You are on page 1of 11

सभागार में हमारे माननीय सीएमडी साहब एवं अतिथि गन का आगमन हो गया है॥ हम सब ज़ोरदार तालियों के साथ स्वागत

करेंगे
अपने माननीय का .

Anchoring on International Women’s Day


मानननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय

माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती अल्का तिवारी जी , IAS सचिव राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग . National
Commission for Schedule Tribes
माननीय निदेशक गण , सीवीओ साहब , WIPS NHPC की अध्यक्षा Dr Kamla Fartyal GGM
Medical Services

आज आज़ादी का अमृतमहोत्सव मनाते हुए हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कर रहे हैं जिस पर मैं आप सब का हार्दिक
स्वागत व अभिनन्दन करती हूँ।

मैं सभागार में उपस्थित एवं वेबलिंक के माध्यम से जुड़े NHPC परिवार के सभी सदस्यों एवं सम्मानित महिलाओं का भी
स्वागत व अभिनन्दन करती हूँ।

हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है की इस अवसर पर आज हमारे बीच में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सचिव NCST
श्रीमती अल्का तिवारी जी , IAS मौजूद हैं

आपका एनएचपीसी में बहुत बहुत स्वागत मैडम।

Welcome of Chief Guest by CMD Sir


मैं अनुरोध करूँ गी हमारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय से की वह कृ पया शाल और पौधा भेट कर हमारी मुख्य अतिथि
महोदया का निगम की ओर से स्वागत व अभिनन्दन करें।

धन्यवाद सर

Welcome of CMD and Directors by Dr. Kamla Fartyal


अब मैं WIPS एनएचपीसी की आध्यक्षा Dr Kamla Fartyal GGM Medical Services से अनुरोध
करूँ गी की वह हमारे माननीय सीएमडी साहब का अभिनन्दन पौधा भेंट कर करें।

मैं पुनः Dr Kamla Fartyal मैडम से अनुरोध करूँ गी की वह मंचासीन हमारे माननीय निदेशक गण एवं सीवीओ साहब का
का स्वागत पौधा भेंट कर करें।

निदेशक तकनीकी-श्री वाई के चोबे जी


निदेशक वित्त- श्री आर पी गोयल जी

निदेशक परियोजनाएं- श्री बिस्वाजीत बसु जी

मुख्य सतर्क ता अधिकारी श्री ए। के । श्रीवासतवा जी

धन्यवाद मैडम

Lamp Lightening
भारतीय परंपरा के अनुसार हर मांगलिक कार्य का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाता है ।

मैं आदरणीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय से विनम्र अनुरोध करूँ गी की भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करने की कृ पा करें।

मैं साथ में मंचासीन समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को भी निवेदन करती हूँ की वह भी दीप प्रज्ज्वलन के लिए आएँ।

शुभम करोति कल्याणम, आरोग्यम धन सम्पदा

शत्रु बुद्धि विनाशाय दीपकाय नामोस्तुते।

सभी को धन्यवाद आभार

NHPC GAAN
एनएचपीसी का अपना गान है उसकी पहचान है।

आइये हम सब मिलकर उसके स्वर में स्वर मिलाएँ।

मैं अनुरोध करूँ गी सभी से की NHPC गान के सम्मान में अपने स्थान पर खड़े हो जाएँ

Welcome Address by Dr. Kamla Fartyal


कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अब में अध्यक्षा WIPS Dr कमला फरत्याल मैडम से अनुरोध करूँ गी की वह अपना
स्वागत भाषण प्रस्तुत करें।

धन्यवाद मैडम

Address by CMD, NHPC


अब मैं हमारे परम आदरणीय, हम सबके प्रेरणास्रोत सीएमडी साहब से पूरे आदर व सम्मान के साथ निवेदन करती हूँ कि
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आशीर्वचन से हमें कृ तार्थ करें।

**************************************************
सर आपके इस प्रेरणादायक उद्बोधन के लिए बहुत बहुत आभार।

Address By Chief Guest

आज इस कार्यक्रम की शोभा हमारी मुख्य अतिथि महोदया से है।मैडम आपके प्रखर व्यक्तित्व का संक्षेप परिचय देना चाहूंगी

आप 1988 बैच की झारखंड कै डर से आईएएस अधिकारी हैं । आपने साइकोलॉजी में graduation के साथ साथ छोटा नागपुर लॉ
यूनिवर्सिटी, रांची से कानून की पढ़ाई की है तथा मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, UK से Project management में MSC भी की हुई
है।

