You are on page 1of 2

Material Name – Abhishek Mishra

Initiated Name –

Mobile No. – 7645995621

E-Mail Address – am7572621@gmail.com

City Name – Gaya,Bihar

मैं घोर अज्ञान के अंधकार में जन्म लियथा और मेरे गुरु ने अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से मेरी आँखें खोल
दीं, ये एहसान मैं कभी भी नहीं भूलूंगा, मैं आपको सादर नमस्कार करता हूं।

आप एक बहुत ही दिव्य पुरुष हैं आपके जैसे कोई ज्ञानी नहीं हैं। आपने तो अपने ज्ञान के माध्यम से
जगतगुरु श्रीला प्रभुपाद के सपनों को पूरा किए।

और श्री चैतन्य महाप्रभु के मिशन को लेकर अब तक प्रचार में लगे रहे हैं। इस उम्र में भी आप इतने
प्रचार करते हैं। ये कोई आम व्यक्ति नहीं कर सकता है ।

आप एक दिव्य पुरुष हैं आपके जय हो सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में है । हे गुरुदे व प्रणाम आपके
चरणों में ।

और आपने रूस में उतना कष्ट झेलते हुए धुआंधार प्रचार किए अगर आप न होते तो क्या होता। आपकी
जय हो।

हम तो इतना योग्य नहीं हैं की आपके बारे में कुछ उज्ज्वल शब्द बोले हम तो पतित हैं।

मैं अभय चरणारविंद ए सी भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद जी के दिव्य अनग्र


ु ह के प्रति निष्ठा पूर्वक
कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।

उनकी शिक्षाएं मेरे जीवन मार्ग के आधार है । मेरे आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी
महाराज जी ने ईमानदारी और अच्छे चरित्र के जीवन के लिए उदाहरण और प्रेरणा बनकर मुझे ये
शिक्षाएं दी हैं। मैं आपका आभारी हूं।

आपकी चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।

You might also like