You are on page 1of 7

मनु [ MCQ ]

__________________________________________________________________________________
__________________________________________________________________________________

1. मनुस्मृति ( मानव धर्मशास्त्र ) के रचयिता कौन हैं


( A ) कौटिल्य
( B ) भीष्म
( C ) मनु
( D ) पतंजलि

2. निम्न प्राचीन ग्रंथों में से किस में राज्य की


उत्पत्ति के दैवीय सिद्धांत का समर्थन किया
गया है
( A ) अर्थशास्त्र
( B ) महाभाष्य
( C ) मनुस्मृति
( D ) बुद्धचरित

3. मनु राज्य की उत्पत्ति के किस सिद्धांत के


समर्थक थे
अथवा
मनु का राज्य की उत्पत्ति का सिद्धांत आधारित है
( A ) दैवीय उत्पत्ति का सिद्धांत
( B ) शक्ति सिद्धांत
( C ) सामाजिक समझौता सिद्धांत
( D ) विकासवादी सिद्धांत

4. मनु के अनुसार निम्न में से कौन राज्य का अंग


नहीं है
( A ) राजा
( B ) पुरोहित
( C ) अमात्य
( D ) कोष

5. राजधर्म' का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था


( A ) कौटिल्य
( B ) याज्ञवल्क्य
( C ) नारद
( D ) मनु

6. मनु स्मृति में कु ल कितने अध्याय हैं


( A ) 10
( B ) 12
( C ) 11
( D ) 13

7. राज्य के 'सप्तांग सिद्धांत' का प्रतिपादन


सर्वप्रथम किसने किया
अथवा
राज्य के सप्तांग सिद्धांत को किसने तैयार किया
( A ) कौटिल्य ने
( B ) मनु ने
( C ) भीष्म ने
( D ) पतंजलि ने

8. कर व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा


कथन मनु के दृष्टिकोण के सम्बन्ध में सही नहीं है
( A ) राजा को प्रजा से न्यायपूर्ण तरीकों से ही कर
प्राप्त करना चाहिए।
( B ) कर का निर्धारण व्यापारी व राज्य दोनों के लाभ
को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।
( C ) कर का आरोपण करने में राजा को जोंक, बछड़े
और भ्रमर की भांति व्यवहार करना चाहिए।
( D ) सभी प्रकार की भूमि पर समान दर से कर
आरोपित करना चाहिए

9. सप्तांग सिद्धांत का संबंध है


( A ) सामाजिक व्यवस्था से
( B ) आर्थिक व्यवस्था से
( C ) राजनीतिक व्यवस्था से
( D ) न्यायिक व्यवस्था से

10. मनु के 'विराट पुरुष' की अवधारणा में राजा


के पास कितने देवताओं की शक्ति होती है
अथवा
मनु के राज्य के देवी सिद्धांत में कितने देवता हैं
(A)4
( B ) 15
(C)7
(D)8

11. "राजा आठ लोकपालों के अन्न तत्वों से निर्मित


हुआ है जिनके फलस्वरूप उसमें देवी गुण और
शक्ति का आविर्भाव हुआ है ईश्वर ने समस्त
संसार की रक्षा के निमित्त वायु, यम, वरुण,
अग्नि, इंद्र, सूर्य, चंद्रमा और कु बेर के सर्वोत्तम
अंशो के संयोग से राजा की सृष्टि की।" यह
विचार है
( A ) मनु
( B ) भीष्म
( C ) कौटिल्य
( D ) पाणिनी

12. मनुस्मृति में राज्य का स्वरूप है


( A ) कानूनी
( B ) राजनीतिक
( C ) आर्थिक
( D ) सावयवी

13. यह कथन किसका है कि "जब राजा स्वयं


धर्म के अधीन है तो उसके प्रति द्रोह का क्या
अधिकार रह जाता है धर्म परायण राजा के
नाश का अर्थ होगा धर्म का नाश।"
अथवा
"राजा विष्णु है राजा का अपमान, उसके प्रति
विद्रोह अथवा राजा का वध सबसे भयंकर
अपराध है जिसका प्रतिकार मृत्युदंड द्वारा
होना चाहिए।"
( A ) भीष्म
( B ) पतंजलि
( C ) मनु
( D ) जेम्स प्रथम

14. मनु के अनुसार किसी व्यक्ति में मंत्री बनने के


लिए निम्न में से किस गुण का होना आवश्यक है
( A ) मंत्री उन्हें नियुक्त किया जाए जिनके पूर्वज यह
कार्य करते चले आ रहे हैं।
( B ) मंत्री बनने के लिए सिर्फ उच्च कु ल में जन्म लेना
ही आवश्यक नहीं है बल्कि शास्त्रों में भी पारंगत
होना चाहिए।
( C ) मंत्री को शौर्यवान, धैर्यवान और चरित्रवान होना
चाहिए।
( D ) उपर्युक्त सभी

15. "राजा तो देवतुल्य है, चाहे वह मनुष्य के रूप


में शिशु ही क्यों ना हो उसकी अवज्ञा करना
निषिद्ध है क्योंकि उसके व्यक्तित्व में देवत्व
का समावेश है वह सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान और
सर्वोपरि है।" यह कथन है
( A ) कौटिल्य
( B ) भीष्म
( C ) शुक्र
( D ) मनु
16. किस ग्रंथ में कहा गया है कि "राजा चाहे
बालक हो उसे अपमानित नहीं करना चाहिए।"
( A ) शुक्रनीति
( B ) मनुस्मृति
( C ) महाभाष्य
( D ) अथर्वेद

17.मनुस्मृति में परिषद शब्द का उल्लेख किस


अर्थ में हुआ है
( A ) मंत्री समूह के अर्थ में
( B ) गांव के अर्थ में
( C ) जिला के अर्थ में
( D ) सेना के अर्थ में

