You are on page 1of 4

समस्त पाप नाशक स्तोत्र

समस्त पाप नाशक स्तोत्र

भगवन वेदव्यासजी द्वारा रचित अठारह पुराणों में से एक ‘अग्नि पुराण’ में अग्निदे व
द्वारा महर्षि वशिष्ठ को दियें गये विभिन्न उपदे श हैं| इसीके अंतर्गत इस पापनाशक
स्तोत्र के बारे में महात्मा पुष्कर कहते हैं कि मनुष्य चित्त की मलिनता चोरी, हत्या,
परस्त्रीगमन आदि विभिन्न पाप करता है , पर जब चित कुछ शुद्ध होता है तब उसे
इन पापों से मुक्ति की इच्छा होती है | उस समय भगवान नारायण की दिव्य स्तुति
करने से समस्त पापों का प्रायश्चित पर्ण
ू होता है | इसीलिए इस दिव्य स्तोत्र का नाम
‘समस्त पापनाशक स्तोत्र’ है |

निम्नलिखित प्रकार से भगवान नारायण की स्तुति करें :


 

पुष्करोवाच

 
विष्णवे विष्णवे नित्यं विष्णवे विष्णवे नमः ।
नमामि विष्णुं चित स्थमहं कारगतिं हरिम ् ॥
चित्तस्थमीशमव्यक्तमनन्तमपराजितम ् ।
विष्णुमीडयमशेषेण अनादिनिधनं विभुम ् ।।
विष्णुश्चित्तगतो यन्मे विष्णुर्बुद्धिगतश्च यत ् ।
यच्चाहं कारगो विष्णर्य
ु व्दिष्णम
ु ॅयि संस्थितः ॥
करोति कर्मभूतोऽसौ स्थावरस्य चरस्य च ।
तत ् पापं नाशमायातु तस्मिन्नेव हि चिन्तिते ॥
ध्यातो हरति यत ् पापं स्वप्ने दृष्टस्तु भावनात ् ।
तमुपेन्द्रमहं विष्णुं प्राणतातिॅहरं हरिम ् ॥
जगत्यस्मिन्निराधारे मज्जमाने तमस्यधः ।
हस्तावलम्बनं विष्णुं प्रणमामि परात्परम ् ॥
सर्वेश्वरे श्वर विभो परमात्मन्नधोक्षज ।
हृषीकेश हृषीकेश हृषीकेश नमोऽस्तु ते ॥
नसि
ृ हं ानन्त गोविंद भूतभावन केशव ।
दरु
ु क्तं दष्ु कृतं ध्यातं शमयाधं नमोऽस्तु ते ॥
यन्मया चिन्तितं दष्ु टं स्वचित्तवशवर्तिना ।
अकार्यँ महदत्युग्रं तच्छ्मं नय केशव ॥
ब्रह्मण्यदे व गोविंद परमार्थपरायण ।
जगन्नाथ जगध्दतः पापं प्रश्मयाच्यत
ु ॥
यथापरह्मे सायाह्मे मध्याह्मे च तथा निशि ।
कायेन मनसा वाचा कृतं पापमजानता ॥
जानता च हृषीकेश पण्
ु डरीकाक्ष माधव ।
नामत्रयोच्चारणतः पापं यातु मम क्षयम ् ॥
शरीरं में हृषीकेश पुण्डरीकाक्ष माधव ।
पापं प्रशमयाध त्वं वाक्कृतं मम माधव ॥
यद् भुंजन यत ् स्वपंस्तिष्ठन ् गच्छन ् जाग्रद यदास्थितः ।
कृतवान ् पापमधाहं कायेन मनसा गिरा ॥
यत ् स्वल्पमपि यत ् स्थल
ू ं कुयोनिनरकावहम ् ।
तद् यातु प्रशमं सर्वं वासुदेवानुकीर्तनात ् ॥
परं ब्रहम परं धाम पवित्रं परमं च यत ् ।
तस्मिन ् प्रकीर्तिते विष्णौ यत ् पापं तत ् प्रणश्यतु ॥
यत ् प्राप्य न निवतॅन्ते गन्धस्पशाॅदिवजिॅतम ् ।
सूरयस्तत ् पदं विष्णोस्तत ् सर्वं शमयत्वधम ् ॥
( अग्नि पुराण : १७२.)

