You are on page 1of 6

शि क्ष क स् टाफAnchor1

Flag hoisting

सुन्दर हैं जग में सबसे नाम भी न्यारा है ,


जहा जाति-भाषा से बढ़ कर दे श-प्रेम की धारा हैं,
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण औऱ विशाल हृदय वाला है ,
वो भारत दे श हमारा है , वो भारत दे श हमारा है …

सम्मानित मख्
ु य अतिथियों, सम्मानित प्रिंसिपल मिस मोंटे इरो, शिक्षक स्टाफ संकाय सदस्यों,
माता-पिता और मेरे प्यारे दोस्तों को सप्र
ु भात |

मैं अवधूत कुलकर्णी

और मैं शौर्य रायसोनी

हम 74 वें गणतंत्र दिवस पर आपका स्वागत करता है |

आज वह दिन है जब सभी को पूरी दनि


ु या को यह दिखाने के लिए एक साथ आना चाहिए
कि हम एक विविध राष्ट्र होने के नाते अभी भी गर्व से और एकजुट खड़े हैं।

हर भारतीय के लिए 26 जनवरी गर्व का दिन है । इस दिन 2 वर्ष 11 महीने की समयावधि


में जबरदस्त प्रयासों से बना भारत का संविधान कार्य में आया था।

आज के लिए हमारे मख्


ु य अतिथि है _____

Details of the chief guest

मैं मख्
ु य अतिथि से ध्वज फहराने का अनरु ोध करूंगा, जो भारत के गौरव का प्रतीक है |

दे सलामी इस तिरं गे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना


इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
हमारे दे श के ध्वज का बहुत महत्व है इसमें तीन समान लेगन्थ कपड़े होते हैं पहला भगवा
रं ग है जो दे श की दृढ़ता और साहस को दर्शाता है , मध्य रं ग सफेद कपड़ा है जो शांति और
सच्चाई के साथ रे लिगन व्हील दिखाता है । अंतिम एक गहरे हरे रं ग का कपड़ा है जो विकास
और शुभ को बढ़ावा दे ता है उर्वरता, वद्धि
ृ और भूमि की पवित्रता को दर्शाती है ।

March past

दे श की शान बढ|ने वाले हमारे वीर जवान आज के दिन परे ड में शामिल होते हैं आज हम
उस दर्शन कोउसी जोश के साथ हमारे छायांत्रो द्वार| दे खेंगे।

ये मार्च पास्ट दे ख कर हमें ऐसा लगता है कि हम सच में दिल्ली आ गए है इनहे दे ख कर


सुभाषजी के नारे जैसे "तम
ु मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दं ग
ू ा" "दिल्ली चलो" आदि याद
आते हैं|

Group song

This is an example

संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी

जो शहीद हुये हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी।


जी हाँ साथियों, यह वो अमर गीत है जिसे सुनकर हमारे दिल में इस दे श पर कुर्बान हो

जाने का ज़ज़्बा आ जाता है । {depends upon the song] तो अब हमारे स्कूल के छात्र

एक समूह गीत प्रस्तत


ु करने जा रहे हैं|

जहाँ शब्द असफ़ल हो जाते हैं, वहाँ संगीत बोलता है

सच में

यह बहुत ही यादगार प्रदर्शन था

Hindi speech
संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, उसका बुरा होना निश्चित है क्योंकि
जिन लोगों को उस पर काम करने के लिए बल
ु ाया जाता है , वे बहुत बरु े होते
हैं। संविधान कितना भी बरु ा क्यों न हो, वह अच्छा साबित हो सकता है यदि
जिन लोगों को उस पर काम करने के लिए बुलाया जाता है , वे बहुत अच्छे होते
हैं।

हिंदी हमारे दे श की राष्ट्रीय भाषा है , हमे हिंदी बोलने और सुनने में बहुत गर्व
होना चाहिये

हम _________ को उनके हिंदी भाषण को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करते हैं

हिंदी हमारे दे श की राष्ट्रीय भाषा है , हमे हिंदी बोलने और सुनने में बहुत गर्व होना चाहिए

तो

धन्यवाद _____ सच में आपके भाषण ने हम्मे प्रेरित कर दिया|

Marathi song

ईस संगीन प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए अब ____ हमारे सामने एक मराठी गाने

प्रस्तुत करने जा रहे हैं|

Group dance
संस्कृति राष्ट्र की आत्मा होती है । संस्कृति लोगों को उनके दे श के गौरवशाली अतीत से

जोड़ती है इसलिए हमारे स्कूल के छात्र अब हमारे दे श की संस्कृति और गौरव का जश्न

मनाने के लिए एक समूह नत्ृ य प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

“सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ,


दे खना है जोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है ,
वक्त आने दे बता दें गे तुझे ऐ आसमां!
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ..”

- Bismil Azimabadi

अब हम प्रदर्शन के दौर के अंत में आते हैं|

मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया राष्ट्रगीत के लिए कृपया खड़े हो जाएं।

Speech by chief guest

अब मैं आज के मुख्य अतिथि से हमारा मार्गदर्शन करने का आह्वान करता हूं|

सर सच ् में हम सभी आपके भाषण से द्रवित और प्रेरित रह गए है |

“संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं है , यह जीवन और इसके जीवन का एक वाहन

है ।“

You might also like