?


(i) घर से घृणा होने के कारण (ii) घर अच्छा न होने के कारण
(iii) दूसरों को दिखाने के कारण (iv) प्रभुभक्ति की चाह जाग जाने के कारण

20. एक-जैसे अर्थ रखने वाला शब्द युग्म निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(i) जाल्या-जालौं (ii) आपणा-तास
(iii) मुराडा-घर (iv) हाथि-साथि
(ख) लघुत्तरीय प्रश्न (2x5=10 अंक)

1. कबीर के अनुसार ‘मैं’ और ‘हरि’ दोनों एक साथ क्यों नहीं रह सकते ?


2. कबीर के अनुसार निंदक कौन होता है ? उन्होंने उसे अपना सबसे बड़ा शुभचिंतक क्यों
माना है ?
3. कबीर के अनुसार संसार में क्या व्यर्थ है ?
4. कबीर ने कस्तूरी मृग का उदाहरण क्यों दिया है ?
5. कबीर के अनुसार सच्चा भक्त कौन है ?

(ग) दीर्घत्तरीय प्रश्न (5x2=10 अंक)

1. भक्ति मार्ग में के वल पुस्तकीय ज्ञान व्यर्थ क्यों हैं ?


2. पाठ्यपुस्तक में संकलित साखियों का भाव संक्षेप में लिखिए |

---------------------x---------------------

You might also like