You are on page 1of 7

बॉस के लिए विदाई भाषण (Farewell Speech for Boss in

Hindi)
पदोन्नति (प्रमोशन) पर बॉस के लिए विदाई भाषण

हम सभी आज यहाँ अपने बॉस की पदोन्नति होने के कारण, उनके सम्मान में आयोजित की गयी
पार्टी में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इस शुभ अवसर पर यहाँ उपस्थित सभी व्यक्तियों का
हार्दिक स्वागत है । मैं आज यहाँ, इस मंच (स्टे ज) पर, अपने बॉस जिन्होंने किसी दस
ू री कम्पनी में
अपने पद पर उन्नति की है , के बारे में कुछ कहना चाहता/चाहती हूँ।

मैं यहाँ इस कम्पनी में उनके साथ बिताए गए समय के आधार पर उनके लिए अपनी भावनाएं
व्यक्त करते हुए, इस पदोन्नति पर उनकी सराहना करता/करती हूँ। यह मेरे लिए बड़े दखु की स्थिति
है कि, वह हमें छोड़ रहे हैं हालांकि, यह समय उनके प्रमोशन की खुशी को मनाने का भी है। आपके
साथ 5 साल के लम्बे समय तक काम करने के बाद अपको विदा कहना बहुत ही दख
ु द है । यद्यपि,
हम समय और इसकी रणनीतियों के बारे में कुछ नहीं कर सकते।
ये पता ही नहीं चला कि, आपके साथ काम करते हुए 5 साल का लम्बा समय बीत गया है । ऐसा
लगता कि, जैसे मैं कल ही आपके अधीन इस कम्पनी से जड़ु ा/जड़
ु ी और ये समय इतनी जल्दी बीत
गया कि, आज आपसे विदाई का समय आ गया। आपके साथ बिताया गया हरे क पल बहुत ही
आनंदायी था, जिन्हें मैं कभी भी नहीं भूल सकता/सकता। मेरे बॉस कार्यस्थल पर अपने परिश्रमी भाव
के कारण अपनी बुद्धिमत्ता से भीड़ में भी स्वंय को अलग करने की क्षमता को रखते हैं। इस
कम्पनी में आपके प्रयासों, कठिन परिश्रम, लगन और कम्पनी के कारोबार में वद्धि
ृ के लिए आपको
बहुत से पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया गया है ।

आपकी महान उपलब्धियों ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया है जो भविष्य में भी हमारे साथ ऐसे ही
बनी रहें गी। मैं यही आशा करता/करती हूँ कि, अपनी नई कम्पनी में भी हमारे बॉस ऐसे ही अपनी
उपलब्धियों, अच्छे परिणामों और सफलता को जारी रखें, जिससे वह कल से जुड़ेंगे। जाहिर है , आप न
केवल अपने पद से बल्कि अपने काम, हम में समन्वय करने और सफलता के कारण भी हमारे बॉस
हो। आपके प्रबंधन की कुशलता, हास्य रस की प्रधानता और सच्चाई बहुत ही अच्छी हैं। मैंने इस
कम्पनी में आपके सानिध्य में रहकर आपके अनुभव से बहुत कुछ सीखा और अनुभव किया हैं
हालांकि, मैं इसके लिए थोड़ा सा उदास हूँ कि मेरा/मेरी नया/नई बॉस कौन होगा/होगीं। अपने सबसे
अच्छे बॉस को छोड़कर नए बॉस के अधीन कार्य करना मेरे लिए बहुत डर वाली स्थिति को पैदा कर
रहा है ।

मेरे बॉस ने हमें काम करने के लिए आसानी से उपलब्ध सुविधाओं के साथ एक खुशहाल माहौल
और खुशहाल टीम (सहयोगी) प्रदान की थी। मेरे बॉस, बहुत बड़ी और विश्वस्तरीय साख को रखने
वाली कम्पनी में शामिल होने जा रहे हैं। यह सभी उच्च स्तरीय सवि
ु धाओं वाली, बहुत बड़ी
बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जिसके विभिन्न दे शों में बहुत से ऑफिस और तार्कि क टीमें है हालांकि, इसका
मख्
ु य कार्यालय ऑस्ट्रे लिया में है ।