आपने इससे पूर्व तत्कालिक बिहार राज्य और नवनिर्मित झारखंड में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। आप राजस्व प्रशासन, विकास
परियोजनाओं, कानून एवं व्यवस्था आदि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं । आपको नीति स्तर पर वित्त, कराधान, वन एवं
पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों में काम करने का अच्छा ख़ासा अनुभव प्राप्त है।
आप 2015 में कें द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आई थीं।  आपने नीति आयोग तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव व  अतिरिक्त
सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। वर्तमान में आप अनुसूचित जनजातियों के हितों की रक्षा के लिए स्थापित एक संवैधानिक
निकाय “राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग” के सचिव पद को सुशोभित कर रही  हैं। इस पद पर रहते हुए आप अनुसूचित जनजातियों से
संबंधित नीतिगत मुद्दों पर शासन को अपनी सलाह देने का कार्य भी कर रही हैं।

मैं मुख्य अतिथि महोदया जोकि हम सब महिलाओं के लिए एक मिसाल है, से अनुरोध करती हूँ की मैडम कृ पया अपने वक्तव्य
(Women in Leadership) से सभागार को कृ तार्थ करें।

*******************************************************************
*****
मैडम आप के इस ओज से भरपूर वक्तव्य से सभागार में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ है।

धन्यवाद मैडम

Felicitation
हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसके अंतर्गत आज हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले आयोजन में अपने निगम की
उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे जिन्होने COVID के दौरान निगम को अपनी अति विशिष्ट सेवाएं प्रदान की है। इसके अतिरित हम
उन महिला कार्मिकों को भी सम्मानित करेंगे जिन्होने खेल के क्षेत्र में अपने पहचान बनाई है और समय समय पर आयोजित Inter
PSU, राष्ट्रीय, एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतिस्प्रधाओं मे उत्कृ ष्ट प्रदर्शन कर स्वयं एवं निगम को गौरवान्वित किया है

मैं माननीय सीएमडी साहब एवं हमारी मुख्य अतिथि महोदया से अनुरोध करूँ गी की वह हमारी कर्मठ महिलाओं को उनके अति सराहनीय
कार्यों के लिए सम्मानित करें।

1. इस श्रंखला में सबसे पहले आमंत्रित करूँ गी डॉ कमला फरत्याल मैडम को जिन्होने COVID के दौरान अपनी
अतिसराहनीय सेवाएं निगम को दी हैं। जिसके लिए आपको सम्मानित किया जाता है। COVID के दौरान जिस प्रकार आपने
मेडिकल टीम का नेतृत्व किया वह आपने एक कु शल नेतृत्व का परिचायक है।

आप हम सब महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं मैडम।

2. डॉ सुषमा त्रिवेदी, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपका COVID काल में निगम की सेवाओं में दिया गया योगदान
सराहनीय है। She is an executive member and Panellist of Paliitive Care, Central
IAP, representing North Zone,
Active member of Indian Academic of Paediatrics & Neonatal Forum of
India .
Active member of Central Indian Academy of Paediatrics Women Wing,
representing North Zone-Haryana.
Active member of Anti Corona Task Force
Active member of I can Care-Drug Addiction in Adolscent.
She has publishes many articles in national & International journals.

3। सुश्री ए. नलिनी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) जिन्होने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं जैसे world Dwarf
Games 2013,2017 , राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 में भाग लिया और स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं।
आपको राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। आज भी वुमेन ऑफ वंडर संस्था द्वारा
आपको WOW Inspirational Women Award दिया जा राहा है। आप अनेकों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं मैडम।
हमें गर्व है की आप एनएचपीसी परिवार की सदस्य हैं।

NHPC आपको सम्मानित करता है।

4। अब मैं बुलाना चाहूंगी श्रीमती

इन सबके अलावा हमारी 3 महिला साथी और हैं जो की अन्य परियोजनाओं में कार्यरत हैं जिनको आज उनके परियोजना /पावर स्टेशन
प्रमुखों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उनके नाम हैं।

1। श्रीमती मोनिका सिंह- उप प्रबंधक(विद्युत)-पारबती-II

2। श्रीमती सलोनी यादव, उप प्रबंधक(विद्युत)-आरओ चंडीगढ़

3। श्रीमती निधि कालोनी- उप प्रबंधक(विद्युत)- उरी-II पावर स्टेशन

आप सबको Inter CPSU Badminton Tournament 2021 में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए है॥

आप सभी सम्मानित महिलाओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ। हमें गर्व है आप सब पर ।