18. यह कथन किसका है कि "प्रजा पर


वास्तविक शासन तो दंड ही करता है राजा
तो दंड प्रयोग का माध्यम है कोई भी मनुष्य
धर्म पथ से विचलित ना हो जाए यह देखना
दंड का कार्य है।"
( A ) कौटिल्य
( B ) मनु
( C ) कालीदास
( D ) शुक्र

19. "दंड नीति संसार को नियंत्रण में रखती है यह


समस्त बुराइयों को नष्ट करती है जिस प्रकार
सूर्य अंधकार को नष्ट करता है।" उपरोक्त
कथन किसमें कहा गया है
( A ) अर्थशास्त्र
( B ) महाभारत
( C ) रामायण
( D ) मनुस्मृति

20. मनु ने अपने ग्रन्थ में राज्य के संचालन के


नियमों की संहिता को निम्न संज्ञा से व्यक्त
किया है
( A ) दण्ड नीति
( B ) राज धर्म
( C ) दण्ड
( D ) नीति विज्ञान।

21. न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में मनु का


मानना है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति निम्न
वर्णों में से की जानी चाहिए
( A ) के वल ब्राह्मण ।
( B ) ब्राह्मण और क्षत्रिय दोनों।
( C ) परिस्थिति के अनुसार चारों वर्णों के सुयोग्य
व्यक्ति ।
( D ) यथासंभव ब्राह्मण परिस्थिति के अनुसार अन्य
दो वर्णों के सदस्य किंतु किसी भी स्थिति में शूद्र
नहीं।

22. निम्न में से किस प्राचीन ग्रंथ में नारियों के


विषय में लिखा गया है कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते
रमंते तत्र देवता"
( A ) मनुस्मृति
( B ) महाभारत
( C ) रामायण
( D ) अर्थशास्त्र

23. निम्न में से मनु के बारे में कौन सा कथन


असत्य है
( A ) मनु ने राज्य की उत्पत्ति के देवी सिद्धांत तथा
निरंकु श राज्य का समर्थन किया।
( B ) मनु समाज में चार वर्णों ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
और शूद्र की उत्पत्ति ब्रह्मा से बताई
( C ) मनु ने मनुस्मृति में सामाजिक जीवन की
व्यवस्था के संबंध में चार आश्रमों का उल्लेख
किया है।
( D ) मनु का राज्य एक लोक कल्याणकारी राज्य था।

24. आचार्य मनु की पत्नी का नाम था


( A ) अहिल्या
( B ) शतरूपा
( C ) नारायणी
( D ) सतीव्रता

25. निम्न में से कौन सा कथन मनु का नहीं है


( A ) "कर ना लेने से राजा तथा अत्यधिक कर लेने से
प्रजा का अंत हो जाता है।"
( B ) "जिस प्रकार जोक, बछड़ा और मधुमक्खी थोड़े-
थोड़े अपने अपने खाद्य क्रमशः रक्त, दूध और मधु
ग्रहण करते हैं उसी प्रकार राजा को प्रजा से
थोड़ा - थोड़ा वार्षिक कर वसूल करना चाहिए।"
( C ) जो राजा मूर्खता बस अपने अधीन प्रजा जनों से
अधिक कर वसूलता है वह स्वयं अपना और
अपने बंधु बांधवो का ही नाश करता है।
( D ) "जो राजनीति धर्म से विहीन है वह मृत्यु जाल के
तुल्य है जो आत्मा को पतन के गर्त में धके लती है।"
26. मनुस्मृति के किस अध्याय में 'राजधर्म' का
प्रतिपादन किया गया है
( A ) प्रथम
( B ) द्वितीय
( C ) तृतीय
( D ) सप्तम

27. विदेश नीति से संबंधित 'षाड्गुण्य नीति' का


प्रतिपादन किसने किया
( A ) मनु
( B ) कौटिल्य
( C ) A और B दोनो ने
( D ) इनमें से किसी ने नहीं

28. मनु के 'षाड्गुण्य नीति' में कौन सम्मिलित


नहीं है
( A ) यान
( B ) संश्रय
( C ) कू टनीति
( D ) द्वैधीभाव

29. षाड्गुण्य नीति के अन्तर्गत मनु के अनुसार


'आसन' का अर्थ है
( A ) विपक्षी के विरुद्ध तत्काल युद्ध प्रारम्भ कर देना।
( B ) शत्रु के विरुद्ध अन्य राजाओं से सहायता प्राप्त
करना।
( C ) पराजय स्वीकार करके शत्रु की शर्तों को मान
लेना।
( D ) तत्काल युद्ध प्रारम्भ न करके युद्ध के लिए
अनुकू ल परिस्थिति की प्रतीक्षा करना।

30. मनु के अनुसार 'द्वैधीभाव' का तात्पर्य है


( A ) 'संधि' व 'विग्रह' को एक साथ काम में लेना ।
( B ) 'साम' व 'दाम' उपायों को एक साथ काम में
लेना
( C ) परिस्थिति के अनुसार अपनी सेना को दो भागों
विभाजित कर तैनात करना ।
( D ) आसन व संश्रय की नीति को एक साथ अपनाना

31. निम्न में से मनु के बारे में कौन सा कथन


असत्य है
( A ) मनु द्वारा न्यायालय को 'धर्म सभा' कहा गया है
( B ) मनु ने भी विदेश नीति के संदर्भ में 'षाड्गुण्य
नीति' और 'मंडल सिद्धांत' का प्रतिपादन किया
( C ) मनु ने राजा को धर्म के अधीन बताया
( D ) मनु के अनुसार राजा भूमि का स्वामी है।

You might also like