हमारे बॉस ने इस ऑफिस में जिस तरह के कार्यों का प्रदर्शन किया है उसने इस तथ्य में कोई संदेह
नहीं छोड़ा कि वे नई कम्पनी में बड़े और उज्ज्वल भविष्य की ओर जायेगें। आप हमसे बहुत दरू जा
रहे हो हालांकि, हमारे लिए कम्पनी में चुनौतियों पर नियंत्रण पाने के लिए अपने अच्छे संस्मरण,
अद्भत
ु विचार और रणनीतियों को छोड़कर जा रहे हैं।

आपके सहयोग, मित्रता और मदद के लिए मैं आपका/आपकी बहुत आभारी हूँ। यदि जाने-अनजाने में
हमसे कोई भी गलती हो गई हो तो उसके लिए हमें माफ कर दे ना। आपकी इस नई उपलब्धी पर मैं
अपने सभी टीम के सदस्यों की ओर से आपकी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दे ता/दे ती हूँ।
आशा है , यहाँ से जाने के बाद भी आप हमसे सम्पर्क में रहे गें और समय-समय पर हमें
दिशानिर्देशित करते रहे गें।

धन्यवाद।

स्थानांतरण (ट्रांसफर) पर बॉस के लिए विदाई भाषण

………..कम्पनी के सभी साथी कर्मचारियों को शभ


ु संध्या। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हम
सब यहाँ अपने बॉस, महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) की विदाई, के सम्मान में आयोजित पार्टी में
शामिल हुए हैं, जो हमारे आज के कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि भी है । मि. ………., कम्पनी और
प्रबंध समिति की ओर से, मैं आप सभी को, इस खूबसूरत शाम में यहाँ उपस्थित होने के लिए
धन्यवाद कहता/कहती हूँ। हमारे महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) का इसी कम्पनी की दस
ू री शाखा में
स्थानांतरण होने के कारण, इनके सम्मान में कम्पनी द्वारा आयोजित की गई, इस विदाई पार्टी में
शामिल होने के लिए, आप सभी को धन्यवाद। हमारे बॉस की उच्च स्तरीय कुशलता और काम के
प्रति इनके समर्पण को दे खते हुए, कम्पनी ने इन्हें अपनी दस
ू री शाखा में किसी विशेष परियोजना पर
कार्य करने के लिए स्थानांतरित किया है ।

यह हम सभी के लिए बड़े दख


ु का क्षण है कि, हमारे महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) हमें जल्द ही छोड़
दें गे, संभावना है कल ही। दे वियो और सज्जनों, मैं अपने बॉस मि. ………, के बारे में कुछ कहना
चाहता/चाहती हूँ। अपने बॉस के इस विदाई समारोह पर, उनके बारे में कुछ कहना मेरे लिए आसान
नहीं है । हमारे बॉस इस कम्पनी के महान नेतत्ृ वकर्त्ता है और वह कम्पनी के हित में बड़े निर्णय
लेने में परू ी तरह से सक्षम है । यदि इनका स्थानांतरण मेरे हाथ में होता तो मैं इन्हें कभी न जाने
दे ता/दे ती। यह हमारे लिए दख
ु द क्षण है कि वह हमें छोड़ रहे हैं हालांकि, यह उनके लिए और हम
सभी के लिए एक खुशी का क्षण है कि, वह पदोन्नति के साथ कम्पनी की दस
ू री शाखा में
स्थानांतरित हो रहे हैं।