Memento to Chief Guest

अब मैं सीएमडी sir से आग्रह करूँ गी की वह कृ पया आदरणीय मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती अल्का तिवारी मैडम IAS
Secretary NCST को स्मृति चिन्ह प्रदान करें जिससे एनएचपीसी में मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय महोला दिवस की स्मृतियाँ हमारी मुख्य
अतिथि महोदया के पास सदैव बनी रहें।
धन्यवाद sir धन्यवाद Madam

Vote of Thanks by ED (T&HRD)

मैं अनुरोध करूँ गी कार्यपालक निदेशक (टी&एचआरडी) श्री अशोक कु मार जी से की वह मंच पर आएँ एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतुत करें।

सभी महिला प्रतिभागियों के लिए Dining Hall, Neer Shakti Sadan में जल पान का आयोजन किया गया है आपसे
अनुरोध है की जल पान ग्रहण करें।

हम लोग फिर से वापस मिलेंगे अगले सत्र के लिए जो की Financial Planning of Women है जोकि Financial
Consultant श्री Krishnani Pankaj जी द्वारा लिया जाएगा।

Day 2
सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मेरा सादर नमस्कार

बहुत शीघ्र हमारे माननीय सीएमडी साहब, माननीय मुख्य अतिथि महोदया, माननीय विशिष्ट अतीति महोदय एवं हमारे माननीय निदेशक
गन का सभागार में आगमन होने वाला है।

सभागार में हमारी मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती वर्तिका शुक्ला मैडम, CMD Engineers India Limited ,
हमारे माननीय सीएमडी साहब एवं हमारे विशिष्ट अतिथि श्री महिंदर रंगा साहब ,IRS, Principal Additional
Director General, Department of Legal affairs का सभागार में आगमन हो गया है।
हमारे माननीय निदेशक गन एवं हमारे सीवीओ साहब भी पधार चुके हैं।

हम सब ज़ोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे अपने माननीय का .

आपका स्वागत है आपका हार्दिक अभिनन्दन .

Anchoring on International Women’s Day


आदरणीय मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती वर्तिका शुक्ला मैडम ,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक Engineers India
Limited,
माननीय श्री A K Singh साहब, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक NHPC

आदरणीय विशिष्ट अतिथि श्री महिंदर रंगा साहब ,IRS, Principal Additional Director General,
Department of Legal affairs

माननीय निदेशक गण , सीवीओ साहब , WIPS NHPC की अध्यक्षा Dr Kamla Fartyal मैडम।

मंचासीन हमारे WIPS की सभी महिला सदस्याएँ

हम आज़ादी का अमृतमहोत्सव माना रहे हैं जिसके अंतर्गत हमने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का
आयोजन किया है। जिसके आज के समापन कार्यक्रम में मैं आप सब का हृदय से स्वागत व अभिनन्दन करती हूँ।

मैं सभागार में उपस्थित एवं वेबलिंक के माध्यम से जुड़े NHPC परिवार के सभी सदस्यों एवं सम्मानित महिलाओं का भी
स्वागत व अभिनन्दन करती हूँ।

हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है की हमारे मध्य मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ,
Engineers India Limited श्रीमती वर्तिका शुक्ला मैडम उपस्थित हैं। मैडम आपकी गरिमामयी उपस्थिति हम सब
महिलाओं के लिए प्रेरणादेयी है।

आपका समस्त एनएचपीसी परिवार की ओर से सादर अभिनन्दन करती हूँ। आपका स्वागत करती हूँ।
मैं स्वागत करती हूँ हमारे विशिष्ट अतिथि महोदय श्री महिंदर रंगा साहब IRS, Principal Additional
Director General, Department of Legal affairs का जो आज हमारे बीच पधारे हैं

हार्दिक अभिनन्दन।

Welcome of Chief Guest /Special Guest by डॉ. Kamla Fartyal

मैं अनुरोध करूँ गी हमारी आदरणीय अध्यक्षा WIPS Dr Kamla Fartyal Madam को की वह कृ पया शाल और
पौधा भेट कर हमारी मुख्य अतिथि महोदया का निगम की ओर से स्वागत व अभिनन्दन करें।

मैं पुनः अनुरोध करूँ गी हमारी आदरणीय अध्यक्षा WIPS Dr Kamla Fartyal Madam को की वह कृ पया शाल
और पौधा भेट कर हमारे विशिष्ट अतिथि महोदय श्री महिंदर रंगा साहब का निगम की ओर से स्वागत व अभिनन्दन करें।

धन्यवाद मैडम धन्यवाद sir

Welcome Address by Dr. Kamla Fartyal


कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अब में अध्यक्षा WIPS Dr कमला फरत्याल मैडम से अनुरोध करूँ गी की वह अपना
स्वागत भाषण प्रस्तुत करें।

