You are on page 1of 8

Name-: Sneha Taank

Class-: 9th B
संदेश क्या होते हैं ?

सन्देश शब्द की उत्पत्ति संस्कृ त से मानी गई है। जिसका अर्थ है खबर या समाचार प्राप्त करना। जब कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी
दूसरे व्यक्ति से सीधे बात नहीं कर सकता है, तब वह कोई जानकारी या समाचार या खबर, संदेश के जरिये दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है।
संदेश किसी व्यक्ति विशेष या किसी समूह द्वारा किसी व्यक्ति विशेष या समूहों को दिए जा सकते हैं।
ये संदेश लिखित या मौखिक दोनों हो सकते हैं। संदेश सुखद और दुखद दोनों तरह के होते है। कोई भी संदेश व्यक्तिगत व सामूहिक हो
सकता है। संदेश भूतकाल, वर्तमान काल व भविष्य काल में लिखे जा सकते हैं।
जन्मदिवस की शुभकामनाएं
दिनांक 30 अक्टू बर 2020
प्रिय अनुज
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामना भेंट करता हूं। इस जन्म दिवस पर मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं, किं तु दूर रहते हुए भी हृदय से तुम मेरे
पास हो। भविष्य में पढ़-लिख कर एक सच्चा इंसान बनो, यह कामना करता हूं। भगवान तुम्हारी सभी मुरादों को पूर्ण करें तुम्हें जीवन में
सदैव सुख शांति और समृद्धि का फल मिले।
माता-पिता तथा समाज की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करो, यह आशीर्वाद देता हूं। जन्मदिवस की अनेकों-अनेक बधाइयां भेंट करता हूं
जिसे स्वीकार करते हुए मेरा आशीर्वाद समझना।
तुम्हारा बड़ा भाई,
सुरेश
शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक को भावपूर्ण संदेश
दिनांक- 13/08/2014
समय – 09:00 pm
सर, आज मैं आपके सहयोग, प्रोत्साहन और प्रेरणा की वजह से ही हिंदी विषय से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हूँ। आपके मार्गदर्शन
के बिना मेरे लिए यह संभव नहीं था। शिक्षक दिवस के इस पावन मौके पर मैं आपको दिल से हर उस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहती
हूं जो आपने मेरे लिए किया। आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,


काव्या
मित्र का एक्सीडेंट होने पर सांत्वना संदेश

दिनांक – 08/01/2021
समय – 03:30 a.m.
प्रिय मित्र,
मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हो रहा हैं कि तुम एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हो। लेकिन शहर में लॉकडाउन होने की
वजह से मैं तुमसे मिलने नहीं आ पा रहा हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि तुम बहुत धैर्यबान व हिम्मती हो और इस कठिन समय से भी
जल्दी ही बाहर निकल जाओगे। तुम्हारे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करूं गा।
तुम्हारा प्रिय मित्र,

अरुण
छोटी बहन के जन्मदिन पर एक बधाई संदेश।
दिनांक : 06/06/2022

समय : 12:04 pm

मेरी प्यारी बहन गुड़िया आपको इस जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई। आशा करता हूँ कि तुम सकु शल होगी। तुम हमेशा खुश रहो,
स्वस्थ्य रहो यही मै हमेशा दुआ करता हूँ। और मै भगवान से यह प्रार्थना करुँ गा कि इस साल आपके जीवन की सारी परेशानी दूर
हो जाए और आने वाली सभी परीक्षा मे आप खूब मेहनत करो और अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण हो जाओं।

तुम्हारा भाई,

राहुल
शोक संदेश
दिनांक – 12/02/2020

समय – 06:00 pm

प्रिय मित्र विवेक,

प्रिय मित्र विवेक आज मुझे पता चला कि तुम्हारे पिताजी की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हो गई है। यह एक बहुत दुखद समाचार है,
यह सुनकर मैं बहुत अत्यंत दुखी हुआ। यहां लॉकडाउन लगा हुआ है, जिस कारण मैं वहां पहुंच नहीं सकता पर मुझे उम्मीद है कि
तुम अपना इस कठिन समय में अपना धैर्य और विवेक बनाए रखोगे और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखोगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

अरुण
धन्यवाद!!!

You might also like