हम सभी को उनके उज्ज्वल कैरियर और भविष्य के लिए खुश होना चाहिए जिसने क्षेत्रीय जनरल
मैनेजर के रुप में बड़ी उपलब्धी प्राप्त की है । आप इस कम्पनी के मख्
ु य कार्यालय में स्थानांतरित
किए जाएगें । दे वियों और सज्जनों, मैं हमारे बीच में उपस्थित इन महान हस्ती के बारे में कुछ अच्छे
क्षण और दिलचस्प कहानियों को आप सभी के साथ साझा करना चाहता/चाहती हूँ। जैसा कि मैं
जानता/जानती हूँ कि आपने इस कम्पनी से सहायक विद्युत इंजीनियर के रुप में जुड़े थे हालांकि,
आपके कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता ने आपको पदोन्नति की ओर उन्मुख किया जैसे: दो साल के
बाद वरिष्ठ इंजीनियर, सहायक प्रबंधक और उसके बाद जब आपने कई ठे के एक साथ संभाले तब
आप महाप्रबंधक के पद पर नियक् ु त किए गए। आपकी ओर से, हमें आज तक बहुत से बोनस मिले।
मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि आप कोई साधारण नेता नहीं हो।

आप बहुत ही भावुक और अपने जीवन को नई चीजों को सीखने की दृढ़ इच्छा को रखने वाले
व्यक्ति हो। आपने हमेशा हमारी भलाई के बारे में सोचा और हमारी दे खभाल की और यहाँ तक कि
आपने कभी भी किसी गरीब से बात करने में शर्म महसस
ू नहीं की। वास्तव में , इस कम्पनी में हम
आप जैसे बॉस को पाकर हम धन्य हो गए। हम सभी आपको यहाँ बहु त अधिक याद करें गे। हम
आपको शुभकामनाएँ दे ते हैं कि, आप जीवन की इस नई यात्रा में सफलता प्राप्त करें । हमें अपने
इतने अच्छे साल दे ने के लिए धन्यवाद,सर। ये साथ के पल हमारे हृदय में हमेशा के लिए संग्रहित
होकर रहे गे।

धन्यवाद।
 

सेवानिवत्ति
ृ पर बॉस के लिए विदाई भाषण

सभी को मेरा नम्र सुप्रभात। मेरे प्यारे साथियों, क्या आप जानते हो कि हम यहाँ क्यों इकट्ठे हुए हैं।
मेरे विचार से आप सभी सही सोच रहे हो। हाँ, ये हमारे बॉस की सेवानिवत्तिृ का विदाई समारोह है ।
यह कितना दख
ु द है कि वह सेवानिवत्ृ त हो रहे हैं। वह इस ऑफिस से सेवानिवत्ृ त हो सकते हैं
हालांकि, वह हमारे दिल से कभी भी रिटायर नहीं होगें । वह हमेशा हमारे दिलों में बॉस की तरह रहे गें
क्योंकि कोई भी इनकी तुलना नहीं कर सकता न ही इनका स्थान ले सकता है । हम सभी यहाँ उन्हें
विदाई दे ने के लिए हैं, यह बहुत ही दख
ु का पल है , हालांकि उन्हें अन्तिम कार्यदिवस पर खुशी से
विदाई दे ने के लिए हमें इसे खुशनुमा बनाना होगा। विदाई समारोह बहुत ही भावुक होता है और
इससे भी ज्यादा हालांकि, हमें इसे आयोजित करना पड़ेगा।

हमारे बॉस सभी के लिए प्रिय व्यक्ति है आपने इस संगठन में हमारे साथ अपने अनमोल पल दिए।
आप दशकों से हमारे दै निक ऑफिस जीवन का एक भाग हो हालांकि, इस ऑफिस में उन्होंने अपना
कार्यकाल पूरा कर लिया जिसके कारण अब ये यहाँ से जा रहे हैं। हम आपको बहुत याद करें गे
विशेषरुप से आपका हमेशा मुस्कुराता चेहरा, हर सुबह मिलना और बहुत ही नम्र नियंत्रित प्रकृति।

आधिकारिक अवधि में , यह कहा जाता है कि सेवानिवत्ति


ृ , लम्बे सालों के श्रम साध्य दै निक व्यस्त
जीवन के बाद अच्छी और स्थायी राहत है । सेवानिवत्ति
ृ सभी तनावों से राहत पाने के लिए समय
है । हमें सेवानिवत्ति
ृ को दख
ु की तरह नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह परिवार और उस व्यक्ति, जो
सेवानिवत्ृ त हो रहा है , के लिए जीवन में आराम और स्वंय को तरोताजा करने का अच्छा समय है ।
सेवानिवत्ति
ृ के बाद किसी को भी आनंद मानाने के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है। सेवानिवत्ति