धन्यवाद मैडम

मैं अब मंचासीन WIPS की सदस्याओं से अनुरोध करूँ गी की आप आएँ और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार प्रकट
करें।

मैं सबसे पहले आमंत्रित करती हूँ- Smt Reshmaa hemrajani, GM(Finance)

Manisha srivastava , General Manager (E) design E&M

Manjusha Mishra, GM(C ), Design & engineering

Mala Anand, GM(E) Design E&M

Address by Chief Guest


आज इस कार्यक्रम की शोभा हमारी मुख्य अतिथि महोदया से है।मैडम आपके प्रखर व्यक्तित्व का संक्षेप परिचय देना चाहूंगी

आपको Engineer India Limited की प्रथम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

आपने 1988 (उन्नीस सौ अट्ठासी ) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT , कानपुर से Chemical Engineering
में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और IIM Lucknow से कार्यकारी सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम के साथ प्रमाणित हैं।

आपने 1988 में ईआईएल के प्रोसेस डिवीजन में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया।

आपके पास रिफाइनिंग, गैस प्रसंस्करण, पेट्रोके मिकल्स, उर्वरक आदि में परिसरों के डिजाइन, इंजीनियरिंग और कार्यान्वयन
सहित व्यापक परामर्श अनुभव का 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

आपने तेल और गैस और पेट्रोके मिकल उद्योग दोनों में भारत और विदेशी ग्राहकों के लिए कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं को
सफलतापूर्वक पूरा किया है।

आपने प्रोसेस डिज़ाइन, आरएंडडी और इंजीनियरिंग के सभी कार्यों यानी पाइपिंग, उपकरण, इंस्ट्रुमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल,
स्ट्रक्चरल आदि का सफल संचालन किया है।

आप ईआईएल के जैव ईंधन, Digitalisation , ऊर्जा दक्षता, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप पहल के क्षेत्रों में कई नई
पहल कर रही हैं।

आपको ईआईएल के प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए कई सहयोगात्मक भागीदारी बनाने का श्रेय दिया जाता है।

तेल और गैस क्षेत्र में आपके उत्कृ ष्ट योगदान के सम्मान में, आपको कई प्रतिष्ठित सम्मानों जैसे पहला पेट्रोफे ड महिला कार्यकारी
पुरस्कार, स्कोप उत्कृ ष्टता पुरस्कार और MoP&NG इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

अब मैं मुख्य अतिथि महोदया जोकि हम सब महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, से अनुरोध करती हूँ की मैडम कृ पया अपने वक्तव्य से
सभागार को कृ तार्थ करें।

*******************************************************************
*****
मैडम आप के इस ओज से भरपूर वक्तव्य से सभागार में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ है।

धन्यवाद मैडम
Felicitation of A Nalini
कल हमने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को उनकी अतिसराहनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया था
जिस के दौरान हमारे आदरणीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री A K Singh साहब ने सुश्री A Nalini, वरिष्ठ
प्रबंधक(वित्त) को उनकी उपलब्धियों के लिए nigam की तरफ से 50,000/- रुपए के पुरस्कार की घोषणा की थी।

मैं माननीय मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती वर्तिका शुक्ला मैडम से अनुरोध करूँ गी की वह हमारी महिला कार्मिक सुश्री ए। नलिनी
को 50,000/- रुपए का चेक भेट कर पुरस्कृ त करें।

सुश्री ए. नलिनी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) जिन्होने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं जैसे world Dwarf
Games 2013,2017 , राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 में भाग लिया और स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं।

आपने Badminton singles doubles एवं mixed doubles में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 20 मेडल
अर्जित किए हैं।

आपने ऍथलेटिक्स में भी करीब 15 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय championship मेडल्स प्राप्त किए हैं।

आपको राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

आपको दो बार पद्मा पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

आपको स्कोप द्वारा 2013 में Best Women Employee Award से भी सम्मानित किया गया है।

कल भी आपको वुमेन ऑफ वंडर संस्था द्वारा आपको WOW Inspirational Women Award दिया गया है।

आप अनेकों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं मैडम। हमें गर्व है की आप एनएचपीसी परिवार की सदस्य हैं।

NHPC आपको सम्मानित करता है।

धन्यवाद Madam

Vote of Thanks by Niti Singh

मैं अनुरोध करूँ गी WIPS NHPC की सचिव श्रीमती नीति सिंह जी से की वह मंच पर आएँ एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतुत करें।
National Anthem
मैं आप सब से विनम्र अनुरोध करूँ गी की आप सब राष्ट्र गान के सम्मान में अपने स्थान पर खड़े हो जाएँ।

सभी को आभार ... धन्यवाद।

You might also like