You are on page 1of 3

दिनांक- 10 - 08 - 2022

दिन- बध
ु वार

संस्कृत दिवस समारोह

भाषासु मख्
ु या मधरु ा दिव्या गीर्वाणभारती।

तत्रापि काव्यं मधरु ं तस्मादपि सभ


ु ाषितम ्॥

संस्कृत दिवस की परम्परा का निर्वहन करते हुए आज हमारे विद्यालय सेठ आनन्दराम जैपरि
ु या लखनऊ ने संस्कृत
दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शभ
ु ारम्भ उद्घोषिका निर्वी खन्ना तथा आराध्या द्विवेदी के
उद्घोषण से हुआ। छात्राओं के संस्कृत भाषा में की गई उद्घोषणा को हे ड मास्टर श्री पंकज राठौर महोदय के द्वारा
सराहना की गई ।

इस कार्यक्रम को कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर सद


ंु र प्रस्तति
ु दे कर सफ़ल बनाया।
जिसमें सर्वप्रथम दे व भाषा संस्कृत के महत्व को बताता एक चलचित्र दिखाया गया उसके बाद स्तति
ु (ब्रह्मा विष्णु
महे श ), श्लोक वाचन, संस्कृत नाटिका संस्कृत गीत, नत्ृ य की भव्य प्रस्तति
ु दे कर सबका मन मोह लिया तथा
सभागार में उपस्थित सभी को संस्कृत भाषा को जीवंत बनाने के लिए उत्साहवर्धन के साथ प्रेरित किया। जिसमें
विद्यालय के हे डमास्टर श्रीमान पंकज सर एवं हे डमिस्ट्रे स श्रीमती मोनिका तनेजा हिन्दी विभागाध्यक्षा अमिता
शक्
ु ला एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

प्राथमिक कक्षाओं के इन नन्हें - मन्


ु हों ने नीतिशतकम ् के श्लोक वाचन कर सबको मंत्र मग्ु ध कर दिया और कक्षा
छः, सात और आठ के छात्र- छात्राओं ने संस्कृत नाटिका (जयतु संस्कृतम ् जयतु भारतम ्) के माध्यम से हमारी
विरासत प्राचीनतम भाषा संस्कृत को जीवंत रखने का संदेश दिया।
सम्पर्ण
ू कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीया श्रीमती पन
ू म कोचिटी के निर्देशन में संस्कृत
विभाग द्वारा संपन्न कराया गया।

You might also like