बिना किसी तनाव के हमारे लिए जीवन को खशि
ु यों के साथ जीने और सभी अधरू ी इच्छाओं को परू ा
करने का मौका दे ती है ।

एकबार मैने अपने बॉस से पूछा था कि आप सेवानिवत्ति


ृ के बाद क्या करे गें। उन्होंने बड़ी विनम्रता
से जवाब दिया कि वे किसी लाभ कमाने वाले व्यवसाय में शामिल नहीं होगे,, लेकिन गरीब लोगों के
लिए अपनी स्वैच्छिक दान सेवाएं शरू ु करें गे। वह बहुत ही दयालु और समय के पाबंद व्यक्ति थे,
जिन्होंने पहले ही सेवानिवत्ति
ृ के बाद की योजना बना ली थी। उन्होंने कहा कि वह सेवानिवत्ति
ृ के
बाद अपनी सुंदर पत्नी को अपना पूरा समय दे ने के लिए बहुत खुश है । वह अपनी पत्नी की यात्रा
से संबंधित सभी इच्छाओं को पूरा करें गे। वह ऑफिस में हम सबसे अधिक सक्रिय व्यक्ति है जो
ऑफिस के बाद शाम को कभी भी थके हुए नहीं लगते हैं। वह हमारे लिए नाम और प्रसिद्धि प्राप्त
करने के लिए प्रेरणा का अच्छा उदाहरण है ।

हर कोई कल से, आपकी शारीरिक अनुपस्थिति को ऑफिस में महसूस करे गा और आपको याद
करे गा। आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया उसके लिए हम आपके आभारी है और आपके
सेवानिवत्ति
ृ के बाद के जीवन के खुशहाल, स्वस्थ, और समद्ध
ृ होने की कामना करते हैं।

Farewell Quotes in Hindi


1- ”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर
कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”
2- ”सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज दें गे हम, ख्वाब तो आपने दे खा, मगर आगाज दें गे हम…
विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है , इरादे आपके होंगे, मगर परवाज़ दें गे हम।”
3- ‘ चाहे जितने कांटे हों, गल
ु ों का बिछौना हो जाता है , मश्कि
ु लों का पहाड़ भी आपके आगे बौना हो
जाता है … आप तो पारस पत्थर हैं, जिसको भी छू लेते हैं … वो लोहा- लोहा नहीं रहता, सोना हो जाता
है ।”
4- ‘ बॉस तो बहुत आयेंगे, पर आपके जैसी शान नहीं होगी सदा विजेता होने की, ऐसी पहचान नहीं
होगी  यहां सबको पता है यह बात कि आपके जाने के बाद यह कंपनी तो होगी पर आज जैसी
उड़ान नहीं होगी।”
5- ”आपके साथ.. कुछ लम्हे … कई यादें बतौर ईनाम मिले , एक सफर पर निकले और तजर्बे
ु तमाम
मिले।”
6- ”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसओ
ु ं का रे ला, पर है खश
ु ी का साथ… है आगे दनि
ु या बड़ी जहां
मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”

सर जी ,   ...................

आपके साथ बीते जो दिन वो यादगार बन गए ,

आपका साहसी , संकल्पी और दृढ़ निश्चयी अंदाज़ 

आपकी पहचान बन गए । 
स्टाफ के साथ मिलके रहना ,

आशावादी होना और हमेशा खुश रहना ,

आप तो  दस
ू रों के लिए मिसाल बन गए। 

आँखें है नम और सबको है गम , 

आपका साथ हमारे लिए था , एक उजली किरण 

पारस हो आप , चेहरे पे एक तेज  लिए हुए ,

कम न हो जिसका शौर्य , ऐसी हस्ती लिए हुए । 

आपके साथ काम किया , ये किस्मत है हमारी 

फेयरवेल के दिन  आपके ,  है   विनती  हमारी , 

मिले आपको अपार उन्नति और बढे   यश  कीर्ति  आपकी    । । 

सर , आपको  सलाम है ,

आपके साथ काम करना हम सबके लिए अभिमान है

धन्यवाद

You might also like