You are on page 1of 1

Dear Guru Maharaj

Hare Krishna

Dandwat Pranam

सबसे पहले आपको 75 वे जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं इसी तरह आप पर राधा


माधव, राधा रानी, महाप्रभु एवं गुरु परंपरा कि कृ पा बनी रहे और हम सबको भी इस मार्ग पर आपका आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन मिलता
रहे।

मेरे लिये बड़े सोभाग्य की बात है कि 6 महिने हुए जुड़े ने आपके 75 वे जन्मदिन व्यास पूजा पर आपका आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त
होगा पंढरपुर धाम में कृ ष्णा बंधु की कृ पा से।

आप कृ ष्ण भावनात्मक सामाज में आप एक कीर्तन सम्राट के रूप मे पूरे विश्व मे विख्यात हे। आपके मधुर कीर्तनो की धुन सुन कर
व्यक्ति के ह्रदय मे एक अलग ही उत्साह समा जाता है इसी तरह आपके कीर्तनो की ध्वनि से पूरा विश्व के कृ ष्ण भक्त गुंजायमान होता है।

आपकी इस आयु मे भी नियमित लगातार सेवा कार्य कृ ष्ण भावनात्मक संघ के लिए पूजनीय एवं वंदनीय हैं और हम सबके लिये
मार्गदर्शक रहेगी ।

मेने आपका मॉर्निंग सत्र कम जॉइन किया है आपका जापा सत्र, जापा टॉक हम सभी के लिये एक बहुत ही प्रेरणास्पद है इससे व्यक्ति
मानसिक विकास एवं व्यक्ति निर्माण में बहुत ही वंदनीय है। जो हम सबको कलयुग में एवं उच्च शिक्षित युवा पीढ़ी का छोटी छोटी
बातों पर ध्यान भटकता है तो सही दिशा प्राप्त होती है।

आपके और कृ ष्ण बंधु के मार्गदर्शन से प्रेरणा प्राप्त कर कृ ष्ण भावनात्मक आंदोलन में सेवाएं देते रहेंगे। अंतिम 75 व्यास पूजा के पर्व पर
आपको राधा माधव, राधा रानी, महाप्रभु से बहुत बहुत आर्शीवाद मिले यही प्रार्थना एवं मनोकामनाएं !

Your servant

Krsna bandhu Nikhil Dosi_nsb6

Banswara Rajsthan 327001

You might also like