You are on page 1of 1

-

VS/SW/2023-24/Cir-087 Date: 12/9/2023

हिंदी दिवस
प्रिय अभिभावक
नमस्कार!!!

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल


बिन निज भाषा-ज्ञान के , मिटत न हिय को सूल।।

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष14 सितंबर 'हिंदी दिवस' के दिन हम एक नएअभ्यास की शुरुआत
करने जा रहे हैं जैसा कि आप जानते है भाषा भावों व विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है ।भाषा की समृद्धि ही
देश की समृद्धि व संपन्नता का सूचक होती है।

समस्त छात्रों व विवेकानंद परिवार के प्रत्येक सदस्यों को यह जानकर हर्ष होगा कि इस बार हम हिंदी दिवस बड़े उत्साह
व उमंग के साथ मनाने जा रहें हैं । आप सभी छात्रों व सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि 14 सितंबर के दिन संपूर्ण
विद्यालय में उपस्थित छात्र / छात्रा व सदस्य खादी निर्मित पोशाक धारण करेंगे। जिससे संबंधित निर्देश इस प्रकार हैं -

छात्र- कु र्ता पजामा ( खादी निर्मित)


छात्रा - सूट पजामी दुपट्टा सहित ( खादी निर्मित )
अध्यापक व अध्यापिका - कु र्ता पजामा/ साड़ी ( खादी निर्मित)

आइए सभी मिलकर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्वदेशी अपनाओ के विचार को सशक्त करते हैं व अपनी राज भाषा के
इस गौरव के पल के साक्षी बनते हैं । एक बार फिर हम इस दिन को मधुर स्मृतियों से भर दें व सभी के हृदय में अपनी
भाषा के गौरव का मिल- जुलकर अद्भुत संचार करते हैं।

धन्यवाद

प्रधानाचार्या (कार्यवाहक)

Deepening Roots Broadening Vision

You might also like