You are on page 1of 1

विदाई पत्र

सम्मानीय प्रधानाचार्य, आदरणीय अध्यापक एंव अध्यापिकाएं हमारे सीनियर्स (वरिष्ठ) और मेरे प्यारे साथियों
सादर यथा योग्य अभिवादन। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, आज हमारे सीनियर्स का विदाई समारोह है । मेरे
प्रिय सीनियर्स, सभी जूनियर्स की तरफ से, आज मैं इस विदाई समारोह में , दिल से कहना चाहूंगा-
इस मतलबी दौर में , हमें राह दिखाने का शक्रि
ु या।
बेहद लंबे, मुश्किल भरे थे रास्ते, आसां बनाने का शुक्रिया।
हमारी छोटी-छोटी गलतियां, आपकी नसीहतो से सुधर गई।
कभी भूले हम पहचान तो, हम क्या हैं, यह बताने का शुक्रिया।

मैं अपने सभी सीनियर्स को उनके आने वाले उज्ज्वल और बेहतर भविष्य की यात्रा की शुरुआत के लिए
शुभकामनाएं दे ता हूँ। मेरी यही कामना है कि, आप सभी को शीघ्र ही उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति हो और यह
निश्चित है कि, आप सभी को आपके कठिन परिश्रम और कौशल के कारण जल्द ही सफलता भी मिलेगी।  जिस
तरह धरती की गहराई में सोने और हीरे छिपे हुए रहते हैं, ठीक उसी तरह अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय
इंटर कॉलेज सहिया भी अच्छे कार्यों को करने वाले और तेज दिमाग के छात्र को ढके हुए है । बुद्धिमत्ता उनके शुद्ध
और शान्त मस्तिष्क से प्रदर्शित होती रहती है । हमें पर्ण
ू विश्वास है कि इस बद्धि
ु मत्ता के बल पर आप दे श विदे श
में नए कीर्तिमान स्थापित कर अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज सहिया का नाम रोशन करें गे।

मेरे प्यारे सीनियर्स, आज आप स्कूली जीवन से छुट्टी लेकर, बेहतर भविष्य बनाने के लिए कॉलेज जीवन की ओर
अग्रसर हो रहे हो। आपकी सफलता में कोई संदेह नही है । मैं आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे ता हूँ।
आपको विदाई दे ना हमारे लिए बहुत मुश्किल है , लेकिन हमें अपने स्कूल अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय
इंटर कॉलेज सहिया की परम्परा को निभाते हुए आपको विदा करना पड़ेगा। मेरा आप सभी से निवेदन है कि, आप
हमें भल
ू मत जाना, हमें हमेशा आपकी जरुरत पड़ेगी।

हमने एक साथ किसी कार्यक्रम, त्योहार, समारोह आदि के आयोजन पर बहुत आनंद किया है । आपकी दोस्ती
हमारे लिए सबसे बड़ा तौहफा है और हमेशा के लिए एक कीमती चीज है । हम में से कोई भी ये नहीं जानता कि,
हमारा जीवन हमें कहाँ ले जाएगा हालांकि, कठिन परिश्रम और काम के लिए प्रतिबद्धता हमारे लक्ष्य तक पहुँचने
में सक्षम करे गी। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

ये दौर खत्म हुआ तो क्या हुआ, एक और नए खूबसूरत दौर की शुरुआत होगी।


इसमें भी कु छ और बात थी, उसमें भी कु छ और बात होगी।।

धन्यवाद।

You might also like