माहात्म्यं :-
पापप्रणाशनं स्त्रोत्रं यः पठे च्छृणय
ु ादपि ।
शारीरै मॉनसैवॉग्जैः कृतैः पापैः प्रमुच्यते ॥
सर्वपापग्रहादिभ्यो याति विष्णोः परं पदम ् ।
तस्मात ् पापे कृते जप्यं स्त्रोत्रं सवॉधमदॅ नम ्॥
प्रायश्चित्तमधौधानां स्त्रोत्रं व्रतकृते वरम ् ।
प्रायश्चित्तैः स्त्रोत्रजपैर्व्रतैनॅश्यति पातकम ् ॥
( अग्नि पुराण : १७२.१९ -२१ )

: - पुष्कर
अर्थ बोले: “सर्वव्यापी विष्णु को सदा नमस्कार है | श्रीहरी विष्णु को नमस्कार
है | मैं अपने चित में स्थित सर्वव्यापी, अहंकारशून्य श्रीहरी को नमस्कार करता हूँ| मैं
अपने मानस में विराजमान अव्यक्त, अनंत और अपराजित परमेश्वर को नमस्कार
करता हूँ| सबके पूजनीय, जन्म और मरण से रहित, प्रभावशाली श्रीविष्णु को नमस्कार
है | विष्णु मेरे चित में निवास करते हैं, विष्णु मेरी बद्धि
ु में विराजमान हैं, विष्णु मुझमें
भी स्थित हैं|

वे श्रीविष्णु ही चराचर प्राणियों के कर्मों के रूप में स्थित हैं, उनके चिंतन से मेरे पाप
का विनाश हो| जो ध्यान करने पर पापों का हरण करते हैं और भावना करने से
स्वप्न में दर्शन दे ते हैं, इन्द्र के अनज
ु , शरणागतजनों का दःु ख दरू करनेवाले उन
पापपहारी श्रीविष्णु को मैं नमस्कार करता हूँ|

मैं इस निराधार जगत में अज्ञानान्धकार में डूबते हुए को हाथ का सहारा दे नेवाले
परात्परस्वरुप श्रीविष्णु के सम्मख
ु नतमस्तक होता हूँ| सर्वेश्वर प्रभो! कमलनयन
परमात्मन ्! हृषिकेश! आपको नमस्कार है | इन्द्रियों के स्वामी श्रीविष्णो! आपको
नमस्कार है | नसि
ृ हं ! अनंतस्वरुप गोविन्द! समस्त भूतप्राणियों की सष्टि
ृ करनेवाले
केशव! मेरे द्वारा जो दर्व
ु चन कहा गया हो अथवा पापपर्ण
ू चिंतन किया गया हो, मेरे
उस पाप का प्रशमन कीजिये, आपको नमस्कार है | केशव! अपने मन के वश में होकर
मैंने जो न करने योग्य अत्यंत उग्र पापपूर्ण चिंतन किया है , उसे शांत कीजिये|
परमार्थपरायण, ब्राह्मणप्रिय गोविन्द! अपनी मर्यादा से कभी च्युत न होनेवाले
जगन्नाथ! जगत का भरण-पोषण करनेवाले दे वेश्वर! मेरे पाप का विनाश कीजिये| मैंने
मध्यान्ह, अपरान्ह, सायंकल एवं रात्रि के समय जानते हुए अथवा अनजाने, शरीर, मन
एवं वाणी के द्वारा जो पाप किया हो, ‘पुन्द्रिकाक्ष’, ‘हृषिकेश’, ‘माधव’- आपके इन तीन
नामों के उच्चारण से मेरे वे सब पाप क्षीण हो जायें| कमलनयन! लक्ष्मीपते! इन्द्रियों
के स्वामी माधव! आज आप मेरे शारीर एवं वाणी द्वारा किये हुए पापों का हनन
कीजिये| आज मैंने खाते, सोते, खड़े, चलते अथवा जागते हुए मन, वाणी और शारीर से
जो भी नीच योनी एवं नरक की प्राप्ति करनेवाले सूक्ष्म अथवा स्थूल पाप किये हों,
भगवान वासद
ु े व के नामोच्चारण से वे सब विनष्ट हों जायें| जो परब्रह्म, परम धाम
और परम पवित्र हैं, उन श्रीविष्णु के संकीर्तन से मेरे पाप लुप्त हो जायें| जिसको प्राप्त
होकर ज्ञानीजन पुन: लौटकर नहीं आते, जो गंध, स्पर्श आदि तन्मात्राओं से रहित है ,
श्रीविष्णु का वह परम पद मेरे संपर्ण
ू पापों का शमन करे |”

महात्म्य : जो मनष्ु य पापों का विनाश करनेवाले इस स्तोत्र का पठन अथवा श्रवण
करता है , वह शरीर, मन और वाणीजनित समस्त पापों से छूट जाता है एवं समस्त
पापग्रहों से मक्
ु त होकर श्रीविष्णु के परम पद को प्राप्त होता है | इसलिए किसी भी
पाप के हो जाने पर इस स्तोत्र का जप करें | यह स्तोत्र पापसमुहों के प्रायश्चित के
समान है | कृच्छर् आदि व्रत करनेवाले के लिए भी यह श्रेष्ठ है | स्तोत्र-जप और व्रत्रप

प्रायश्चित से संपर्ण
ू पाप नष्ट हो जाते हैं| इसलिए भोग और मोक्ष की सिद्धि के लिए
इनका अनुष्ठान करना चाहिए|   

You might also like